OnePlus Nord CE4 5g के फीचर्स जानकर हैरान हो जाओगे 100W चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च होगा

OnePlus Nord CE4 भारत में हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक सबकुछ

वनप्लस का नया मोबाइल फोन Nord CE4 5G आज भारत में लॉन्च हो गया है। यह स्मार्टफोन मिड-बजट सेग्मेंट में लाया गया है जो स्टाइलिश लुक के साथ ही शानदार स्पेसिफिकेशन्स सपोर्ट करता है। अगर आप भी OnePlus Mobile पसंद करते हैं तथा नए नोर्ड सीई4 5जी फोन के बारे में जानना चाहते हैं तो आगे Nord CE4 5G Price, Offers Features और Specifications की पूरी जानकारी पढे।

OnePlus Nord CE4 ऑफर्स

OnePlus Nord CE4
OnePlus Nord CE4

वनप्लस नोर्ड सीई4 5जी फोन प्री-बुक करने वाले यूजर्स को कंपनी 2,199 रुपये की कीमत वाला OnePlus Nord Buds 2r Free दे रही है।

ICICI Bank Credit Cards और EMI सुविधा सहित OneCard का इस्तेमाल करने पर 1500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा।

Realme Narzo 70 Pro 5G: रियलमी ने लॉन्च किया सबसे तगड़ा स्मार्टफोन

इसी तरह HDFC Bank Debit Cards से शॉपिंग करने पर 1500 रुपये तथा Credit Card EMI से खरीदने पर 1250 रुपये की छूट मिलेगी।

OnePlus Nord CE4 6 months No-Cost EMI स्कीम पर भी खरीदा जा सकता है।

नए वनप्लस फोन में रिलायंस जियो सिम यूज करने पर 2250 रुपये के Jio benefits मिलेंगे। इसमें रिचार्ज कूपन डिस्काउंट व फ्री जियो ऐप सब्सक्रिप्शन शामिल होगा।

ग्राहकों को 3 महीने की Extended Warranty और 4 महीने का Spotify Premium free मिलेगा।

OnePlus Nord 3 5G EMI Per Month –इसे केवल 1612 रूपये मे भी घर ला सकते हैं। 

OnePlus Nord CE 4 की भारत में कीमत और उपलब्धता

OnePlus Nord CE4
OnePlus Nord CE4

भारत में OnePlus Nord CE 4 की कीमत 24,999 रुपये से शुरू होती है, जिसमें बेस 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट आएगा। इसके 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है। फोन को डार्क क्रोम और सेलाडॉन मार्बल कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। OnePlus फोन को 4 अप्रैल को दोपहर 12:00 बजे से वनप्लस ऑनलाइन स्टोर, अमेजन इंडिया और अन्य रिटेल स्टोर पर बेचा जाएगा।

  • 8GB RAM + 128GB Storage = ₹24,999
  • 8GB RAM + 256GB Storage = ₹26,999

OnePlus Nord CE4 के फीचर्स

  • IP54 IP Rating
  • USB Type-C 2.0
  • Bluetooth 5.4
  • 5GHz dual-band Wi-Fi
  • Dual Stereo Speakers
  • Hi-Res Audio
  • Type-C Earphone
  • Dual SIM
  • 4K video at 30fps
  • Super Slow Motion 1080P @120fps

OnePlus Nord CE 4 डिस्प्ले

6.7″ FHD+ Display120Hz Refresh RateFluid AMOLED Panelवनप्लस नोर्ड सीई4 5जी फोन 2412 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह पंच-होल स्टाइल स्क्रीन है जिसे फ्लूइड एमोलेड पैनल पर बनाया गया है। यह वनप्लस मोबाइल स्क्रीन 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 2160हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग और 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट जैसे फीचर्स सपोर्ट करती है।

Tecno Pova 6 Pro 5G 6000mAh बैटरी ओर 70W तेज़ चार्जर ओर गजब के फिचर्स के साथ भारत मे लॉन्च हूवा

OnePlus Nord CE4 कैमरा

OnePlus Nord CE4
OnePlus Nord CE4

50MP Sony LYT600 Main Back Camera (OIS)8MP Sony IMX355 Ultra-wide Back Camera 16MP Selfie Camera फोटोग्राफी सेग्मेंट का रूख करें तो यह वनप्लस मोबाइल डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस 50 मेगापिक्सल सोनी एलवाईटी600 प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड आईएमएक्स355 लेंस के साथ मिलकर काम करता है। इंस्टाग्राम रील्स बनाने तथा सेल्फी खींचने के लिए Nord CE4 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

OnePlus Nord CE4 मैमोरी

8GB RAM-Vita8GB LPDDR4x RAM + 256GB UFS3.1 Storage1TB Memory Card OnePlus Nord CE4 5G फोन को इंडिया में 8जीबी रैम पर लॉन्च किया गया है जो 128जीबी व 256जीबी स्टोरेज पर बिकेगा। यह मोबाइल 8जीबी एक्सपेंडेबल रैम टेक्नोलॉजी से लैस है जो फोन की 8जीबी फिजिकल रैम में एक्स्ट्रा 8जीबी वचुर्अल रैम जोड़कर इसे 16जीबी रैम की ताकत प्रदान करता है। नोर्ड सीई4 में 1टीबी का माइक्रोएसडी कार्ड भी लगाया जा सकता है।

OnePlus Nord CE4 प्रोसेसर

Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 2.63GHz Qualcomm Kryo CPUAdreno 720 @975MHz GPUवनप्लस नोर्ड सीई4 स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च हुआ है। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 1.8गीगाहर्ट्ज़ से लेकर 2.63गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है। ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 720 जीपीयू मौजूद है। गौरतलब है कि मिडरेंज स्मार्टफोंस के लिए यह बेस्ट प्रोसेसर्स में से एक है।

OnePlus Nord CE4 बैटरी

OnePlus Nord CE4
OnePlus Nord CE4

5,500mAh Battery 100WSUPERVOOCBattery Health Engineपावर बैकअप के लिए वनप्लस नोर्ड सीई4 5जी फोन को तगड़ी 5,500एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है जो इसे लंबे समय तक काम करने के लिए ऑन रखती है। वहीं इस बड़ी बैटरी को चार्ज होने में देरी ना हो, इसके लिए नया OnePlus फोन 100वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करता है। यह फोन को 29 मिनट में ही 1% से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है।

Realme 12x 5G :अब रेमली का सबसे सस्ता फोन आ गया हैं कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे।

OnePlus Nord CE4 ऑपरेटिंग सिस्टम

OxygenOS 14Android 143 OS Upgradesवनप्लस नोर्ड सीई4 5जी फोन सबसे नए और एडवांस ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जो ब्रांड के पर्सनल यूजर इंटरफेेस ऑक्सीजन ओएस 14 के साथ मिलकर काम करता है। Nord CE4 यूजर्स को मोबाइल हमेशा नया और फ्रेश फिल हो इसके लिए स्मार्टफोन को 2 साल की एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर अपडेट तथा 3 साल की सिक्योरिटी अपडेट के साथ पेश किया गया है।

मिलेगा 1,500 रुपये का बैंक डिस्काउंट

इसकी सेल 4 अप्रैल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी! 5 अप्रैल तक खरीदने वालों को 1,500 रुपये का इंस्टैंड बैंक डिस्काउंट मिलेगा! यह डिस्काउंट चुनिंदा बैंक पर मिलेगा! यह फोन दो कलर वेरिएंट में आता है, जो  Dark Chrome और Celadon Marble कलर हैं!

इस पोस्ट को भी पढ़े ➤➤ oneplus 13 launch

Samsung Galaxy M15 अब सिर्फ 25000 मे मिलेगा देखिये फीचर्स क्या क्या हैं

Samsung Galaxy M55 Launch Date in India:सैमसंग गैलेक्सी M55 भारत में लॉन्च की तारीख

दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरुर बताये और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

Leave a Comment

oneplus ace 3 pro launch date in india Radha krishna Ai photo 2024 Ai photos 2024 KKR Vs SRH, IPL 2024 Final: Kolkata Knight Riders Vs Sunrisers Hyderabad Match hardik pandya and natasa news 2024 Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्टफोन के फीचर्स देखे Infinix GT 20 Pro 5G samrthpone के फीचर्स देखे World Earth Day 2024 पृथ्वी को कैसे बचाएं Ms dhoni के बारें में कुछ अनसुनी बाते जानीये Toyota Corolla Cross Facelift Launch Date In India 2024