Leica Leitz Phone 3:जो लोग Camera Phone में इंटरेस्ट रखते हैं उन्होंने Leica का नाम भी जरूर सुना होगा। इस ब्रांड के कैमरा लेंस किसी भी मोबाइल फोन को खास बना देते हैं। इसी कैमरा कंपनी ने अपना खुद का स्मार्टफोन पेश किया है। लेईका ने Leitz Phone 3 लॉन्च किया है जो कमाल के कैमरा के साथ ही स्टाइलिश लुक और शानदार स्पेसिफिकेशन्स सपोर्ट करता है। इस Leica Smartphone की पूरी जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।
Xiaomi MIX Flip के फीचर्स हुए लीक, जानें फीचर्स
फोन डिटेल्स बताने से पहले आपको जानकारी दे दें कि लेईका ब्रांड का निर्माण Ernst Leitz द्वारा किया गया था और इन्हीं के नाम पर Leitz Phone बनाए जा रहे हैं। वहीं Leitz और Camera शब्द को मिलाकर Leica बनाया गया है जिसमें Leitz का ‘Lei’ और Camera ‘ca’ शामिल है।
Moto G64 5G इंडिया में हुआ पेश, फीचर्स देखिये
Leica Leitz Phone 3 लॉन्च date
![Leica Leitz Phone 3](https://i0.wp.com/tazzatrend.com/wp-content/uploads/2024/04/12GB-%E0%A4%A4%E0%A4%95-%E0%A4%B0%E0%A5%88%E0%A4%AE-%E0%A4%94%E0%A4%B0-512GB_20240413_225258_0000.png?resize=900%2C473&ssl=1)
Leica Leitz Phone 3 को सिंगल ब्लैक कलर ऑप्शन में उतारा गया है! फिलहाल इसकी कीमत नहीं बताई गई है! हालांकि, इसकी बिक्री जापान में एक्सक्लूसिव तौर पर 19 अप्रैल से होगी!
realme P1 Pro 5G फोन, फिचर्स देखिये
Leica Leitz Phone 3 का कैमरा
![Leica Leitz Phone 3](https://i0.wp.com/tazzatrend.com/wp-content/uploads/2024/04/1.9MP-depth-47.2MP_20240413_225833_0000.png?resize=900%2C473&ssl=1)
सबसे पहले कैमरा सेग्मेंट की ही बात करें तो यह मोबाइल डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर 47.2MP मेन लेंस दिया गया है। यह 1-inch CMOS sensor है जो 6x digital zoom सपोर्ट करता है। इसके साथ ही रियर कैमरा सेटअप में 1.9MP depth sensor मौजूद है।इसका मेन कैमरा 6x डिजिटल जूम के साथ वाइड-एंगल 47.2-मेगापिक्सल लेंस है
इसे प्रभावशाली लेंस एक बड़े 1-इंच CMOS इमेज सेंसर के साथ जोड़ा गया है सेंसर 19 mm फोकल लेंथ के साथ आता है
Leitz Phone 3 की स्पेसिफिकेशन्स
- 6.6″ 240Hz OLED Display
- Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2
- 12GB RAM + 512GB Storage
- 5,000mAh Battery
Leica Leitz Phone डिस्प्ले
![Leica Leitz Phone 3](https://i0.wp.com/tazzatrend.com/wp-content/uploads/2024/04/Leica-Leitz-Phone-3_20240413_230513_0000.png?resize=900%2C473&ssl=1)
यह स्मार्टफोन 2730 x 1260 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.6 इंच की यूएक्सजीए+ डिस्प्ले पर बना है। मोबाइल में ओएलईडी पैनल का इस्तेमाल किया गया है तथा स्क्रीन पर 240हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट व 2000निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट देखने को मिलता है।
OPPO A3 Pro Launch Date in India
Leitz Phone 3 प्रोसेसर
Leitz Phone 3 एंडरॉयड 14 पर पेश किया गया है जिसमें प्रोसेसिंग के लिए क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 आक्टाकोर प्रोसेसर मौजूद है। यह मोबाइल चिपसेट 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना है तथा 3.18गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है।
Oppo A79 5G Launched फीचर्स देखिये
Leica Leitz Phone 3 स्टोरेज
Leica Leitz Phone 3 जापान में 12जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है। इस मोबाइल में 512जीबी स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Leitz Phone 3 बैटरी
पावर बैकअप के लिए Leitz Phone 3 स्मार्टफोन में 5,000एमएएच बैटरी मिलती है। यहां लगे हाथ बता दें कि यह स्मार्टफोन IP65 और IP68 रेटिंग के साथ आता है।
IQOO Z9 Turbo Launch Date in India
Leica Leitz Phone 3 फोन एंड्रॉ़यड पर ऑपरेट होता है और इसमें 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। Leica Leitz Phone 3 का डायमेंशन 161.00 x 77.00 x 9.30mm (height x width x thickness) और वजन 209.00 ग्राम है। फोन को Black कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें डस्ट और वाटर प्रोटेक्शन के लिए आईपी68 रेटिंग है।
कनेक्टिविटी के लिए Leica Leitz Phone 3 में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी/एएक्स, एनएफसी और यूएसबी टाइप सी है। फोन में सेंसर की बात की जाएं तो इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।
सैमसंग गैलेक्सी M55 भारत में लॉन्च की तारीख
कंपनी के मुताबिक, यह अनोखा फीचर सामान्य फिल्टर से कहीं आगे है। “वेरिएबल एपर्चर” फ़ंक्शन आपको विभिन्न एपर्चर मानों का अनुकरण करने देता है, जिससे आपको बोकेह, विग्नेटिंग और स्पॉटलाइट प्रभावों पर बेहतर नियंत्रण मिलता है,
जिसके परिणामस्वरूप यथार्थवादी प्रकाश व्यवस्था, सटीक ऑब्जेक्ट पृथक्करण और एक अचूक लीका रंग पैलेट के साथ आश्चर्यजनक तस्वीरें कैप्चर होती हैं।
एक मौका लो।फ्रंट कैमरा प्रभावी पिक्सेल गिनती के साथ 12.6 मेगापिक्सेल सीएमओएस इमेज सेंसर से लैस है, जिसमें 27 मिमी फोकल लम्बाई के साथ एफ/2.3 एपर्चर है। यह कैमरा 8x तक डिजिटल ज़ूम करने की क्षमता रखता है।
इस पोस्ट को भी पढ़े ➤➤
Tecno Pova 6 Pro 5G 6000mAh बैटरी ओर 70W तेज़ चार्जर ओर गजब के फिचर्स के साथ भारत मे लॉन्च हूवा
OnePlus Nord 3 5G EMI Per Month –इसे केवल 1612 रूपये मे भी घर ला सकते हैं। Discount & Price देखिए
दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरुर बताये और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।