Kia EV9 India Launch: फीचर्स, कीमत और रेंज देखे

New Kia EV9: किआ ने पिछले साल ग्लोबल मार्केट में बिल्कुल नई EV9 इलेक्ट्रिक एसयूवी पेश की थी। अब कंपनी ने भारत में इसकी लॉन्चिंग की तारीख का ऐलान कर दिया है। इस ई-एसयूवी की बिक्री भारतीय बाजार में 3 अक्टूबर 2024 से शुरू होने जा रही है। EV6 के बाद यह किआ इंडिया की देश में लॉन्च होने वाली दूसरी एसयूवी होगी।

TVS Jupiter 110 Design देखे 

New Kia EV9 Features

Kia EV9 India Launch
Kia EV9 India Launch

इस नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को पिछले साल ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था, जो लुक और स्टाइल के मामले में शानदार है। इसके अलावा कंपनी भारतीय बाजार में नई जनरेशन की कार्निवल प्रीमियम एमपीवी भी लॉन्च करने जा रही है।

फीचर्स की बात करें तो इस ई-एसयूवी में डिजिटल पैटर्न लाइटिंग ग्रिल दी गई है जो बेहद आकर्षक हेडलैंप से घिरी हुई है। यहां कंपनी का सिग्नेचर डिजिटल टाइगर फेस एसयूवी को दिया गया है जिसे दो छोटे क्यूब लैंप से पूरा किया गया है। कुल मिलाकर यह एक बेहतरीन एसयूवी है जिसके साथ किआ भारतीय ईवी सेगमेंट में तहलका मचाने जा रही है। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो नई ईवी9 में लेवल 3 एडीएएस मिलेगा जो कई सेंसर और दो लिडार, रडार और कैमरे की मदद से 360 डिग्री व्यू को कवर करेगा।

Hero Electric AE-8  विशेषताएं देखे 

New Kia EV9 Design

Kia EV9 India Launch
Kia EV9 India Launch

अगर डिजाइन की बात करें, तो नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को प्रदर्शित करते हुए किआ ग्लोबल डिजाइन सेंटर के कार्यकारी उपाध्यक्ष और प्रमुख करीम हबीब ने कहा कि यह इलेक्ट्रिक एसयूवी डिजाइन, कनेक्टिविटी, प्रयोज्यता और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का अनूठा संयोजन है।

उन्होंने आगे कहा कि ईवी9 ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता और ताजा ईवी अनुभव देगा और यह परिवार के लिए एक मजबूत विकल्प होगा।

Scorpio Classic S11 Features देखे 

New Kia EV9 Battery And Range

Kia EV9 India Launch
Kia EV9 India Launch

बैटरी और रेंज की बात करें तो किआ ने जानकारी दी है कि नई EV9 इलेक्ट्रिक एसयूवी को सिंगल चार्ज पर 541 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा। इसमें 150 kW की इलेक्ट्रिक मोटर होगी जो इसे 9.4 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर ले जाएगी। इसे सिर्फ 15 मिनट की चार्जिंग पर 239 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा, यानी यह अल्ट्रा फास्ट स्पीड चार्जर से लैस होगी।

Yamaha RX 100 Features देखे 

New Kia EV9 Price

कीमत की बात करें तो किआ EV9 को भारत में 3 अक्टूबर 2024 को ₹90.00 लाख-1.20 करोड़ की कीमत के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

इस पोस्ट को भी पढ़ें ➤➤

Bajaj Chetak के धांसू कलर को देख हो जाओगे दीवाने, कीमत और भी शानदार

दुनिया की पहली CNG बाइक अब सिर्फ 95,000 रुपये में लॉन्च हुई – Bajaj freedom 125 cng

दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरुर बताये और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

Leave a Comment

oneplus ace 3 pro launch date in india Radha krishna Ai photo 2024 Ai photos 2024 KKR Vs SRH, IPL 2024 Final: Kolkata Knight Riders Vs Sunrisers Hyderabad Match hardik pandya and natasa news 2024 Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्टफोन के फीचर्स देखे Infinix GT 20 Pro 5G samrthpone के फीचर्स देखे World Earth Day 2024 पृथ्वी को कैसे बचाएं Ms dhoni के बारें में कुछ अनसुनी बाते जानीये Toyota Corolla Cross Facelift Launch Date In India 2024