Munmun Dutta Engagement: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की बबीता जी ने कर ली 9 साल छोटे ‘टप्पू’ से सगाई?

तारक मेहता की 36 साल की बबीता जी ने 27 साल के टप्पू से सगाई?

Tazzatrend.com

ऐसी खबर सामने आई थी कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल के बेटे टप्पू का रोल निभाने वाले राज अनादकट ने सीरियल में बबीता जी का किरदार अदा करने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता संग सगाई कर ली है। इस खबर पर अब मुनमुन दत्ता नेअपनी चुप्पी तोड़ी है।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा लोगों के बीच अपनी जगह गजब की बनाने में सफल रहा है। इस शो के किरदार लोगों के बीच अपनी अलग ही जगह बनाने में सफल हुए हैं। एक बेहद ही बड़ी खबर इस सीरियल के स्टार्स से जुड़ी सामने आई थी, जिसके बारे में जानने के बाद हर कोई हैरान हो गया था। साथ ही बेचारे जेठालाल को दिलासा देता हुआ दिखाई दे रहे थे। ऐसी खबर सामने आ रही थी कि जेठालाल के बेटे टप्पू का रोल निभाने वाले राज अनादकट ने सीरियल में बबीता जी का किरदार अदा करने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता संग सगाई कर ली है। ये खबर सामने आने के बाद यूजर्स ने कमेंट्स की बौछार कर दी है। इन सबके बीच मुनमुन दत्ता ने सभी चीजों को बेबुनियाद बताया है। साथ ही इस चीज को घटिया करार दिया है। यानी दोनों की सगाई नहीं हुई है। उनकी टीम ने इस खबर को फेक बताया है।

दरअसल ऐसी खबर सामने आई था कि मुनमुन दत्ता जिनकी उम्र 36 साल है, उन्होंने अपने से 9 साल छोटे 27 साल के राज अनादकट संग सगाई कर ली है। दोनों से जुड़ा जो पोस्ट वायरल हो रहा था उसके अंदर कहा जा रहा था कि राज और मुनमुन दत्ता ने सगाई करके अपने रिश्ते को नया नाम दे दिया है। आप भी देखिए सोशल मीडिया पर वायरल होता हुआ पोस्ट यहां।

सगाई खबरों पर सामने आया मुनमुन का रिएक्शन

दरअसल राज के साथ सगाई की खबरें वायरल होने के बाद अब इनपर मुनमुन दत्ता का भी रिएक्शन सामने आ चुका हैं. एक्ट्रेस ने इन खबरों को एकदम बकवास बताया है. हाल ही में मुनमुन ने Indiaforums से बात करते हुए कहा कि, ये सगाई की खबरें एकदम बकवास है. इसमें रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है. मैं ऐसी फर्जी खबरों पर अपनी एनर्जी और ध्यान बर्बाद नहीं करना चाहती!

पिछले साल शुरू हुई मुनमुन और राज के अफेयर की चर्चा

दरअसल पिछले काफी वक्त से मुनमुन और राज के अफेयर की खबरें सामने आ रही थी. खबरों के अनुसार जब राज ने शो में एंट्री ली. तब उनकी मुलाकात मुनमुन से हुई थी और धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर प्यार परवान चढ़ने लगा. इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया. इसकी जानकारी शो के बाकी कलाकारों को भी थी. बता दें कि राज अब इस शो में नहीं है. उन्होंने कुछ वक्त काम करने के बाद शो को अलविदा कह दिया था. जिसके बाद शो के दर्शकों के बड़ा झटका लगा था और वो मेकर्स पर काफी भड़के भी थे!

Tazzatrend.com

बता दें कि मुनमुन दत्ता पिछले 15 सालों से इस शो के साथ जुड़ी हुई हैं. शो में वो बबीता जी का किरदार निभाती हैं. जो काफी ग्लैमरस हैं. शो में उनके और जेठालाल यानि दिलीप जोशी के बीच प्यार भरी नोकझोंक चलती रहती हैं!

बबीता जी’ और ‘टप्पू’ की सगाई हो गई!

सगाई की खबर पर मुनमुन दत्ता का रिएक्शन

मुनमुन की ओर से भी इस सगाई की खबर पर रिएक्शन सामने आ चुका हैं. एक स्थानीय न्यूज एजेंसी से बात करते हुए उन्होंने खुद इस खबर को झूठ बताया है और कहा कि इसमें कोई भी सच्चाई नहीं है !

जेठालाल की हिम्मत बांधते दिखें लोग

Tazzatrend.com

राज अनादकट और मुनमुन दत्ता से जुड़ी इस खबर पर फैंस कई तरह के कमेंट्स करते हुए दिखाई दे रहे थे। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा था- टप्पू बेटा ये क्या कर दिया? दूसरे यूजर ने लिखा था- हिम्मत रखना जेठा भाई। तीसरे यूजर ने लिखा- जेठा इसका बदला जरूर लेगा। इसके अलावा भी कई यूजर्स इस खबर को लेकर शॉक और जेठालाल को हिम्मत न हराने की बात कहते हुए दिखाई दिए थे। एक न्यूज वेबसाइट ने इस बात का दावा किया थाा कि इन दोनों कलाकारों ने मुंबई के बाहर बेहद ही सिंपल तरीके से सगाई कर ली है। दोनों के परिवार ने उनका रिश्ता स्वीकार लिया है। एक्टर राज अनादकट ने शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को 2022 में अलविदा कह दिया था। राज के शो को छोड़ने के बाद से ही उनकी मुनमुन दत्ता संग अफेयर की खबरे चर्चा में आई थी।

कैसे फैली अफवाह?

सबसे पहले एक प्रतिष्ठित मीडिया हाउस ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी कि मुनमुन और राज ने वडोदरा में सगाई कर ली है. इस दौरान सिर्फ दोनों के परिवार उपस्थित रहे. उनकी फैमिली दोनों के रिश्ते से खुश हैं. लेकिन अब यह साफ हो रहा है कि इस बात में कोई सच्चाई नहीं है!

Leave a Comment

oneplus ace 3 pro launch date in india Radha krishna Ai photo 2024 Ai photos 2024 KKR Vs SRH, IPL 2024 Final: Kolkata Knight Riders Vs Sunrisers Hyderabad Match hardik pandya and natasa news 2024 Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्टफोन के फीचर्स देखे Infinix GT 20 Pro 5G samrthpone के फीचर्स देखे World Earth Day 2024 पृथ्वी को कैसे बचाएं Ms dhoni के बारें में कुछ अनसुनी बाते जानीये Toyota Corolla Cross Facelift Launch Date In India 2024