आजकल केवल प्रोफेशनल ही नहीं आम लोग भी फोटोग्राफी के लिए एडिटिंग ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं. अभी जो नए स्मार्टफोन आ रहे हैं उनमें पावरफुल कैमरा फीचर्स मिलते हैं. इससे ना केवल बढ़िया फोटो कैप्चर होते हैं, बल्कि क्वालिटी भी बेहतर रहती है. इसके बाद फोटो एडिटिंग ऐप्स के जरिए आप इन्हें प्रोफेशनल टच दे सकते हैं. अगर आप भी किसी प्रोफेशनल फोटोग्राफर की तरह फोटो को एडिट करना चाहते हैं तो इन बेस्ट 6 ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Best photo editing apps name(सबसे अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप्स)
अगर आप सबसे अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करना चाहते हैं. तो आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर फोटो एडिटिंग के लिए Picsart, Snapseed, Pixlar, Adobe Photoshop Camera, Lightroom, Canva और Photoshop Express Photo Editor व Photo Editor – आदि बेस्ट है. यह सभी इमेज एडिटर एप्स गूगल प्ले स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है.
आप इन सभी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके बड़ी आसानी से आप अपनी फोटो को सुंदर और आकर्षक बना सकते हैं.
Anant Ambani और Radhika Merchant
PicsArt:

फोटो एडिटिंग ऐप्स की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए पिक्सआर्ट सबसे बढ़िया ऐप्स में से एक है. इसमें क्रिएटिव कंट्रोल फीचर्स, शानदार इमेज एडिटिंग टूल और अट्रैक्टिव फिल्टर्स का फायदा मिलता है. बेहतरीन इफेक्ट्स के साथ आप फोटो को नया रूप दे सकते हैं. 👉Downlod kre aap
Snapseed:

स्नैपसीड में आप बेस्ट फोटोग्राफी कर सकते हैं. इसमें टॉप लेवल के एडिटिंग टूल्स, एडिट ब्रश, फिल्म-रिलेटेड फिल्टर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं. बारीक डिटेलिंग के लिए स्नैपसीड का इस्तेमाल किया जा सकता है. कलर, कंट्रास्ट, इफेक्ट्स का इस्तेमाल करके फोटो को बेहतर बनाया जा सकता है.👉Downlod kre aap
Adobe Photoshop Camera:

एडोब फोटोशॉप कैमरा की खासियत है कि इसमें AI का बेनिफिट मिलता है. जब आप कैमरा से कोई शॉट लेते हैं, इसके स्पेशल इफेक्ट्स और फिल्टर्स आपके फोटो को अट्रैक्टिव बनाते हैं. इसके अलावा इस ऐप का इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है.👉Downlod kre aap
Pixlar:

आम यूजर्स भी इस ऐप के जरिए कमाल की फोटो एडिटिंग कर सकते हैं. फोटो एडजस्टमेंट टूल्स, ब्रश, स्पेशल इफेक्ट फिल्टर्स से फोटो को प्रोफेशनल टच दिया जा सकता है. पहले से मौजूद लेआउट, कोलाज बनाने की सुविधा और डिजाइन टेंपलेट आपके फोटोग्राफी स्किल्स को निखारते हैं.👉Downlod kre aap
Canva:

कैनवा एक शानदार फोटो एडिटर ऐप है जिससे आप बेहतरीन ग्राफिक्स तैयार कर सकते हैं. फोटो एडिटिंग करने और अट्रैक्टिव सोशल मीडिया पोस्ट बनाने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके टूल्स, इफेक्ट्स और फीचर्स के जरिए आप अपनी कलाकारी दिखा सकते हैं.👉Downlod kre aap
Lightroom Photo & Video Editor:

एडोब फोटोशॉप लाइटरूम भी पावरफुल फोटो और वीडियो एडिटर ऐप है। इसे गूगल प्ले स्टोर से 100 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। इसमें इमेज एडिटर और फोटो फिल्टर का उपयोग भी कर सकते हैं।👉Downlod kre aap
जानें क्या है फीचरःएडोब के इस ऐप में तेजी से फोटो एडिटिंग के लिए फ्री प्रीसेट और फोटो फिल्टर मिलते हैं. इसमें पेशेवर फोटोग्राफर द्वारा तैयार किए गए 200+ से अधिक प्रीमियम प्रीसेट है.इसमें तस्वीरों को बेहतर बनाने के लिए अडैप्टिव एआई का उपयोग कर सकते हैं.
ऑटो पिक्चर एडिटर पर टैप कर फोटो को बेहतर बना सकते हैं. इसमें कंट्रास्ट, एक्सपोजर, हाइलाइट्स , कलर मिक्सर, कलर ग्रेडिंग टूल आदि का उपयोग कर सकते हैं.
तस्वीरों को बेहतर बनाने के लिए फोटो एन्हैंसर टूल का उपयोग कर सकते हैं. यहां पर आपको क्रॉप और रोटेट करने का विकल्प भी मिलता है.कर्व्स फोटो एडिटर का उपयोग एडवांस एडिटिंग जैसे कि हाइलाइट्स, मिडटोन्स, शैडो और कलर आदि के लिए कर सकते हैं.
ऐप में एक्सपोजर, टाइमर, फोटो फिल्टर के साथ बेहतरीन शॉट्स के लिए एडवांस कैप्चर मोड का उपयोग कर सकते हैं.
इस पोस्ट को भी पढ़े ➤➤
Online Paise Kaise Kamaye 2024–में जानें इंटरनेट से पैसे कमाने के best 3 तरीकें
इस दिन होगी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी, वेडिंग डेस्टिनेशन की डिटेल्स आईं सामने
दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरुर बताये और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।