अनंत अंबानी, राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग का आनंद लेंगे बॉलीवुड अनंत सितारे:
फिलहाल जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी के लिए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का जमावड़ा लगा हुआ है। आज इस जश्न का तीसरा दिन है. फिलहाल इस इवेंट में सेलिब्रिटीज जमकर मस्ती कर रहे हैं
तीनों खान ने एक साथ किया डांसतीनों खान ने एक साथ किया डांस:
वहीं दूसरे दिन संगीत सेरेमनी में शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान ने एक साथ डांस करते हुए दिखाई दिए. वो फिल्म आरआरआर के ऑस्कर विनिंग सॉन्ग नाटू-नाटू पर डांस करते दिखें. सालों बाद इन तीनों खान को साथ देख फैंस खुशी से झूम उठे.
वहीं दिलजीत दोसांझ ने भी अपनी परफॉर्मेंस से समां बांध दिया. सिंगर ने नीता अंबानी संग गुजराती में बातचीत भी की. तो वहीं दिलजीत के गाने पर करीना ने जमकर ठुमके भी लगाए
शाह रुख-करीना ने किया डांस:
दिलजीत दोसांझ की स्टेज परफॉर्मेंस पर अंबानी परिवार
समेत शाह रुख खान, करीना कपूर, अनन्या पांडे, नव्या नवेली नंदा, सुहाना खान, सैफ अली खान समेत कई बॉलीवुड सितारों ने जमकर डांस किया, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इसके साथ ही दिलजीत सेलेब्स के साथ मस्ती करते भी नजर आए
ठंड से सितारों का हाल हुआ बेहाल:
सेलेब्स के डांस वीडियोज के बीच कुछ ऐसे वीडियोज भी सामने आए हैं, जहां सितारे कंबल ओढ़े दिखाई दे रहे हैं. एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जहां खुशी कपूर, किरण राव सहित सेलेब्स की जामनगर के ठंड में हालत खराब हो रही है. इन सभी ने खुद को एक गर्म कंबल से ढका हुआ है.
Anant Ambani, Radhika Merchant Pre-wedding Hollywood start
पार्टी में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के सितारों का जलवा देखने को मिल रहा है। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में सभी सितारे एक साथ महफिल जमाते हुए नजर आए हैं। सोशल मीडिया पर फैंस को इस दौरान की तस्वीरें बेहद पसंद आ रही हैं।
रिहाना के डांस पर झूमते बॉलीवुड सितारे:
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग पर पहले ही दिन जमकर धमाल हुआ। 1 मार्च की रात जामनगह में आयोजित इस फंक्शन में रिहाना का जबरदस्त परफॉर्मेंस नजर आया। वहां मौजूद हर किसी ने रिहाना के इस धमाल परफॉर्मेंस का जमकर लुत्फ उठाया। और अब इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो को देख सोशल मीडिया पर मौजूद लोग भी इसे खूब इंजॉय कर रहे हैं। रिहाना के इलेक्ट्रिकल परफॉर्मेंस के आपने अब तक कई वीडियोज़ देखे होंगे, लेकिन क्या वो वीडियो देखा जिसमें रिहाना का परफॉर्मेंस देख बॉलीवुड के सितारे खुद को झूमने से रोक नहीं पा रही। दर्शकों की भीड़ में मौजूद तमाम फिल्मी सितारों का करीब-करीब यही हाल दिखा।
Anant Ambani, Radhika Merchant Pre wedding इन क्रिकेटरों को भी भेजा गया न्योता:
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के विवाह समारोह में कारोबार जगत के दिग्गजों के अलावे क्रिकेट के स्टार खिलाड़ी भी शिरकत करते नजर आएंगे। मेहमानों की लिस्ट के अनुसार प्री वेडिंग समारोह में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, क्रुणल पांड्या और ईशान किशन भी आमंत्रित हैं।
Anant Ambani, Radhika Merchant Pre-wedding अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई को भी आमंत्रण:
अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई को भी आमंत्रण
अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई, सीईओ और एमडी एडीएनओसी डॉ सुल्तान अल जाबेर, सीईओ बीपी मरे ऑचिनक्लोस, अध्यक्ष और संस्थापक कॉलोनी कैपिटल थॉमस बैरक, सीईओ जेसी 2 वेंचर्स जॉन चैंबर्स, पूर्व सीईओ बीपी बॉब डुडले, बीएमजीएफ में वैश्विक विकास के अध्यक्ष क्रिस्टोफर एलियास, एक्सोर जॉन एल्कान के कार्यकारी अध्यक्ष और एंडेवर एरी इमानुएल के सीईओ भी विवाह समारोह में जामनगर पहुंच सकते हैं।
Anant Radhika Pre Wedding: नीता अंबानी ने Diljit Dosanjh से गुजराती में पूछे सवाल:
नीता अंबानी ने Diljit Dosanjh से गुजराती में पूछे सवाल, सिंगर ने दिए ये जवाब
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री वेडिंग का सेलिब्रेशन का आज 3 मार्च को आखिरी दिन है। इस फंक्शन के दूसरे दिन दिलजीत दोसांझ ने अपनी परफॉर्मेंस दी। उनकी परफॉर्मेंस पर कई सेलेब्स ने डांस किया और उसे एन्जॉय किया।
सुनील शेट्टी भी पार्टी में अपनी पत्नी के साथ नजर:
सुनील शेट्टी भी पार्टी में अपनी पत्नी के साथ नजर आए। वहीं शाहरुख खान भी अपने पूरे परिवार के साथ अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल हुए। सभी सितारे एक से बढ़कर एक पोशाक में बेहद खूबसूरत दिखाई दिए।