आमिर खान ने सेलिब्रेट किया 59वां जन्मदिन:
आमिर खान आज यानी 14 मार्च को अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं। इसी बीच आमिर खान एक्स वाइफ किरण राव और लापता लेडीज की टीम के साथ केक कटिंग करते नजर आए। इस दौरान आमिर मीडिया से भी मुखातिब हुए। बता दें, आमिर लंबे समय के बाद मीडिया के बीच आए हैं। इस मौके पर लापता लेडीज स्टार स्पर्श श्रीवास्तव, नितांशी गोयल और प्रतिभा रत्ना भी मौजूद थे। आमिर ने केक कटिंग करने के बाद सबसे पहले एक्स वाइफ किरण राव को केक खिलाया।
आमिर ने लोगों से ‘लापता लेडीज’ देखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा- अगर आप लोग फिल्म की एक टिकट खरीदकर फिल्म देखेंगे तो वो मेरे लिए बर्थडे का तोहफा होगा। बता दें, आमिर ने अपना बर्थडे अपने ऑफिस में ही सेलिब्रेट किया है। वहां मौजूद लोगों से आमिर ने कहा कि ‘लापता लेडीज’ आमिर खान प्रोडक्शन की अब-तक की सबसे बेस्ट फिल्म है।
आमिर ने 30 सालों के एक्टिंग करियर में 48 फिल्में की हैं
आमिर ने 30 सालों के एक्टिंग करियर में 48 फिल्में की हैं, जिनमें से ज्यादातर सुपरहिट रही हैं। साल 2016 में रिलीज हुई आमिर की फिल्म दंगल आज भी भारत और हिंदी भाषा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। वहीं भारत की टॉप 10 फिल्मों में आमिर की 3 फिल्में शामिल हैं।
कई सुपरहिट फिल्में दे चुके आमिर
इसके बाद आमिर ने दिल, जो जीता वही सिकंदर, हम हैं राही प्यार के, रंगीला, राजा हिंदुस्तानी, इश्क, सरफरोश जैसी कई सुपरहिट फिल्में दीं. आमिर एक्टर होने के साथ-साथ बेहतरीन प्रोडयूसर भी हैं. उनकी फिल्में जब रिलीज होती हैं तो दुनियाभर में रिकॉर्ड बनते हैं. रोमांटिक हीरो के तौर पर चमके आमिर ने अपने करियर में काफी चैलेंजिंग किरदार निभाए. पीके के लिए उन्हें लोगों की गालियां भी सुननी पड़ीं, इतना ही नहीं साल 2015 में आमिर खान ने अपने एक इंटरव्यू में विवादित बयान दिया था कि, ‘हमारा देश बहुत सहिष्णु है, लेकिन ऐसे लोग हैं जो दुर्भावना फैलाते हैं
इस बयान की वजह से आज भी आमिर को ट्रोल किया जाता है. बादवूज इसके आमिर को चार बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है. आमिर को 2003 में देश के चौथे सबसे बड़े सम्मान पद्मश्री और 2010 में तीसरे सबसे बड़े सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था.
आमिर खान का जन्म कब हुआ था?
उनका जन्म 14 मार्च 1965 को मुंबई में हुआ (Date of Birth) था. आमिर के पिता ताहिर हुसैन एक फिल्म प्रोड्युसर थे, उनकी मां का नाम जीनत हुसैन है. आमिर की स्कूली शिक्षा मुंबई से ही हुई है (Parents). आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता थीं जिनके साथ उनकी शादी 15 वर्षों तक चली (Aamir first wife).
आमिर खान का असली नाम क्या था?
आमिर ख़ान (नस्तालीक़: عامر خان) (जन्म आमिर हुसैन ख़ान ; मार्च 14, 1965) एक भारतीय फ़िल्म अभिनेता, निर्माता, निर्देशक, पटकथा लिखनेवाले, कभी कभी गायक और आमिर ख़ान प्रोडक्सनस के संस्थापक-मालिक है।
तारक मेहता की 36 साल की बबीता जी ने 27 साल के टप्पू से सगाई?
आमिर खान का धर्म क्या है?
आमिर खान (जन्म 14 मार्च 1965, मुंबई) एक बॉलीवुड अभिनेता हैं। खान पहली बार बाल कलाकार के रूप में यादों की बारात (1973) में दिखाई दिए। उनकी पहली बड़ी अभिनीत भूमिका कयामत से कयामत तक (1988) में थी। खान का जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ था।
आमिर खान के पास कुल कितनी संपत्ति है?
वहीं आमिर के नेटवर्थ की बात करें तो आज की तारीख में वह करोड़ी रुपये के मालिक हैं. TOI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर खान की कुल संपत्ती 1862 करोड़ रुपये हैं. वहीं आमिर खान अपनी एक फिल्म के लिए 85 से 100 करोड़ रुपये वसूलते हैं. इतना ही नहीं इसके साथ वह फिल्म के प्रॉफिट में से कुछ हिस्सा लेते हैं.
टेनिस प्लेयर बनना चाहते थे आमिर
आमिर बचपन में टेनिस प्लेयर बनना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने ट्रेनिंग भी ली. आमिर स्टेट लेवल पर कई चैम्पियनशिप खेली. लेकिन धीरे-धीरे उनका रुझान फिल्मों की तरफ हो गया. कम उम्र में ही आमिर फिल्मों में काम करने लगे. हालांकि आमिर अपनी पढ़ाई पर भी पूरा ध्यान देते थे. बड़े-बड़े स्टार्स के बीच अपनी जगह बनाने के लिए आमिर ने काफी स्ट्रगल किया. एक वक्त था जब वो खुद ही अपनी ही फिल्म के प्रमोशन के लिए ऑटो और सड़कों पर पोस्टर चिपकाते थे. सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लग सकता है लेकिन ये बात सच है.
दो बार शादी दो बार तलाक
आमिर खान ने साल 1986 में रीना दत्ता से शादी की थी. आमिर ने शादी के 16 साल बाद रीना को तलाक दे दिया. इसके बाद उन्होंने किरण राव से साल 2005 में शादी की. 2021 में दोनों ने तलाक ले लिया. आमिर फिलहाल सिंगल हैं लेकिन अपनी दोनों एक्स वाइफ के साथ उनकी बॉन्डिंग आज भी बरकरार है.