अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी कब हैं?
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग समारोह ने दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है. जब वे दूसरे दौर के प्री-फेस्टिविटी का जश्न मना रहे हैं, तो उनकी शादी का निमंत्रण वायरल हो गया है.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की तारीख के साथ-साथ वेडिंग डेस्टिनेशन के बारे में भी सारी जानकारी सामने आ चुकी है. मुकेश अंबानी के छोटे बेटे की शादी विदेश में नहीं बल्कि भारत में ही होने वाली है. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के दूसरे प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के बीच शादी के सारे फंक्शन कब और कहां होने वाले हैं इसकी सारी जानकारी शादी के कार्ड में डिटेल में दी गई है. अनंत और राधिका की शादी 12 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में होगी. सोशल मीडिया पर कपल की शादी का कार्ड तेजी से वायरल हो रहा है.
Maharashtra Board 10th Result 2024
कहां होगी अनंत अंबानी की शादी?

अनंत और राधिका का दूसरा प्री-वेडिंग फंक्शन इन दिनों यूरोप में चल रहा है. ऐसे में अब लोगों की नजरें इस कपल के वेडिंग वेन्यू पर टिकी हुई हैं. अब शादी के कार्ड में साफ है कि शादी कहां होगी. अनंत और राधिका की शादी की रस्में मुंबई में नीता अंबानी के जियो वर्ल्ड सेंटर में होंगी.
Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding Date
Anant Ambani और Radhika Merchant शादी का कार्ड सामने आया हैं. जिसके अनुसार अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई 2024 को संपन्न होगी. तो वहीं 13 जुलाई 2024 को शुभ आशीर्वाद की रस्म होगी. जिसमें मेहमान न्यूली वेड राधिका और अनंत अंबानी को आशीर्वाद देंगे. तो वहीं 14 जुलाई को मंगल उत्सव यानि वेडिंग रिसेप्शन होगा.
Online Paise Kaise Kamaye 2024
शादी का कार्ड हूवा वायरल देखे

अनंत अंबानी और राधिका का शादी का कार्ड भी वायरल हो गया है.इंस्टेंट बॉलीवुड के इंस्टाग्राम पेज ने पोस्ट को शेयर किया. सोशल मीडिया यूजर्स ने भगवान राम और सीता की तस्वीर वाले अनंत अंबानी और राधिका के लाल रंग के निमंत्रण कार्ड की तारीफ की.
अनंत और राधिका के दूसरे प्री-वेडिंग के बारे में जाने

बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का दूसरा प्री-वेडिंग और भी मजेदार तारीके से होस्ट किया जा रहा है. 29 मई को वेलकम लंच होस्ट किया गया था.30 मई को स्टारी नाइट थीम पार्टी होने वाली है. 31 मई को अंबानी परिवार के साथ गेस्ट भी रोमन हॉलिडे में एंजॉय करते नजर आने वाले हैं. 31 मई को काफी अलग थीम में पार्टी होने वाली है. इसमें लोग प्लेफुल लुक में दिखाई देंगे.
प्री-वेडिंग का हिस्सा बनी थीं दुनियाभर की मशहूर शख्सियते
इस साल की शुरुआत में कपल की प्री-वेडिंग सेरेमनी में दुनियाभर की मशहूर शख्सियतें पहुंची थीं. बॉलीवुड और हॉलीवुड के सितारों के अलावा मेटा के फाउंडर मार्क जकरबर्ग, माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका, कॉर्पोरेट लीडर्स गौतम अडानी, अदार पूनावाला, क्रिकेटर सचित तेंदुलकर पहुंचे थे. समारोह में पहुंचे अन्य मशहूर हस्तियों में अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, शाहरुख खान, आमिर खान, करण जौहर, रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित का भी नाम शामिल है.
इस पोस्ट को भी पढ़े ➤➤
Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमत जानिए आज 10 ग्राम सोने की कीमत
CAA Notification: देश में आज से लागू हुआ सीएए, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना
दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरुर बताये और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।