Huawei ने होम मार्केट चीन में अपनी नई सीरीज Pura 70 pro लॉन्च की है। इसके तहत चार मॉडल लॉन्च हुए हैं। इस पोस्ट में हम आपको Huawei Pura 70 और Huawei Pura 70 Pro स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस और कीमत की डिटेल बता रहे हैं।
कंपनी ने इस सीरीज को “Vane Design” के साथ पेश किया है। फोन्स के रियर पर ट्राइंगल-शेप कैमरा बंप है जो कि जिसका कलर बैक पैैनल के कलर से मेल खाता है।
Huawei Pura 70 Pro की जानकारी
हुआवे पी70 प्रो एक बढ़िया फोन है। इसका वजन 195 grams है और इसकी मोटाई 8.5 mm मिलीमीटर है।फोन में Octa-core (1×2.84 GHz Kryo 680 & 3×2.42 GHz Kryo 680 & 4×1.80 GHz Kryo 680) प्रोसेसर है।इस डिवाइस में Accelerometer, Gyro, Proximity, Compass, Color Spectrum सेंसर भी दिए गए हैं।
Honor 200 Lite 5G smartphone फिचर्स देखे
कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 5G Supported in India, 4G Supported in India, 3G, 2G को सपोर्ट करता है। इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं।हुआवे पी70 प्रो की भारत में कीमत 58600 है।
Huawei Pura 70 Pro की कीमत
Huawei Pura 70 तीन स्टोरेज ऑप्शन में पेश हुआ है। फोन के 12 रैम +256GB स्टोरेज की कीमत 5,499 युआन करीब 63,439 रुपये है। डिवाइस के 12GB रैम +512GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 5,999 युआन यानी करीब 70,603 रुपये रखी गई है।
टॉप मॉडल 12GB रैम +1TB स्टोरेज 6,999 युआन जो भारतीय रेट अनुसार करीब 82,369 रुपये का है।अगर Huawei Pura 70 Pro की बात करें तो यह भी तीन स्टोरेज में आता है। इसके 12 रैम +256GB स्टोरेज की कीमत 6,499 युआन लगभग 74,978 रुपये है।
फोन का 12GB रैम+512GB मेमोरी ऑप्शन 6,999 युआन करीब 82,369 रुपये का है। जबकि 12GB रैम +1TB स्टोरेज 7,999 युआन यानि भारत में रेट अनुसार 92,281 रुपये का पड़ेगा।
Huawei Pura 70 Pro डिस्प्ले
Huawei Pura 70 Pro में 6.8 का OLED डिस्प्ले है। इस पर 2844 x 1260 का पिक्सल रिजॉल्यूशन 120Hz वैरिएबल रिफ्रेश रेट, 1440Hz हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग और 2500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिल जाती है। इसके साथ स्क्रीन की सुरक्षा के लिए दूसरी पीढ़ी के Kunlun ग्लास का उपयोग हुआ है।
Realme P1 Launch Date in India
Huawei Pura 70 Pro प्रोसेसर
मोबाइल किरोन 9010 चिप के साथ काम करता है। इस चिपसेट में 2.30GHz तक की हाई क्लॉक स्पीड मिलती है। जबकि ग्राफिक्स के लिए इसमें मालेून 910 जीपीयू है।
A1s smartphone बाकी प्रोसेसर देखे
Huawei Pura 70 Pro कैमरा
Huawei Pura 70 Pro में 1/1.3-इंच 50MP का प्राइमरी सेंसर F1.4-F4.0 के वेरिएबल अपर्चर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ आता है। इसे 35x सुपर मैक्रो और F2.1 अपर्चर के साथ 48MP मैक्रो टेलीफोटो लेंस से जोड़ा गया है। फोन में F2.2 अपर्चर वाला 12.5 MP का अल्ट्रावाइड कैमरा भी है। इसके अलावा एक्सडी मोशन इंजन फास्ट मूविंग सब्जेट की तस्वीर लेने में मदद करता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Huawei Pura 70 Pro बैटरी
Pura 70 Pro में 5050एमएएच की बैटरी है जो 100W वायर्ड चार्जिंग और 80W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यही नहीं फोन में 20W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी है।
Samsung Galaxy M15 अब सिर्फ 25000 मे
Huawei Pura 70 Pro डिजाइन और कलर्स ऑप्शन
कंपनी ने इस सीरीज को “Vane Design” के साथ पेश किया है। फोन्स के रियर पर ट्राइंगल-शेप कैमरा बंप है जो कि जिसका कलर बैक पैैनल के कलर से मेल खाता है। वहीं, अगर बात करें Pura 70 Pro+ और Pura 70 Ultra की तो इसमें कर्व एज फ्रंट और बैक में देखने को मिलते हैं। इसके अलावा Pro Plus और Ultra मॉडल्स में एक स्पेशल लेदर वेरिएंट और गोल्ड फिनिशिंग है।
Huawei Pura 70 Ultra को कंपनी ने Star Black, Starburst White, Mocha Brown और Chanson Green कलर में पेश किया है। वहीं, दूसरी ओर Pura 70 Pro+ मॉडल को कंपनी ने Phantom Black, Light Wooven Silver और String White के साथ उतारा है।
Samsung Galaxy M55 Launch Date
Huawei Pura 70 Pro अन्य
फोन में सैटेलाइट कनेक्टिविटी का सपोर्ट, डुअल सिम 5जी, वाईफाई, ब्लूटूथ, पानी और धूल से बचाव वाली IP68 रेटिंग, इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे कई ऑप्शन हैं।
Huawei Pura 70 Pro ऑपरेटिंग सिस्टम
Huawei Pura 70 Pro फोन HarmonyOS 4.2 के साथ काम करता है।
इस पोस्ट को भी पढ़े ➤➤
OnePlus Nord CE4 5g के फीचर्स जानकर हैरान हो जाओगे 100W चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च होगा
iQOO Z9 5G अब 16GB RAM और अन्य कहीं टॉप 5 फीचर्स के साथ भारत मे लॉन्च हूवा
दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरुर बताये और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।