मदर्स डे (Mother’s Day 2024) दुनिया की हर एक मां को समर्पित होता है, जिसे हर साल मई के दूसरे रविवार के दिन सेलिब्रेट किया जाता है, इस साल आज 12 मई को मदर्स डे मनाया जा रहा हैं. मां साए की तरह अपने बच्चे के साथ रहती है और उसकी हर छोटी बड़ी जरूरतों को पूरा करती है. एक मां जो त्याग करती है उसका कर्ज संतान कभी नहीं चुका सकता है!
माँ की ममता हर रिश्ते से पहले और ऊपर होती है। मां अपने जिगर के टुकड़े के लिए दुनिया की हर खुशी चाहती है। एक मां ही होती है जो अबोध शिशु के रोने से समझ जाती है कि उसे क्या कहना है। मां की इसी ममता के सम्मान और सराहना के लिए मातृत्व दिवस मनाया जाता है।
दुनिया के कई देशों में मनाया जाता है मदर्स डे
मदर्स डे एक ऐसा स्पेशल डे है, जिसे दुनियाभर की माताओं को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। इस दिन बच्चे अपनी मां के साथ टाइम स्पेंड करते हैं या गिफ्ट देकर या उनके लिए कुछ स्पेशल करके प्यार और आभार एक्सप्रेस करते हैं। मदर्स डे पूरी दुनिया में 50 से अधिक देशों में मनाया जाता है। लेकिन हर जगह इसकी तारीख अलग-अलग होती है। भारत और अमेरिका में यह दिन हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। ब्रिटेन में लोग मार्च के महीने में मदर्स डे मनाते हैं। यह ईस्टर से तीन हफ्ते पहले आता है।
Mother’s Day का इतिहास
मदर्स डे की शुरुआत अमेरिका से हुई थी। 1900 के दशक में एना जार्विस (Anna Jarvis) नाम की एक महिला ने अपनी मां की याद में इस दिन की शुरुआत की थी। उनकी मां की 1905 में मौत हो गई थी। अन्ना चाहती थीं कि एक दिन सभी माताओं के सम्मान में मनाया जाए। इसलिए उन्होंने 1908 में वेस्ट वर्जीनिया के ग्राफ्टन में मई के महीने में मदर्स डे को पहली बार मनाया। एना ने वेस्ट वर्जीनिया मदर्स डे को मान्यता दिलवाने के लिए अभियान चलाया। बाद में, 1914 में अमेरिका में मदर्स डे को नेशनल हॉलीडे के रूप में मान्यता दी गई।
Mother’s Day का महत्व
हम सभी की लाइफ में मदर्स डे बेहद अहम है। इसकी वजह ये है कि यह हमारी मां के लिए खास दिन होता है।मां का प्यार निस्वार्थ होता है। हर साल मई महीने के दूसरे दूसरे रविवार को मदर्स डे (Mother’s Day) मनाया जाता है।मां का प्रेम अनमोल होता है, उसे शब्दों में बांधा नहीं जा सकता है।
किस देश में कैसे मनाते हैं (Mother’s Day)
अमेरिका
अमेरिका में मदर्स डे मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। लोग अपनी मां को फूल, गिफ्ट कार्ड, और व्यक्तिगत उपहार देते हैं। इस दिन बहुत से लोग अपनी मां के साथ बाहर डिनर करने जाते हैं या घर पर खास खाना बनाते हैं।
मेक्सिको
मेक्सिको में मदर्स डे हमेशा 10 मई को मनाया जाता है। इस दिन, बच्चे और परिवार के सदस्य अपनी मां को फूल और उपहार देते हैं। स्कूलों में कई खास समारोह होते हैं। घरों में पारिवारिक मिलन समारोह भी किया जाता है।
ब्रिटेन
ब्रिटेन में ‘मदरिंग संडे’ लेंट के दौरान मार्च के चौथे रविवार को मनाया जाता है। यहां मदर्स डे पर बच्चे अपनी मां को फू Get App और कार्ड देने के साथ-साथ स्पेशल केक बनाते हैं।
थाईलैंड
थाईलैंड में मदर्स डे 12 अगस्त को मनाया जाता है, जो रानी सिरिकिट का जन्मदिन भी है। इस दिन, लोग अपनी मां को चमेली के फूल देते हैं। यह मातृत्व और ममता का प्रतीक हैं।
इटली
ब्रिटेन में ‘मदरिंग संडे’ लेंट के दौरान मार्च के चौथे रविवार को मनाया जाता है। यहां मदर्स डे पर बच्चे अपनी मां को फूल और कार्ड देने के साथ-साथ स्पेशल केक बनाते हैं।
Happy Mother’s Day 2024: मदर्स डे की शायरी
किसी ने हमसे पूछा स्वर्ग कहां है,हमने भी मुस्कुराते हुए कह दिया,जिसके घर में मां है, वह जगह ही स्वर्ग है।Mother’s Day 2024 की शुभकामनाएं
चाहें बदल जाएं समय और संसार पर कभी नहीं बदलता मां का व्यवहार और प्यार हर खुशी से बढ़कर करती हैं आप हमें प्यार। Happy Mother’s Day 2024
हालातों से लड़ना सिखाती है मां हर मुश्किल को अपनी बातों से आसान बनाती है जिंदगी जीने का सही सार बताती है मां। Happy Mother’s Day 2024
मेरी भूख का तुझे ख्याल है खाना खा लिया बस यही सवाल है मां तेरा प्यार दुनिया में सबसे बेमिसाल है।Happy Mother’s Day 2024
मां की गोद ही है वो जन्नत जहां मिलता है हर गम का मरहम। हैप्पी मदर्सडे 2024
दुआ देने वाले कई लोग होते हैं लेकिन दिल से दुआ देने वाली सिर्फ मां होती है। हैप्पी मदर्स डे 2024
वह मां ही है जिसके रहते जिंदगी में कोई गम नहीं है दुनिया साथ दे या न देमा का प्यार कभी कम नहीं होता। Happy Mother’s Day 2024
इस पोस्ट को भी पढ़े ➤➤
voter id card download with photo फोटो के साथ वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करें मुफ्त मे
Bhagwant mann पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर गूंजी किलकारी घर आई लक्ष्मी
दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरुर बताये और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।
Nice information 👍👍