Kriti Kharbanda Pulkit Samrat Wedding 2024: कृति के हुए पुलकित सम्राट

Kriti Kharbanda Pulkit Samrat Wedding 2024:

Tazzatrend.com

Kriti Kharbanda Pulkit Samrat Wedding : लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद आखिरकार एक्टर पुलकित सम्राट और एक्ट्रेस कृति खरबंदा शादी के बंधन में बंध गए हैं. सोशल मीडिया पर कृति और पुलकित की शादी की पहली तस्वीरें सामने आ गई हैं, जो अब वायरल हो रही हैं. फोटो में दुल्हन के जोड़े में कृति बेहद खूबसूरत लग रही हैं, वहीं दूल्हे राजा पुलकित सम्राट भी किसी किंग से कम नहीं लग रहे हैं. कपल ने शुक्रवार को अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की. कृति-पुलकित ने अपने एक साझा पोस्ट में शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए एक प्यारा सा नोट भी लिखा. शादी की पहली फोटो में कृति और पुलकित सम्राट हाथ पकड़कर चलते नजर आ रहे हैं और उनके मेहमान उन पर फूलों की पंखुड़ियां बरसा रहे हैं.

सामने आई शादी की पहली तस्वीरें

Tazzatrend.com

दूसरी फोटो में कृति ने पुलकित को पकड़ते हुए उसके माथे को चूमा. अलगी फोटो में पुलकित को कृति के गले में कुछ बांधते हुए देखा जा सकता है. आखिरी तस्वीर पीछे से क्लिक की गई थी जब दोनों अपने परिवार और दोस्तों के बीच चल रहे थे. फोटोज में कृति को पेस्टल गुलाबी लहंगा, जबकि पुलकित को पेस्टल हरे रंग की ड्रेस में देखा जा सकता है. एक फोटो में एक्ट्रेस कृति को अपने पति पुलकित के माथे पर किस करते हुए देखा जा सकता है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘नीले रंग के आसमान से सुबह की ओस तक, उतार-चढ़ाव से गुजरकर, केवल आप ही हैं. शुरुआत से लेकर आखिर तक, हर अब और हर तब में जब मेरा दिल अलग तरह से धड़कता है, वो आप ही हो. निरंतर, लगातार, आप.’

यहां हुई पुलकित और कृति की शादी

फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने कमेंट्स सेक्शन में जाकर कपल को शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं. बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने लिखा, ‘आप दोनों को बधाई.’ वहीं, प्लेबैक सिंगर अरमान मलिक, ‘एनिमल’ स्टार बॉबी देओल और एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने कपल को शादी की बधाई दी. बॉलीवुड स्टार कपल कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने शनिवार को अपनी शादी की पहली तस्वीरें पोस्ट कीं. शनिवार को इंस्टाग्राम पर नवविवाहित जोड़े ने एक प्यारे नोट के साथ एक संयुक्त पोस्ट साझा की. कृति और पुलकित ने शुक्रवार शाम दिल्ली एनसीआर के आईटीसी ग्रैंड इंडिया में शादी की. पुलकित और कृति दोनों का जन्म दिल्ली में हुआ था.

कृति ने पति पुलकित के लिए लिखा दिल छू लेने वाला नोट

Tazzatrend.com

वेडिंग की तस्वीरों को पोस्ट करते हुए कृति खरबंदा ने पति पुलकित सम्राट पर भर-भरकर प्यार लुटाया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘गहरे नीले आकाश से लेकर सुबह की ओस तक, हर दुख से लेकर सुख तक, जीवन के उतार से लेकर चढ़ाव तक, सिर्फ तुम हो. शुरुआत से लेकर अंत तक, अभी से लेकर तब तक, जब भी मेरा दिल धड़केगा, तुमको ही पाएगा. हमेशा. हमेशा सिर्फ तुम हो.’ कृति खरबंदा के इस पोस्ट पर बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर फैंस तक उन्हें और उनके पति पुलकित सम्राट को शादी की बधाईयां दे रहे हैं.’

शादी से पहले कई सालों तक किया एक-दूसरे को डेट

पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा ने शादी से पहले कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था. बताया जाता है कि दोनों की लव स्टोरी ‘पागलपंती’ फिल्म के सेट पर शुरू हुई थी. कृति और पुलकित पर प्यार का परवान इस कदर चढ़ा कि दोनों ने फिर शादी करने का फैसला कर लिया.

बताते चलें कि कृति खरबंदा के साथ पुलकित सम्राट की दूसरी शादी है. इससे पहले एक्टर की पहली शादी श्वेता रोहिरा से हुई थी, लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला पाया. सिर्फ 11 महीने में पुलकित और रोहिरा की शादी टूट गई थी.

पुलकित-कृति की लव स्टोरी

Tazzatrend.com

दोनों की लव स्टोरी की बात करें तो पुलकित और कृति साल 2019 में फिल्म पागलपंती के सेट पर मिले थे. दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई और फिर धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार की शुरुआत हुई. दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया. दोनों ने पहले तो डेटिंग की खबरों पर रिएक्ट नहीं किया, लेकिन फिर दोनों ने ऑफिशयली एक-दूसरे के साथ रिश्ते को एक्सेप्ट किया. इसके बाद तो सोशल मीडिया से लेकर इंटरव्यूज तक में दोनों ने हमेशा एक-दूसरे को लेकर ओपनली बात की है.

पुलकित और कृति साथ में फिल्म वीरे की वेडिंग, तैष और पागलपंती में काम कर चुके हैं। दोनों स्टार्स दिल्ली से हैं और उनका परिवार एनसीआर में रहता है। पुलकित और कृति के परिवार वाले भी एक-दूसरे के करीब हैं।

पुलकित सम्राट की दूसरी पत्नी

बता दें कि पुलकित सम्राट की ये दूसरी शादी होने वाली है। इससे पहले 2014 में गर्लफ्रेंड श्वेता रोहिरा से पुलकित की शादी हुई थी, जो साल 2015 में ही टूट गई और दोनों का तलाक हो गया।

पुलकित के कुर्ते में दिखी ये खास चीज

पिछले कुछ वर्षों में बॉलीवुड में जितनी भी शादियां हुईं, उसमें सभी ब्राइड और ग्रूम को लगभग एक ही तरह के आउटफिट में देखा गया। मगर इससे उलट कृति ने अपने खास दिन के लिए पिंक कलर का लहंगा चुना, जबकि पुलकित ने दूसरे दूल्हों की तरह सफेद, आइवरी या बेज कलर को चुनने की बजाय मिंट ग्रीन कलर की शेरवानी को पहनना पसंद किया। इनके वेडिंग आउटफिट को डिजाइनर अनामिका खन्ना ने डिजाइन किया था।

Is Pulkit Samrat married to Kriti Kharbanda?

कुछ सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद, भारतीय अभिनेता कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट अब शादी के बंधन में बंध गए हैं। फिल्म ‘पागलपंती’ के सेट पर मुलाकात के बाद 2019 में इस जोड़े ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया। पांच साल बाद उनकी सगाई हो गई और अब वे खुशी-खुशी शादीशुदा हैं!

priyanka-chopra- ने बहन मीरा को खास अंदाज में दी शादी की बधाई, शेयर किया खूबसूरत पोस्ट देखिये ?

दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरुर बताये और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

Leave a Comment

oneplus ace 3 pro launch date in india Radha krishna Ai photo 2024 Ai photos 2024 KKR Vs SRH, IPL 2024 Final: Kolkata Knight Riders Vs Sunrisers Hyderabad Match hardik pandya and natasa news 2024 Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्टफोन के फीचर्स देखे Infinix GT 20 Pro 5G samrthpone के फीचर्स देखे World Earth Day 2024 पृथ्वी को कैसे बचाएं Ms dhoni के बारें में कुछ अनसुनी बाते जानीये Toyota Corolla Cross Facelift Launch Date In India 2024