Honor 200 सीरीज में कंपनी अबतक Honor 200 Lite, Honor 200 और Honor 200 Pro जैसी डिवाइसेज को पेश कर चुकी है। अब पता चला है कि कंपनी चौथे मॉडल पर भी काम कर रही है। इसका नाम Honor 200 Smart बताया गया है। फिलहाल इसकी बैटरी और प्रोसेसर को लेकर कुछ जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि इसमें स्नैपड्रेगल प्रोसेसर होगा। यहां हम इस डिवाइस से जुड़ी जानकारी के बारे में बताने जा रहा है।
iQOO Z9s और Z9s Pro लॉन्च, जानें प्राइस
Honor 200 Smart price in India
बता दें कि फिलहाल आधिकारिक ऐलान होने का इंतजार है, लेकिन इससे पहले Honor 200 Smart को लेकर कहा जा रहा है कि यह 199 यूरो यानी कि करीब 18,000 रुपये में लॉन्च हो सकता है। वहीं, लिस्टिंग इमेज के अनुसार इसे मिडनाइट ब्लैक और फॉरेस्ट ग्रीन जैसे दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जा सकता है।
Motorola Razr 50 जाने किंमत ओर फिचर्स
Honor 200 Smart specifications,
लिस्टिंग पर भरोसा करें तो ‘Honor 200 स्मार्ट’ में 6.8 इंच का LCD पैनल दिया जाएगा, जो 120 हर्त्ज रिफ्रेश रेट के साथ फुल एचडी प्लस रेजॉलूशन पेश करता है। आफवाह है कि 4जीबी रैम वाले इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर की ताकत होगी।
256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला Honor 200 Smart लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 पर रन कर सकता है। इसमें 5200 एमएएच की बैटरी दी जाएगी, जो 35 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।
Vivo T3 Pro 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च
Honor 200 Smart: Display
रिटेल वेबसाइट लिस्टिंग के अनुसार आगामी Honor 200 Smart में 6.8-इंच LCD पैनल मिलने की बात सामने आई है। इस पर FHD+ 2412 x 1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान किया जा सकता है।
Galaxy A06 स्मार्टफोन जानें कीमत
Honor 200 Smart: Chipset
मोबाइल में ब्रांड द्वारा क्वॉलकॉम Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट की पेशकश कर सकता है।
Honor 200 Smart: Storage and RAM
डाटा सेव करने और स्पीड के लिहाज से अपकमिंग Honor 200 Smart 4GB रैम और 256 GB तक इंटरनल स्टोरेज वाला रखा जा सकता है।
Poco M6 Plus 5G भारत में जल्द लॉन्च
Honor 200 Smart: Camera
Honor 200 Smart के रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर लगाया जा सकता है। होगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
Vivo V40 Lite कम कीमत में दमदार फीचर्स
Honor 200 Smart: Battery
पावर बैकअप के लिए मोबाइल फोन में 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,2000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है।
Honor 200 Smart: Other
Honor 200 Smart फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, डुअल स्पीकर, 3.5mm ऑडियो जैक, USB-C पोर्ट, Wi-Fi 5, ब्लूटूथ 5.0 और NFC जैसी कई फीचर्स दिए जा सकते हैं। यही नहीं पानी और धूल से बचाव हेतु IP64 रेटिंग दी जा सकती है।
Oppo Find X8 Ultra स्मार्टफोन के फीचर्स देखे
Honor 200 Smart:Weight and Dimensions
Honor 200 Smart 166.9 x 76.8 x 8.1 मिमी और करीब 191 ग्राम का बताया गया है।
ऑपरेटिंग सिस्टम: यह डिवाइस एंड्राइड 14 आधारित Magic OS 8.0 पर बेस्ड हो सकता है।
Motorola Edge 50 Neo 5G फोन देखे
होंगे कई खास फीचर्स
Honor 200 में स्नैपड्रैगन 7 जनरेशन 3 SoC है, जो परफॉर्मेंस को बेहतर करने में मदद करता है। ये दोनों ही मॉडल Android 14 पर बेस्ड लेटेस्ट MagicOS 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं। इसके अलावा इन डिवाइस में 12GB तक RAM और 512GB तक के स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। इस डिवाइस को यूरोप और चीन में लॉन्च कर दिया गया है
रिपोर्ट्स के अनुसार, नया ऑनर फोन जून में लॉन्च किए गए Honor Play 60 Plus का मॉडिफाइड वर्जन हो सकता है। यह मॉडिफिकेशन डिस्प्ले और बैटरी में किए जाने की उम्मीद है। Honor Play 60 Plus में 6 हजार एमएएच बैटरी के साथ एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जोकि ऑनर 200 स्मार्ट में बदल सकता है।
इस पोस्ट को भी पढ़ें ➤➤
Vivo Y85 5G गरीबो के बजट वाला स्मार्टफोन आया जाने किंमत ओर फिचर्स
Vivo जबदस्त फीचर्स के साथ लॉन्च करने जारा Vivo Y28 4G स्मार्टफोन जाने किंमत ओर फिचर्स
दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरुर बताये और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।