POCO C61 Price in india Poco C61 हुआ 5000mAh बैटरी, 6GB RAM के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स

Poco C61

बजट स्मार्टफोन की अपनी रेंज का विस्तार करते हुए, पोको ने भारत में पोको C61 लॉन्च किया है। डिवाइस में 6.71-इंच का डिस्प्ले, 5000 mAh की बैटरी और मीडियाटेक G36 प्रोसेसर है।

In short

  1. Poco C61 में 6.71 इंच का डिस्प्ले है।
  2. डिवाइस की कीमत 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 6,999 रुपये है।
  3. Poco C61 भारतीय बाजार में 28 मार्च को दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

भारत में एंट्री-लेवल स्मार्टफोन के अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए, पोको ने आज POCO C61 के लॉन्च की घोषणा की। पावरफुल परफॉरमेंस, बेहतरीन डिज़ाइन और डिस्प्ले वाले बजट फोन की तलाश करने वाले यूज़र्स के लिए डिज़ाइन किए गए नए Poco C61 में 90 Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.71-इंच डॉट ड्रॉप डिस्प्ले, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर और 5000 mAh की बैटरी है। POCO इंडिया के कंट्री हेड हिमांशु टंडन कहते हैं,

Vivo X100s Smartphone Launch Date: Price & Specification

“प्रीमियम डिज़ाइन और प्रभावशाली फीचर्स के साथ, POCO C61 हमारे उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है। हमें पूरा भरोसा है कि POCO C61 बजट स्मार्टफोन की अपेक्षाओं को फिर से परिभाषित करेगा और हम अपने ग्राहकों के इसके साथ पहले अनुभव का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।”

POCO C61 Price in india पोको C61 भारत की कीमत

Poco C61

POCO C61 भारत में 28 मार्च को दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। डिवाइस तीन रंग विकल्पों में उपलब्ध होगा: मिस्टिकल ग्रीन, ईथरियल ब्लू और डायमंड डस्ट ब्लैक, जिसकी कीमत 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के लिए 6,999 रुपये और 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के लिए 7,999 रुपये है। खास बात यह है कि इन कीमतों में एक दिन के लिए 500 रुपये का कूपन सेल डे ऑफर शामिल है।

पोको C61 स्पेसिफिकेशन Poco C61 Features

Poco C61

POCO C61 में 6.71 इंच का LCD HD+ डिस्प्ले है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट है। कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से सुरक्षित, डिस्प्ले में आंखों पर कम दबाव के लिए DC डिमिंग शामिल है, जिससे स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.5 प्रतिशत हो जाता है और साइड बेज़ल सिर्फ़ 1.15mm का है। 500 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस के साथ, विज़ुअल क्लैरिटी सर्वोपरि है।

Samsung Galaxy M55 Launch Date in India

Design (डिजाइन)

अब आते हैं डिजाइन पर, तो इस स्मार्टफोन में एक स्लीक ग्लास बैक देखा जा सकता है और बेहतर सुरक्षा के लिए इसमें एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इसके डाइमेंशन 168.4mm x 76.3mm x 8.3mm के हैं और आरामदायक पकड़ के लिए इसका वज़न 193 ग्राम है।

Battery (बैटरी)

C61 को एक 5000mAh बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है जो पैकेज में साथ आता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में से एक USB टाइप-C पोर्ट है जो चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर दोनों जरूरतों को पूरा करता है।

Camera (कैमरा)

फोटोग्राफी के शौकीनों को इसका ड्यूल-कैमरा सेटअप पसंद आएगा जिसमें ऑटोफोकस, 1.12 μm पिक्सल, f/2.0 अपर्चर और AF के साथ 8MP रियर कैमरा शामिल है। इसके अलावा फोन के फ्रन्ट पर सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए f/2.2 अपर्चर के साथ एक 5MP सेल्फी कैमरा भी मिलता है। वहीं इसके कैमरा फीचर्स में AI पोर्ट्रेट मोड, फिल्म फ़िल्टर्स, टाइम्ड बर्स्ट और HDR क्षमताएं शामिल हैं।

Performance (परफॉर्मेंस)

डिवाइस को पॉवर देने वाला एक मीडियाटेक जी36 प्रोसेसर है जो 2.2GHz क्लॉक स्पीड पर काम करता है और कई सारे कामों के लिए स्मूद परफॉर्मेंस सुनिश्चित करता है। इस हैंडसेट के स्टोरेज ऑप्शन्स लचीले हैं जिनमें 4GB+64GB और 6GB+128GB वेरिएन्ट्स शामिल हैं लेकिन स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

Software (सॉफ्टवेयर)

इसके अलावा यह डिवाइस लेटेस्ट एंड्रॉइड 14 प्लेटफॉर्म पर चलता है जो अप-टू-डेट सॉफ्टवेयर फंक्शनैलिटीज़ को सुनिश्चित करता है।

Connectivity (कनेक्टिविटी)

इस फोन आपको ढेर सारे कनेक्टिविटी ऑप्शन्स भी मिलने वाले हैं जो बिना बाधा वाले संपर्क के लिए कई सारे GSM और LTE बैंड्स को सपोर्ट करते हैं। आखिर में ऑडियो फीचर्स में एक सिंगल स्पीकर और 3.5mm जैक शामिल है जो अनेक गुणों वाला ऑडियो अनुभव ऑफर करते हैं।

सिक्योरिटी के लिए यह साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। इस फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट मिलता है। पोको के इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक जी36 चिपसेट से लैस है।

इस पोस्ट को भी पढ़े ➤➤

Realme Narzo 70 Pro 5G: रियलमी ने लॉन्च किया सबसे तगड़ा स्मार्टफोन

Samsung Galaxy A23 5G EMI Down Payment – Discount, Price 2024

दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरुर बताये और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कर

Leave a Comment

oneplus ace 3 pro launch date in india Radha krishna Ai photo 2024 Ai photos 2024 KKR Vs SRH, IPL 2024 Final: Kolkata Knight Riders Vs Sunrisers Hyderabad Match hardik pandya and natasa news 2024 Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्टफोन के फीचर्स देखे Infinix GT 20 Pro 5G samrthpone के फीचर्स देखे World Earth Day 2024 पृथ्वी को कैसे बचाएं Ms dhoni के बारें में कुछ अनसुनी बाते जानीये Toyota Corolla Cross Facelift Launch Date In India 2024