Honor ने अपनी नई सीरीज का पहला मॉडल Honor 200 Lite 5G लॉन्च कर दिया है। Honor ने इस स्मार्टफोन मे बहुत ही बडिया कॅमेरा दिया हैं इसमे 108MP बैक और 50MP फ्रंट कैमरा मिलता हैं। इस लिये ये फोन सेल्फी लवर् के लिये बडीया साबित होगा तो आईये जानते हैं। Honor 200 Lite 5G स्मार्टफोन बाकी फीचर्स के बारे मे…
Honor 200 Lite 5G specifications
Honor 200 Lite 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 2412 x 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन है। इसमें TUV Rheinland सर्टिफिकेशन है जिससे आंखों पर बुरा असर नहीं पड़ता है। फोन में Dimensity 6080 चिपसेट लगाया गया है। इसके साथ में प्रोसेसिंग के लिए 8GB RAM मिलती है। फिजिकल रैम के अलावा 8 जीबी वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी इसमें दिया गया है। फोन में 256 जीबी की स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टफोन Android 14 आधारित MagicOS 8.0 पर रन करता है. कंपनी ने इसमें कुछ AI बेस्ड फीचर्स भी दिए हैं। जिसमें Magic Portal और Magic Capsule भी शामिल है।
HTC U24 Pro स्मार्टफोन के फीचर्स देखे
Honor 200 Lite price in India
Honor 200 Lite स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में दो रैम वेरिएंट्स में लाया गया है। एक में 8जीबी रैम दी गई है तथा दूसरा 12जीबी रैम सपोर्ट करता है। इन दोनों मॉडल्स में 256जीबी स्टोरेज मिलता है। Honor 200 Lite की कीमत £279.99 से शुरू होती है जो इंडियन करंसी अनुसार 29,900 रुपये के करीब है।Honor 200 Lite सीरीज के इंडिया लॉन्च को लेकर अभी कुछ भी जानकारी दे नही सकते हैं।
Honor 200 Lite: Display
Honor 200 Lite स्मार्टफोन 20.1:9 आस्पेट रेश्यो पर बना है जो 2412 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7 इंच की फुलएचडी+ सपोर्ट करता है। यह स्क्रीन AMOLED पैनल पर बनी है जो 120Hz रिफ्रेश रेट तथा 2000nits पिक ब्राइटनेस पर काम करती है।
CMF Phone 1 इंडिया मे लॉन्च देखे
Honor 200 Lite: Processor
Honor 200 Lite स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जो MagicOS 8.0 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 6एनएम फेब्रिकेशन्स पर बना MediaTek Dimensity 6080 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.4GHz क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें माली-जी57 जीपीयू मिलता है।
Poco M6 4G स्मार्टफोन फीचर्स देखे
Honor 200 Lite: Back Camera
यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.75 अपर्चर वाला 108MP मेन दिया गया है जो एफ/2.2 अपर्चर वाले 5MP Wide व Depth सेंसर तथा 2MP Macro सेंसर के साथ मिलकर काम करता है।
Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन किंमत देखे
Honor 200 Lite: Front Camera
सेल्फी तथा वीडियो कॉलिंग के लिए Honor 200 Lite 50MP Front Camera सपोर्ट करता है। यह एफ/2.1 अपर्चर लेंस है जो 2D Face Recognition तकनीक से लैस है।
Honor 200 Lite: Battery
पावर बैकअप के लिए ऑनर Honor 200 Lite स्मार्टफोन में 4,500mAh बैटरी दी गई है। वहीं बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस मोबाइल को 35W SuperCharge तकनीक से लैस किया गया है।
OnePlus Pad 2 टैबलेट किंमत देखे
Honor 200 Lite: Other Features
Honor 200 Lite में कनेक्टिविटी के लिए 5GHz Wi-Fi, Bluetooth 5.1 तथा OTG जैसे विकल्प मिल जाते हैं। वहीं सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
इस पोस्ट को भी पढ़े ➤➤
OPPO F27 सीरीज जल्द होगी भारत में लॉन्च, 64MP कैमरा और IP69 रेटिंग के साथ देगी दस्तक
7 हजार रुपये से कम में मोटोरोला लाया नया स्मार्टफोन, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी से है लैस
OPPO K12x स्मार्टफोन हुआ चीन में लॉन्च, इसमें है 80W चार्जिंग, 5500mAh बैटरी और 12GB RAM
दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरुर बताये और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।