Huawei Enjoy 70s स्मार्टफोन लॉन्च हो गया देखिये फिचर्स ओर किंमत

चीन कि कंपनी (Huawei) ने मार्केट एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जारी है। जीसका नाम Huawei Enjoy 70s स्मार्टफोन हैं। जबरदस्त लुक के साथ ओर कॅमेरा की बात करे तो 50MP Camera मिलता है। जो बहुत ही बडीया स्मार्टफोन होगा। आईये जानते हैं इस स्मार्टफोन के बाकी फीचर्स ओर किंमत के बारे मे क्या खास हैं देखे।

एन्जॉय 70s में 6.75 इंच का IPS LCD पैनल है जिसमें वॉटरड्रॉप-नॉच डिज़ाइन है। इसका रियर डिज़ाइन फ्लैगशिप स्मार्टफोन की Pura 70 सीरीज़ के टोन्ड-डाउन वर्शन जैसा दिखता है।एन्जॉय 70s की स्क्रीन 1600 x 720 Px का HD+ रिज़ॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करती है। डिवाइस में साइड-फेसिंग फ़िंगरप्रिंट स्कैनर और सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले एप्लिकेशन तक पहुँचने के लिए एक समर्पित एन्जॉय एक्स फ़िज़िकल बटन है। उपयोगकर्ता अपनी पसंद के अनुसार इसे अन्य फ़ंक्शन के लिए भी कस्टमाइज़ कर सकते हैं।

Xiaomi 14 Civi किंमत देखे 

डिवाइस के फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसके बैक पैनल में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। फोन हार्मनी OS 4 के साथ आता है।

Lava Yuva 5G फीचर्स देखे 

Huawei Enjoy 70s Price

Huawei Enjoy 70s
Huawei Enjoy 70s

Huawei Enjoy 70s स्मार्टफोन 8GB RAM पर लॉन्च हुआ है जो चाइना में दो स्टोरेज ऑप्शन में बिकेगा। इसके 128जीबी वेरिएंट का रेट 1199 Yuan तथा 256जीबी मैमोरी वेरिएंट का रेट 1399 Yuan है। Indian करंसी अनुसार यह कीमत क्रमश: 14,000 रुपये तथा 16,299 रुपये के करीब है। चीन में यह फोन Gold Black, Snow White और Ice Blue कलर में बिकेगा

Samsung Galaxy Tab S10

Huawei Enjoy 70s: Display

Huawei Enjoy 70s
Huawei Enjoy 70s

Huawei Enjoy 70s स्मार्टफोन 1600 × 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.75 इंच की एचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह स्क्रीन IPS LCD पैनल पर बनी है जो 90Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है।

Poco Pad टैबलेट लॉन्च हुआ

Huawei Enjoy 70s: Performance

Huawei Enjoy 70s
Huawei Enjoy 70s

यह हुआवई फोन एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जो HarmonyOS 4 पर चलता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में Qualcomm Snapdragon 680 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। ग्राफिक्स के लिए फोन में Adreno 610 जीपीयू मौजूद है।

Redmi A3x किंमत देखे 

Huawei Enjoy 70s: Camera

Huawei Enjoy 70s
Huawei Enjoy 70s

फोटोग्राफी के लिए Huawei Enjoy 70s रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50MP मेन कैमरा सेंसर दिया गया है जो एफ/2.4 अपर्चर वाले 2MP macro लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी तथा वीडियो कॉलिंग के लिए यह मोबाइल 8MP Front कैमरा सपोर्ट करता है।

OPPO K12x 5G लॉन्च हुवा 

Huawei Enjoy 70s: Battery

पावर बैकअप के लिए Huawei Enjoy 70s स्मार्टफोन को तगड़ी 6,000mAh बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल फोन में 22.5W फास्ट चार्जिंग तकनीक मिलती है।

Infinix GT 20 Pro 5G फीचर्स देखे 

Huawei Enjoy 70s: Other Features

Huawei Enjoy 70s 4जी फोन है जो डुअल सिम सपोर्ट करता है। इस मोबाइल में 5GHz Wi-Fi और Bluetooth 5.0 जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं। वहीं सिक्योरिटी व फोन अनलॉकिंग के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

इस पोस्ट को भी पढ़े ➤➤

Redmi Note 13R हुआ लॉन्च, 50MP कैमरा के साथ 5030mAh की बैटरी, जानिए कीमत और फीचर्स

IQOO Z9X 5G फोन 6000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरुर बताये और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

Leave a Comment

oneplus ace 3 pro launch date in india Radha krishna Ai photo 2024 Ai photos 2024 KKR Vs SRH, IPL 2024 Final: Kolkata Knight Riders Vs Sunrisers Hyderabad Match hardik pandya and natasa news 2024 Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्टफोन के फीचर्स देखे Infinix GT 20 Pro 5G samrthpone के फीचर्स देखे World Earth Day 2024 पृथ्वी को कैसे बचाएं Ms dhoni के बारें में कुछ अनसुनी बाते जानीये Toyota Corolla Cross Facelift Launch Date In India 2024