Nothing ने भारत में दो नए ईयरबड्स लॉन्च किए हैं – Nothing Ear और Ear (a). ये दोनों ही वायरलेस ईयरबड्स हैं. Nothing Ear दरअसल पिछले मॉडल Nothing Ear (2) का ही नया वर्जन है. नए मॉडल में 11mm का बड़ा ड्राइवर दिया गया है, जिससे पहले से भी ज़्यादा दमदार बास मिलने का वादा किया गया है.
Huawei Pura 70 Pro हो गया लॉन्च
Nothing Ear स्पेसिफिकेशन्स
इयरबड्स में क्लियर साउंड मिलता है. इसमें ड्यूल चैंबल डिजाइन दी गई है. एयरफ्लो के लिए दो एडिशनल वेंट दिए गए हैं. इयरबड्स में LHDC 5.0 और LDAC codec सपोर्ट के साथ आता है.
इसमें ब्लूटूथ से हाई रेजोल्यूशन स्ट्रीमिंग की सुविधा मिलती है. इयरबड्स को नथिंग ऐप से कनेक्ट किया जा सकेगा. इयरबड्स में शानदार एएनसी फीचर दिया गया है. इमसें न्वॉइस कैंसिलेशन फीचर दिया गया है. इसमें तीन ऑटोमेटिक न्वाइ कैंसिलेशन लेवल हाई, मीडियम और लो दिए गए हैं. इयरबड्स में 45 dB न्वॉइज कैंसिलेशन फीचर मिलता है.
Moto G64 5G इंडिया में हुआ पेश देखे फिचर्स
नथिंग इयर में कस्टम 11 मिमी डायनेमिक ड्राइवर दिया गया है. इसमें ब्लूटूथ पर हाई-रिज़ॉल्यूशन स्ट्रीमिंग के लिए LHDC 5.0 और LDAC कोडेक का सपोर्ट दिया जाएगा. नथिंग इयर में वॉइस प्रोफाइल बनाने, इक्विलाइज़र, एएनसी कंट्रोल और अन्य फीचर्स दिए जाएंगे.
Nothing Ear कीमत और ऑफर्स
Nothing Ear की कीमत 11,999 रुपये है, जिसकी बिक्री भारत में 29 अप्रैल को शुरू होगी. वही Nothing Ear (a) की कीमत 7,999 रुपये है. जिसकी बिक्री 22 अप्रैल 2024 से शुरू होगी. इयरबड्स को फ्लिपकार्ट, क्रोमा, विजय सेल्स से होगी. नथिंग इयरबड्स को 10,999 रुपये के स्पेशल लॉन्च ऑफर में पेश किया गया है, जबकि नथिंग Ear (a) को 5,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा.
Honor 200 Lite 5G smartphone देखिये
Nothing Ear ऑडियो
नथिंग ईयर में 11mm के ड्राइवर के साथ सिरेमिक डायाफ्राम दिया गया है. एयरफ्लो को बेहतर बनाने और क्लियर ऑडियो क्वालिटी सुनिश्चित करने के लिए इनमेंएलएचडीसी 5.0 और एलडीएसी कोडेक का सपोर्ट दिया गया है.
Redmi K70 Ultra 5G जानें सभी डिटेल
Nothing Ear कॉलिंग
Nothing Ear में बेहतर कॉल क्वालिटी के लिए खास टेक्नॉलजी (“क्लियर वॉइस टेक्नॉलजी”) दी गई है. साथ ही, माइक का नया डिजाइन भी कॉल के दौरान आवाज़ को साफ रखने में मदद करता है. ईयरबड्स के स्टेम में हवा के आने-जाने के लिए नई जगह दी गई है ताकि हवा की वजह से आवाज़ में दिक्कत न हो. कंपनी का दावा है कि इससे पिछले मॉडल Ear (2) की तुलना में हवा की रूकावट 60 प्रतिशत कम हो गई है.
Honor Magic 6 Pro 5G किंमत देकखर हैरान
Nothing Ear Battery
कंपनी का दावा है कि Nothing Ear की बैटरी पिछले मॉडल Ear (2) से 25 प्रतिशत ज्यादा चलती है. एक बार फुल चार्ज करने पर ये चार्जिंग केस के साथ 40.5 घंटे तक चलने का दावा किया गया है. सिंगल चार्ज पर ये ईयरबड्स 8.5 घंटे तक चल सकते हैं. साथ ही, इसमें वायरलेस चार्जिंग (2.5W) और फास्ट चार्जिंग भी है. केवल दस मिनट की फास्ट चार्जिंग से चार्जिंग केस के साथ दस घंटे का प्लेबैक टाइम मिलने का दावा किया गया है.
नथिंग ईयर की तरह, ईयर(ए) में ANC (45dB तक) है। इसमें अपने बड़े भाई की तरह ही 11mm कस्टम ड्राइवर है. नथिंग ईयर(ए) LDAC कोडेक द्वारा संचालित हाई-रेज़ ऑडियो ट्रांसमिशन का समर्थन करता है. नथिंग ने कहा कि ईयर(ए) ANC सक्षम होने पर 5.5 घंटे तक और केस के साथ 24.5 घंटे तक का प्लेटाइम दे सकता है. नथिंग ईयर(ए) वायरलेस चार्जिंग का समर्थन नहीं करता है. ईयर(ए) IP54 रेटेड हैं. इयरफ़ोन ChatGPT एकीकरण का समर्थन करते हैं.
Nothing Ear के बारे अन्य बातें
ये ईयरबड्स एक साथ दो डिवाइस से कनेक्ट हो सकते हैं और आप आसानी से उनके बीच स्विच कर सकते हैं. गेमिंग के लिए खास “लो लेग मोड” भी है जो आवाज़ में होने वाली देरी को कम करता है. साथ ही, इनमें वॉल्यूम आदि कंट्रोल करने के लिए टच कंट्रोल भी हैं. ये ईयरबड्स पानी और धूल से कुछ हद तक सुरक्षित हैं (IP54 रेटिंग) और चार्जिंग केस थोड़ी ज्यादा सुरक्षा देता है (IP55 रेटिंग).
A1s smartphone बाकी प्रोसेसर देखे
जब आप ईयरबड्स को कान से निकालते हैं तो म्यूजिक अपने आप रुक जाता है और वापस लगाने पर चलने लगता है (इन-ईयर डिटेक्शन). इन्हें गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के डिवाइस से आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है.
इस पोस्ट को भी पढ़े ➤➤
कैमरा बनाने वाली कंपनी ने बनाया लाजवाब Smartphone Leitz Phone 3 जाने इसकी खूबियाँ
iQOO Z9 5G अब भारत मे लॉन्च हूवा लॉन्च
दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरुर बताये और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।