Nokia Lumia स्मार्टफोन जैसा दिखने वाला फोन जल्द लॉन्च होने वाला है। HMD Global इस स्मार्टफोन को आने वाले कुछ सप्ताह में ग्लोबल मार्केट में पेश कर सकता है। HMD Lumia Phone फोन के फीचर्स ऑनलाइन लीक हुए हैं। फ़िनिश ब्रांड ने अभी तक इस विकास की पुष्टि नहीं की है, लेकिन इससे पहले, एक लीक का दावा है कि हैंडसेट जुलाई में लॉन्च होगा। कथित रेंडर के ज़रिए हैंडसेट के डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन भी ऑनलाइन सामने आए हैं। रियर कैमरा होने की संभावना है।
फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दे सकती है। इनमें 108 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा शामिल होगा। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे सकती है। दमदार ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए कंपनी इस फोन में ड्यूल स्पीकर सेटअप भी देने वाली है।
इसमें प्योरव्यू और OZO ऑडियो सपोर्ट भी मिल सकता है। फोन की बैटरी की बात करें तो यह 4900mAh की हो सकती है। लीक की मानें तो यह बैटरी 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन ऐंड्रॉयड 14 ओएस के साथ आएगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.2 और एनएफसी का ऑप्शन मिलेगा।
HMD Lumia Phone Launch date
यह फोन जुलाई में लॉन्च हो सकता है। लॉन्च से पहले अपकमिंग फोन के स्पेक्स की डिटेल सर्टिफिकेशन साइट्स पर सामने आई है।ऐसा लगता है कि HMD पुराने नोकिया लूमिया सीरीज़ की याद दिलाने वाली फैबुला डिज़ाइन भाषा वाले एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रहा है।
HMD Lumia Phone (लीक अनुसार)
- 120हर्ट्ज़ फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले
- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2
- 108एमपी डुअल रियर कैमरा
- 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा
- 33वॉट 4,900एमएएच बैटरी
HMD Lumia: Design
लीक के अनुसार यह फोन पुराने वाले लुमिया फोन की ही तरह ‘Fabula’ डिजाइन पर पेश किया जाएगा। यानी मोबाइल की लुक ओरिजनल Nokia Lumia जैसी होगी। इस फोन में डुअल स्पीकर्स किए जाने की बात भी लीक में सामने आई है।
HMD Lumia: Display
अपकमिंग HMD Lumia फोन को फुलएचडी+ रेजोल्यूशन वाली पंच-होल डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। लीक के अनुसार इस फोन में AMOLED पैनल स्क्रीन का इस्तेमाल किया जाएगा जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करेगी।
HMD Lumia: Processor
नया लुमिया फोन एंडरॉयड 14 ओएस के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। वहीं लीक के अनुसार इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 7s Gen 2 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया जाएगा जो 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर प्रोसेस कर सकेगा।
HMD Lumia: Back Camera
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा दिया जा सकता है। लीक के अनुसार इसके बैक पैनल पर 108 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा जो 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर के साथ मिलकर काम करेगा।
Oppo Reno 12 Series फिचर्स देखे
HMD Lumia: Front Camera
सेल्फी खींचने, वीडियो कॉलिंग करने तथा रील्स बनाने के लिए इस अपकमिंग HMD Lumia फोन में 32MP Selfie Camera सेंसर देखने को मिल सकता है।
Moto G Stylus 5G 2024 हुआ लॉन्च देखे
HMD Lumia: Battery
लीक के अनुसार यह मोबाइल फोन 4,900एमएएच बैटरी के साथ मार्केट में एंट्री लेगा। वहीं साथ ही इस स्मार्टफोन में 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी दी जा सकती है।
Tecno Camon 30 सीरीज जल्द होगा लॉन्च
HMD Lumia: Storage
इसमें 8GB/12GB+ 256GB स्टोरेज के साथ 4nm आर्किटेक्चर पर काम करने वाला Snapdragon 7s Gen 2 SoC चिपसेट दिया जाएगा।
Infinix GT 20 Pro इंडिया लॉन्च कंफर्म
HMD Lumia: Other Features
एचएमडी लुमिया स्मार्टफोन NFC और Bluetooth 5.2 जैसे फीचर्स से लैस होगा। वहीं लीक में सामने आया है कि यह मोबाइल PureView और OZO audio सपोर्टेड होगा।
इस पोस्ट को भी पढ़े ➤➤
Vivo X100s की लाइव इमेज लॉन्च से पहले आई सामने, जानें क्या हैं खूबियां
Xiaomi 14 SE होगा अगले महीने भारत में लॉन्च क्या होगा खास
दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरुर बताये और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।