Honor ने लॉन्च किया जबरदस्त फीचर्स के साथ Honor Magic 6 Pro 5G किंमत देकखर हैरान हो जावोगे

Honor Magic 6 Pro, जो Honor ब्रांड का एक नया स्मार्टफोन है, एक उत्कृष्ट फीचर्ड और प्रीमियम लुक के साथ आता है। यह एकदम नए प्रकार का स्मार्टफोन है जिसकी विशेषताओ के बारे में इस मे बताएंगे की इसमे क्या कुछ है खास।

Honor Magic 6 Pro specification

2024 में लॉन्च होगा 180 MP वाला फ़ोन Honor Magic 6 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिक्शन के बात करे तो ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ट Honor MagicOS 8.0 पर चलता है! स्टोरेज के मामले फ़ोन में 12GB+256GB, 16GB+512GB, और 16GB+1TB का ऑप्शन दिया गया है! Honor Magic 6 Pro में 5600 mAh के बैटरी दी गए है! जो की 80W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है! ये फ़ोन 36 मिनिट में फूल चार्ज हो सकता है!

Oppo A1s smartphone बाकी प्रोसेसर देखे

Honor Magic 6 Pro Launch Date India

Honor Magic 6 Pro
Honor Magic 6 Pro

हॉनर एक चीनी मोबाइल बनाने वाली कंपनी है। जो जल्द ही अपना एक नयी स्मार्टफोन अपने कलेक्शन में लाने वाला है। कुछ अपवाह के अनुसार इस स्मार्टफोन भारतीय मोबाइल बाजार में इस साल 18 सितम्बर में लांच हो सकता है। और इसके स्टार्टिंग कीमत भारतीय मार्किट में लगभग 66,390 रूपये में मिल सकता है। यह स्मार्टफोन में अच्छा और ज्यादा फीचर्स मिल सकता है। इस स्मार्टफोन के बारे में नीचे विस्तार रूप से जानकारी दिया गया है इस को पढ़ कर अपने मोबाइल लेने का सपना पूरा कर सकते है।

Moto G64 5G इंडिया में हुआ पेश, फीचर्स देखे 

Honor Magic 6 Pro Price in India 

Honor Magic 6 Pro
Honor Magic 6 Pro

इस स्मार्टफोन को लांच करने के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं जारी किया गया है। कुछ अपवाह और मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस स्मार्टफोन को भारतीय मोबाइल बाजार में 18 सितम्बर 2024 को लांच हो सकता है। इस स्मार्टफोन के कीमत के बारे में बात करे तो इसकी स्टार्टिंग कीमत भारतीय मोबाइल मार्किट में लगभग 66,390 रूपये हो सकता है। इस फ़ोन के और भी वैरिएंट लांच हो सकते है जिसकी कीमत उसके स्पेसिफिकेशन के अनुसार हो सकती है। यह एक अच्छा और प्रीमियम फ़ोन हो सकता हैं!

Samsung Galaxy M15 अब सिर्फ 25000 मे

खास स्पेसिफिकेशन

  1. परफॉर्मेंस
  2. ऑक्टा कोर(3.3 गीगाहर्ट्ज, सिंगल कोर + 3.2 गीगाहर्ट्ज, पेंटा कोर + 2.3 गीगाहर्ट्ज, डुअल कोर)
  3. स्नैपड्रैगन 8 जेन 3
  4. 12 जीबी रैम
  5. डिसप्ले
  6. 6.8 इंच (17.27 सेमी)
  7. FHD+, ओएलईडी
  8. 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट
  9. कैमरा
  10. 50 एमपी + 50 एमपी + 180 एमपी ट्रिपल प्राइमरी कैमरा
  11. एलईडी फ्लैश
  12. 50 एमपी फ्रंट कैमरा

Honor Magic 6 Pro Processor-

इस स्मार्टफोन में 3.3 GHz ओक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 8 जेन 3 का चिपसेट लगा हुआ। है। इसमें 4nm का फेब्रिकेशन दिया गया है। इसमें एड्रेनो 750 का ग्राफ़िक्स दिया गया है जिससे फ़ोन का ग्राफ़िक्स और डिज़ाइन प्रीमियम लगता है। यह एक दमदार प्रोसेसर माना जाता है। इस फ़ोन की स्पीड भी अच्छा कर देता है। और गेमिंग के लिए एक अच्छा प्रोसेसर माना जाता है। गेम खेलते समय कोई लैग नहीं आता है गेम स्मूथ में चलता है।

Realme Narzo 70 Pro 5G

Honor Magic 6 Pro Display-

इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच का OLED फुलएचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 453 ppi का पिक्सेल डेंसिटी के साथ 91.95 % स्क्रीन to बॉडी रेश्यो मिलता है। इसमें 120Hz का स्क्रीन रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसमें पंच होल के साथ बेज़ेललेस डिस्प्ले मिलता है। इस फ़ोन में HDR 10 + सपोर्ट करता है। यह एक प्रीमियम डिस्प्ले फील कराता है।

सैमसंग गैलेक्सी M55 भारत में लॉन्च की तारीख

Honor Magic 6 Pro Camera-

Honor Magic 6 Pro
Honor Magic 6 Pro

इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 MP OIS वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा , 50 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 180 MP का पेरिस्कोप कैमरा के साथ LED फ़्लैश भी दिया गया है। इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो लोग सेल्फी के लिए उपयोग करते है। इसमें डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ़्लैश , फेस डिटेक्शन और टच to फोकस जैसे अनेक फीचर्स दिया गया है।

Realme P1 Launch Date in India 

Honor Magic 6 Pro Storage-

इस स्मार्टफोन में सिंगल वैरिएंट दिया गया है। इसमें 12GB रैम के साथ 256GB इंटरनल मेमोरी का स्टोरेज दिया गया है। इसमें UFS 4.0 का स्टोरेज टाइप का सपोर्ट मिलता है। इसमें USB OTG का सपोर्ट भी मिल सकता है। इस फ़ोन में बहुत सारे फोटो और वीडियो को स्टोर कर सकते है। इस फ़ोन को इंडिया में और भी वैरिएंट में लांच हो सकता है।

कनेक्टिविटी के लिए Honor Magic 6 Pro में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, जीपीएस, एनएफसी, इंफ्रारेड डायरेक्ट, यूएसबी ओटीजी और यूएसबी टाइप सी है। दोनों सिम कार्ड पर एक्टिव 4जी है। फोन में सेंसर की बात की जाएं तो एंबियंट लाइट सेंसर, कंपास/ मैगनेटोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।

Redmi Note 13 Pro+ 5G Review

Honor Magic 6 Pro Battery-

इस स्मार्टफोन में 5600 mAh का ली-पॉलीमर का नॉन-रिमूवेबल बैटरी दिया गया है। इसमें फ़ास्ट चार्जिंग के लिए टाइप-C पोर्ट के साथ 80W का फ़ास्ट चार्जर भी दिया गया है। इसमें वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। इस फ़ोन को कम टाइम में जल्दी चार्ज हो जाता है। इसको 1 से 2 दिन तक उपयोग कर सकते है।

ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह स्मार्टफोन मैजिकओएस 8.0 पर चलता है।

मिलेंगे ये मैजिकल फीचर

इस फीचर की मदद से यूजर्स फोन में आने वाले नोटिफिकेशन को देख पाएंगे। इसके लिए भी आपको फोन टच करके ओपन करने की जरूरत नहीं होगी। इसके अलााव यह फोन आपके डेली रूटीन को दुरुस्त रखने में मदद कर सकता है, क्योंकि इसमें इवेंट, एड्रेस, मैप और कलेंडर को स्पॉट करने का हुनर है। इसके अलावा Honor फोटो को वीडियो में बदलने का फीचर पेश कर सकता है।

इस पोस्ट को भी पढ़े ➤➤

OnePlus Nord 3 5G EMI Per Month –इसे केवल 1612 रूपये मे भी घर ला सकते हैं। Discount & Price देखिए

Xiaomi MIX Flip स्मार्टफोन लॉन्च से पहले जानें फीचर्स क्या-क्या मिलेगा ख़ास

दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरुर बताये और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

Leave a Comment

oneplus ace 3 pro launch date in india Radha krishna Ai photo 2024 Ai photos 2024 KKR Vs SRH, IPL 2024 Final: Kolkata Knight Riders Vs Sunrisers Hyderabad Match hardik pandya and natasa news 2024 Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्टफोन के फीचर्स देखे Infinix GT 20 Pro 5G samrthpone के फीचर्स देखे World Earth Day 2024 पृथ्वी को कैसे बचाएं Ms dhoni के बारें में कुछ अनसुनी बाते जानीये Toyota Corolla Cross Facelift Launch Date In India 2024