लंबे समये बात इंताजर खत्म Mirzapur Season 3 Trailer रिलीज हो गया जानिए किस दिन रिलीज होगी सीरीज

Mirzapur 3 Release Date: को लेकर लोगो में अलग ही उत्साह देखने को मिलता है जैसे ही मिर्ज़ापुर के पहले सभी पार्ट के डायलॉग लोगों के जुबान में मानो रम ही गए हो जितनी पोपिलारिटी इसके सभी पार्ट को मिली है और नए अंदाज़ में राजनीती को इसमे दर्शया गया है की लोग इसको भूल ही नहीं पा रहे है अब लोगो को इसके पार्ट 3 का काफी बेसब्री से इंतजार है.

एक लोकप्रिय क्राइम ड्रामा शो मिर्जापुर के तीसरा सीज़न के रिलीज़ होने का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. इस सीरीज की रिलीज की तारीख को लेकर मेकर्स लंबे समय से सवालों का समाधान कर रहे थे और फैंस को उत्साहित कर रहे थे. फाइनली आज इंतजार खत्म हो गया है और ‘मिर्जापुर 3’ की रिलीज डेट घोषित कर दी गई है.

Kalki 2898 AD’ ट्रेलर देखे

मिर्जापुर 3′ की रिलीज डेट अनाउंस

Mirzapur Season 3 Trailer
Mirzapur Season 3 Trailer

मिर्जापुर‘ के दो सीजन काफी हिट रहे थे. इस क्राइम-ड्रामा के तीसरे सीजन के लिए भी काफी बज बना हुआ है. फैंस बेसब्री से इसकी  रिलीज डेट अनाउंस होने का इंतजार कर रहे थे हालांकि इस दौरान मेकर्स ने भी फैंस के साथ मिर्जापुर 3 की रिलीज डेट को लेकर खूब पहेली बुझाई. वहीं फैंस के सब्र का बांध टूटते देख फाइनली इस मोस्ट अवेटेड सीरीज की रिलीज डेट घोषित कर दी गई है. बता दें कि कालीन भैया मिर्जापुर 3 से जुलाई में भौकाल चाने आ रहे हैं.

Chandu Champion Trailer 2024

किस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी ‘मिर्जापुर 3’

 Mirzapur Season 3 Trailer
Mirzapur Season 3 Trailer

बता दें कि ‘मिर्जापुर 3′ ओटीटी के दिग्गज प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर 5 जुलाई से स्ट्रीम होगी. इस सीरीज की रिलीज डेट अनाउंस करते हुए प्राइम वीडियो ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर सीरीज का नया पोस्टर जारी किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा है, ” कर दिए हैं प्रबंध मिर्जापुर सीजन 3 का, डेट नोट कर लीजिए, मिर्जापुर प्राइम पर 5 जुलाई को.”

 fighter movie free download

मिर्जापुर सीजन 3 स्टार कास्ट

मिर्जापुर के पहले दो सीजन जबरदस्त हिट रहे थे. सीरीज में पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु, रसिका दुग्गल श्वेता त्रिपाठी और अली फजल ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों को काफी एंटरटेन किया था. अमेजॉन प्राइम वीडियो की इस सीरीज के दोनों सीजन के डायलॉग्स से लेकर कहानी तक लोगों के दिल में बस गए थे. ऐसे में अब फैंस को वेब सीरीज के तीसरे सीजन का इंतजार है. देखने वाली बात होगी कि तीसरा सीजन क्या अपने दोनों सीजन की तरह दर्शकों को इम्प्रेस कर पाता है या नहीं. फिलहाल मिर्जापुर सीजन 3 का काफी हाईप बना हुआ है.

Yodha movie free download online 2024

सीरीज में होंगे 10 एपिसोड्स

मिर्जापुर के सीजन 3 में 10 एपिसोड्स होंगे. मेकर्स ने इस सीरीज की डेट भी काफी अलग अंदाज में शेयर किया है. कैप्‍शन में लिखा है- ‘ Kar diye prabandh #MS3W ka. Date note kar lijiye’. पंकज त्रिपाठी और अली फजल स्टारर शो ‘मिर्जापुर’ के धमाकेदार टीजर ने बेसब्री को और ज्‍यादा बढ़ा दिया है. इस शो में कालीन भैया के साथ गुड्डू भैया, गोलू गुप्ता, बीना त्रिपाठी और सत्यानंद त्रिपाठी एक बार फिर वापसी कर रहे हैं. इनके अलावा भी शो में कई नए किरदार देखने को मिलेंगे.

इस पोस्ट को भी पढ़े ➤➤

Yodha Movie Review In Hindi 2024 सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक्शन तो अच्छा किया, लेकिन जानें कैसी है योद्धा,

Kartik Aaryan ने ‘भूल भुलैया 3’ की शूटिंग शुरू की, इसे अपनी ‘सबसे बड़ी फिल्म’ बताया

दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरुर बताये और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

Leave a Comment

oneplus ace 3 pro launch date in india Radha krishna Ai photo 2024 Ai photos 2024 KKR Vs SRH, IPL 2024 Final: Kolkata Knight Riders Vs Sunrisers Hyderabad Match hardik pandya and natasa news 2024 Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्टफोन के फीचर्स देखे Infinix GT 20 Pro 5G samrthpone के फीचर्स देखे World Earth Day 2024 पृथ्वी को कैसे बचाएं Ms dhoni के बारें में कुछ अनसुनी बाते जानीये Toyota Corolla Cross Facelift Launch Date In India 2024