Infinix अपने नए स्मार्टफोन HOT 50i को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की योजना पर काम कर रहा है। लॉन्च से पहले अपकमिंग स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स सामने आए हैं। जाने-मानें टिपस्टर Paras Guglani के अनुसार, Infinix HOT 50i में 6.7-इंच का IPS LCD डिस्प्ले होगा, जिसमें सेंटर पंच होल कटआउट और 120Hz रिफ्रेश रेट होगा।
Infinix HOT 50i का डिजाइन
माय स्मार्ट प्राइस के जरिए Infinix HOT 50i की प्रमुख डिटेल सामने आई है। डिजाइन की बात करें तो लीक पोस्टर में फोन को कर्व स्क्वायर शेप कैमरा माड्यूल के साथ देखा जा सकता है। जिसमें कैमरा सेटअप और एलईडी फ्लैश नजर आ रहा है। फ्रंट साइड की बात करें तो डिवाइस फ्लैट डिस्प्ले और पंच होल नॉच के साथ दिख रहा है। लेटेस्ट लीक के अनुसार डिवाइस स्लीक ब्लैक, टाइटेनियम ग्रे और सेज ग्रीन जैसे तीन कलर में आने की उम्मीद है।
Huawei ने लॉन्च किया पहला ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन देखे
Infinix HOT 50i स्पेसिफिकेशंस
Infinix HOT 50i डिस्प्ले:
लीक में जानकारी दी गई है कि अपकमिंग Infinix HOT 50i में 6.7 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस पर पंच होल कटआउट और 120Hz रिफ्रेश रेट की पेशकश की जा सकती है। यही नहीं फोन में डायनामिक बार और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर मिलने की बात भी सामने आई है।
iQOO Z9 Turbo+ स्मार्टफोन देखे किंमत ओर फिचर्स
Infinix HOT 50i चिपसेट:
मोबाइल में कंपनी परफॉर्मेंस के लिहाज से MediaTek Helio G81 चिपसेट लगा सकती है। आपको बता दें कि यह 12 नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना चिपसेट है। जिससे स्मूथ एक्सपीरियंस मिल जाएगा।
Infinix HOT 50i स्टोरेज और रैम:
फोन की स्पीड और स्पेस के मामले में नया डिवाइस 4GB रैम और 4GB वर्चुअल रैम के साथ आ सकता है। यानी की कुल मिलाकर यूजर्स को 8GB का पावर मिल सकता है। इसके साथ ही 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है।
Pova 6 Neo 5G स्मार्टफोन देखे किंमत ओर फिचर्स
Infinix HOT 50i कैमरा:
कैमरा फीचर्स की बात करें तो बताया गया है कि Infinix HOT 50i स्मार्टफोन 48 मेगापिक्सल के रियर प्राइमरी कैमरा लेंस के साथ पेश हो सकता है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस उपयोग कर सकती है।
Honor Play 9T स्मार्टफोन जानें कीमत ओर फिचर्स
Infinix HOT 50i बैटरी और चार्जिंग:
फोन को पावर देने के लिए मोबाइल में 5000mAh साइज की बैटरी मिल सकता है। इसे चार्ज करने के लिए 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हो सकता है।
Infinix HOT 50i ओएस:
ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Infinix HOT 50i एंड्रॉयड 14 आधारित एक्सओएस पर रन कर सकता है।
Vivo Y37 Pro स्मार्टफोन के फीचर्स ओर किंमत देखे
Infinix HOT 50i अन्य फीचर्स:
मोबाइल में 48 महीने का फ्लूएंट परफॉर्मेंस, बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए 300% अल्ट्रा वॉल्यूम के साथ डुअल स्पीकर मिल सकते हैं।
हालांकि, ब्रांड ने अभी तक इसकी कीमत की पुष्टि नहीं की है, लेकिन स्पेक्सिफिकेशन से संकेत मिलता है कि यह एक एंट्री लेवल फोन के रूप में लॉन्च होगा।
इस पोस्ट को भी पढ़ें ➤➤
Motorola ने लॉन्च किया जबरदस्त फीचर्स के साथ Motorola Moto S50 स्मार्टफोन जानें कीमत और फीचर्स
Samsung ने लॉन्च किया जबरदस्त स्मार्टफोन Samsung Galaxy A06 जाने किंमत ओर फीचर्स
दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरुर बताये और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।