Eid Ul Fitr 2024 Date:
ईद उल-फित्र के चांद का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. हरमेन नाम के एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया गया है कि सऊदी अरब में ईद का चांद नहीं दिखा है. इस हिसाब से सऊदी अरब में ईद उल-फित्र बुधवार (10 अप्रैल 2024) को मनाई जाएगी.
सऊदी अरब में सोमवार (8 अप्रैल 2024) को ईद का चांद नहीं दिखा. भारत में सऊदी अरब के एक दिन बाद ईद मनाई जाती है. इस हिसाब से सऊदी अरब में बुधवार (10 अप्रैल 2024) को ईद होगी. इस हिसाब से भारत में गुरुवार (11 अप्रैल 2024) को ईद उल-फित्र हो सकती है.
कब है रमजान का आखिरी दिन?(Eid ul fitr)

ऑस्ट्रेलियाई फतवा काउंसिल ने भी सोमवार को ऐलान किया कि बुधवार (10 अप्रैल 2024) को ईद-उल-फित्र का त्योहार मनाया जाएगा. इस ऐलान से तय हो गया है कि शव्वाल का महीना 10 अप्रैल से शुरू होगा और 9 अप्रैल 2024 रमजान का ये आखिरी दिन होगा.
CAA Notification: देश में आज से लागू हुआ सीएए, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना
ऑस्ट्रेलियन फतवा काउंसिल ने पुष्टि की है कि नया चांद मंगलवार (9 अप्रैल 2024) को निकलेगा. इसे पर्थ और सिडनी में देखा जा सकेगा. ऑस्ट्रेलियन फतवा काउंसिल के मुताबिक 9 अप्रैल रमजान का आखिरी दिन होगा और ईद उल-फित्र का त्योहार बुधवार (10 अप्रैल 2024) को मनाया जाएगा.
सऊदी में आज देखा जाएगा ईद का चांद (Eid Ul Fitr)

सऊदी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ने सऊदी अरब किंगडम के सभी मुसलमानों से शव्वाल के चांद को देखने की कोशिश करने का आह्वान किया है. न्यायालय ने उन लोगों से आग्रह किया है जो नग्न आंखों से या दृश्य साधनों के जरिए से चांद को देखने में सक्षम हैं, वे करीबी अदालत से संपर्क करें और अपनी गवाही दर्ज कराएं.
सऊदी अरब में नहीं दिखा ईद का चांद, 10 अप्रैल को मनाई जाएगी ईद
सऊदी अरब में आज ईद 2024 का चांद (Shawwal Crescent) नहीं दिखा. अब चांद सोमवार की शाम को दिखेगा. यानी कल 9 अप्रैल मंगलवार को चांद रात होगी. ईद-उल-फितर बुधवार, 10 अप्रैल 2024 को मनाई जाएगी.
Rahul Gandhi की यात्रा मुंबई में समाप्त होने पर विपक्षी एकता का संदेश
Eid Ul Fitr की भारत में इस दिन अदा की जाएगी नमाज

वहीं, हिंदूस्तान की बात की जाए, तो यहां 9 अप्रैल को चांद का दीदार होता है, तो ईद अगले दिन यानी 10 अप्रैल को मनाई जाती. हालांकि, आज सऊदी अरब में चांद नहीं दिखा है, इसका साफ मतलब है कि भारत में 10 अप्रैल को चांद का दीदार होगा और 11 अप्रैल को ईद की नमाज अदा की जाएगी. भारत में लोग 10 अप्रैल तक रोजा रखेंगे. यानी भारत में 10 अप्रैल को चांद देखा जाएगा और 11 अप्रैल को ईद उल-फितर की नमाज अदी की जाएगी.
बाबा सिद्दीकी इफ्तार पार्टी क्यों प्रसिद्ध है?
भारत में आज 28वां रोजा है
कल मंगलवार यानी 9 अप्रैल को भारत में ईद का चांद देखा जाएगा. सऊदी अरब (Eid Moon Sighting 2024 in Saudi Arabia) में आज चांद देखा जाना है. खाड़ी देशों में चांद का दीदार आज हो सकता है. आज यानी 8 अप्रैल को भारत में 28 रोजे हो चुके हैं, जबकि अरब देशों में आज 29 रोजे हो जाएंगे. ऐसे में अरब और दुबई में चांद का दीदार आज हो सकता है.
अरब देशों में रमजान का चांद 10 मार्च को नजर आया था, ऐसे में सऊदी में आज 29 रोजे पूरे हो जाएंगे. रमजान महीने में आमतौर पर 30 दिन के रोजे होते हैं, लेकिन कई बार 29 दिन के भी रोजे होते हैं. इसी वजह से सऊदी में आज भी चांद का दीदार हो सकता है.
ईद कब मनाई जाएगी, इसका निर्धारण चांद निकलने पर होता है. सऊदी अरब में जिस दिन ईद मनाई जाती है उसके अगले दिन भारत में ईद मनाई जाएगी. इस साल भारत में ईद मनाने की संभावित तिथि 10 अप्रैल मानी जा रही है. अरब देशों में टाइम जोन की वजह से एक दिन पहले ईद मना ली जाती है, क्योंकि वहां चांद एक दिन पहले नजर आता है. पाकिस्तान और भारत समेत कई देशों में सऊदी अरब के अगले दिन चांद दिखता है.
10 अप्रैल से शुरू होगा शव्वाल का महीना
भारत समेत दुनियाभर में ईद की तैयारियां चल रही हैं और लोग बेसब्री इस त्योहार की तारीख के ऐलान का इंतजार कर रहे हैं. इस्लाम धर्म में ईद-उल-फित्र एक अहम त्योहार है. इस ईद से पहले रमजान का महीना होता है, जिसमें मुस्लिम समाज के लोग रोजा रखते हैं. इस्लामिक कैलेंडर में रमजान साल का नौवां महीना है. ईद उल-फित्र के दिन से शव्वाल का महीना शुरू होता है.
दुबई में कैसे मनाते हैं ईद?
संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE में रमजान के महीने को काफी जोरदार तरीके से मनाया जाता है. भारत से हटकर दुबई की ईद की कुछ अपनी ही परम्पराएं हैं. यूएई में रमजान की तैयारियां शाबान के महीने से ही शुरू हो जाती है. दुबई में ईद (Dubai Eid Date 2024) को स्थानीय अरबी लोग हग्ग अल-लैला के नाम से भी जाना जाता हैं. ईद के दिन दुबई में लोग रिश्तेदारों के घर मिलने जाते हैं। और तोहफे पेश करते हैं. बुर्ज खलीफा पर शानदार रौशनी की जाती हैं.
Eid Ul Fitr ईद की मुसलमानों में अहमियत
ईद का त्यौहार रमजान के महीने के बाद मनाया जाता है. पूरे महीने सभी मुसलमान रोजा रखते हैं और फिर ईद का त्यौहार रखते हैं. इस उत्सव की जड़ें इस्लामी रीति-रिवाजों में गहरी हैं और यह इस्लाम के शुरुआती दिनों में पैगंबर मुहम्मद के मक्का से मदीना प्रवास के समय से चला आ रहा है. त्योहार का मकसद एकता को बढ़ावा देना और मजहबी अकीदत, खाने और पीने से परहेज की एक मुद्दत के बाद नॉर्मल जिंदगी में लौटना है.
इस पोस्ट को भी पढ़े ➤➤
Arvind Kejriwal Arrest: अरविंद केजरीवाल को ED ने किया गिरफ्तार जेल से चलाएंगे सरकार
दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरुर बताये और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।