Ae Watan Mere Watan Movie Review:ऐ वतन मेरे वतन फिल्म

Ae Watan Mere Watan:ऐ वतन मेरे वतन फिल्म

Ae Watan Mere Watan

स्वतंत्रता सेनानियों पर अभी तक हम कई कहानियां देख और पढ़ चुके हैं। ऐसी ही एक क्रांतिकारी महिला उषा मेहता के जीवन पर आधारित फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। उषा मेहता को गांधीवादी और कांग्रेस रेडियो की फाउंडर के रूप में भी पहचाना जाता है, जिनका किरदार फिल्म में सारा अली खान ने निभाया है। सारा के अलावा इस फिल्म में सचिन खेडेकर, अभय वर्मा, स्पर्श श्रीवास्तव और इमरान हाशमी अहम भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि कनन अय्यर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सारा की एक्टिंग में कितना दम है?

‘ऐ वतन मेरे वतन’ मूवी रिव्‍यू

अमूमन रोमांटिक फिल्में बनाने के लिए मशहूर करण जौहर इस बार आजादी की जंग से जुड़ी कहानी को पर्दे पर लाने का दम दिखाया है। उन्होंने इस फिल्म का पहला लुक बीते साल इंडिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल गोवा में जारी किया था। फिल्म के डायरेक्टर कन्नन अय्यर ने एक ऐसी कहानी पर फिल्म बनाई है, जिसकी जानकारी बहुत कम लोगों को है। हालांकि वह स्क्रिप्ट की कमजोरी व दमदार कलाकारों की कमी के चलते इस दिलचस्प कहानी को उतने खूबसूरत अंदाज में पर्दे पर नहीं उतार पाए।

कहानी:

उषा मेहता जब नौ साल की थीं, तभी उनके मन में आजाद भारत को लेकर एक सपना पलने लगता है। जब वो बड़ी होती हैं तो उनका यही सपना जुनून और जज्बे में बदल जाता है। उषा के मन में आजादी की क्रांति की लौ ऐसी उठती है कि वो अपने घर और परिवार तक की परवाह नहीं करती। अपने कर्तव्य पथ पर अडिग उषा जब महात्मा गांधी से मिलती हैं, तो वह अपने जिंदगी के सारे मोह छोड़ ब्रह्माचार्य अपना लेती हैं। हालांकि उनकी हिम्मत तब जवाब दे जाती है, जब कांग्रेस के नेता अरेस्ट हो जाते हैं। अपनी सूझबूझ से वह अंडरकवर रेडियो की शुरुआत करती हैं और क्रांतिकारियों के दिल में आजादी के लिए जुनून फिर जगाती हैं। क्या अंग्रेजों को इस रेडियो स्टेशन की भनक लग पाएगी? और क्या उषा अपने सपने को पूरा कर पाएगी? यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

एक्टिंग:

Ae Watan Mere Watan

इस फिल्म में सारा अली खान लीड रोल में है, तो पूरा फोकस उन्ही पर रहता है। हालांकि वह अपने आप को साबित करने के एक अच्छे मौके से चूक गईं। ‘ऐ वतन मेरे वतन’ में जितनी बेहतरीन एक्टिंग की उनसे उम्मीद की जा रही थी, वो इनपर खरी नहीं उतरतीं। यह आप उनकी डायलॉग डिलीवरी से जान जाएंगे। हालांकि उनकी मासूमियत आपका मन मोह लेगी। वहीं किरण राव की ‘लापता लेडीज’ से सुर्खियों में आए स्पर्श श्रीवास्तव ने फिल्म में बढ़िया काम किया है। राम मनोहर लोहिया के रूप में इमरान हाशमी का काम काफी सामान्य लगता है।

डायरेक्शन:

Ae Watan Mere Watan

‘ऐ वतन मेरे वतन’ का निर्देशन कनन अय्यर ने किया है और लिखने में उनका साथ दरब फारुकी ने दिया है। फिल्म के गीत आपको अच्छे लगेंगे। इसके अलावा एडिटिंग और बैकग्राउंड म्यूजिक भी अच्छा है। इस फिल्म को करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा के प्रोडक्शन तले बनाया गया है। अगर आप सारा अली खान के फैन है, तो यह फिल्म जरूर देख सकते हैं।

म्यूजिक:

‘ऐ वतन मेरे वतन’ के म्यूजिक ने सबी का ध्यान खींचा है। कोई भी फिल्म जो देशभक्ति पर आधारित होती है, उसमें भावनात्मक गीतों और रोंगटे खड़े कर देने वाले गानें हमेशा उसकी खासियत होते हैं। वहीं इस फिल्म के म्यूजिक भी दर्शकों का दिल नहीं जीत पाए। संगीतकार उत्कर्ष और उमेश धोटेकर इस अवसर का लाभ उठाने में असफल रहे। ‘ऐ वतन मेरे वतन’ का कोई भी गाना या बैकग्राउंड स्कोर लोगों को प्रभावित नहीं कर पाया है।

कैसी है फिल्म?

इस फिल्म की कहानी ऐसी है जो लोगों तक पहुंचनी चाहिए! फिल्म शुरूआत में स्लो है! मुद्दे पर आने में वक्त लेती है और ये हिस्सा आपको झेल लगता है! फिल्म में दिलचस्पी तब आती है जब रेडियो शुरू होता है! वहां से आप इस कहानी को जानना चाहते हैं! कहानी को तो जानने में मजा आता है लेकिन फिल्म से आप उस तरह से कनेक्ट नहीं करते जैसे करना चाहिए ! फिल्म के किरदार आपके दिल को उस तरह से नहीं छू पाते जिस तरह की ये कहानी है ! कुल मिलाकर इस फिल्म को उषा मेहता की कहानी जानने के लिए ही देखा जा सकता है!

इस पोस्ट को भी पढ़े ➤➤Ritik Roshan fighter movie free download 2024 फाइटर मूवी मुफ्त डाउनलोड करे

Siddharth Malhotra’s Yodha movie free download online 2024

दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरुर बताये और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

Leave a Comment

oneplus ace 3 pro launch date in india Radha krishna Ai photo 2024 Ai photos 2024 KKR Vs SRH, IPL 2024 Final: Kolkata Knight Riders Vs Sunrisers Hyderabad Match hardik pandya and natasa news 2024 Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्टफोन के फीचर्स देखे Infinix GT 20 Pro 5G samrthpone के फीचर्स देखे World Earth Day 2024 पृथ्वी को कैसे बचाएं Ms dhoni के बारें में कुछ अनसुनी बाते जानीये Toyota Corolla Cross Facelift Launch Date In India 2024