Poco M6 Plus 5G भारत में जल्द लॉन्च होगा जानिये फीचर्स ऑर किंमत

POCO एक और सस्ते 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है।पोको के इस फोन को Redmi 13 5G का रीब्रांड वर्जन कहा जा रहा है। कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट अपने आधाकिरक सोशल मीडिया हैंडल से कंफर्म किया है। साथ ही, इस फोन को Flipkart पर लिस्ट किया गया है। इसके लिए कंपनी ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर डेडिकेटेड माइक्रो पेज भी बनाया है। पोको के इस फोन के कई फीचर्स भी कंपनी ने कंफर्म किए हैं।

Oppo Find X8 Ultra स्मार्टफोन

POCO M6 Plus 5G India Launch Date

ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर पोको एम6 प्लस 5जी फोन पेज लाइव कर दिया गया है। इस माइक्रोसाइट के जरिये कंपनी ने अनाउंस कर दिया है कि POCO M6 Plus 5G 1 अगस्त को इंडिया में लॉन्च होगा। ब्रांड की ऑफिशियल वेबसाइट और पोको इंडिया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ ही फ्लिपकार्ट पर भी फोन लॉन्च अपडेट लाइव देखी जा सकेगी। इस नए 5जी पोको फोन की कीमत, सेल डिटेल्स तथा ऑफर्स की जानकारी 1 अगस्त को सार्वजनिक कर दी जाएगी

Vivo V40 Lite samrthpone 

Poco M6 Plus Price in India

Poco M6 Plus 5G
Poco M6 Plus 5G

कीमत की बात की जाए तो Poco M6 Plus की अनुमानित कीमत करीब 13,000 रुपये से 15,000 रुपये के बीच हो सकती है

Vivo Y28 4G Samrthpone 

Poco M6 Plus 5G Features

Flipkart पर Poco M6 Plus 5G के लैंडिंग पेज से पता चला है कि इसमें रियर में ड्यूल-टोन डिजाइन मिलेगा। फोन के कॉर्नर सपाट हैं और फ्रंट की ओर एक पंच-होल डिस्प्ले है। Poco M6 Plus 5G के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ f/1.75 अपर्चर और 3x इन-सेंसर जूम सपोर्ट के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ एक रिंग एलईडी फ्लैश है। ब्रांड ने इस स्मार्टफोन के बारे में और कुछ भी खुलासा नहीं किया है

Honor Magic V Flip samrthpone 

Poco M6 Plus 5G: Display

प्राप्त जानकारी अनुसार POCO M6+ 5G फोन 6.79-इंच की एलसीडी डिस्प्ले पर लॉन्च किया जाएगा। इस स्क्रीन पर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिल सकता है।

Poco M6 Plus 5G: Processor

लीक के मुताबिक यह मोबाइल एंडरॉयड 14 पर लॉन्च होगा तथा हायपरओएस पर काम करेगा। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया जा सकता है।

Poco M6 4G, samrthpone 

Poco M6 Plus 5G: Camera

Poco M6 Plus 5G
Poco M6 Plus 5G

LPOCO M6+ 5G 108 मेगापिक्सल मेन रियर कैमरा के साथ 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस मिल सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिए जाने की बात लीक में सामने आई है।

Poco M6 Plus 5G: Battery

पावर बैकअप के लिए पोको एम6+ 5जी फोन में 5,030एमएएच बैटरी दी जा सकती है। वहीं इसे तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

Realme GT 7 Pro samrthpone 

Poco M6 Plus 5G: Other features

लीक के अनुसार POCO M6+ 5G आइपी53 रेटिंग के साथ आएगा। इसमें 3.5एमएम जैक के साथ साइड मांउटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है।

इस पोस्ट को भी पढ़ें ➤➤

OnePlus Pad 2 दमदार स्पेसिफिकेशंस के साथ हो सकता है लॉन्च, गीकबेंच पर हुई लिस्टिंग

OPPO F27 सीरीज जल्द होगी भारत में लॉन्च, 64MP कैमरा और IP69 रेटिंग के साथ देगी दस्तक

दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरुर बताये और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

Leave a Comment

oneplus ace 3 pro launch date in india Radha krishna Ai photo 2024 Ai photos 2024 KKR Vs SRH, IPL 2024 Final: Kolkata Knight Riders Vs Sunrisers Hyderabad Match hardik pandya and natasa news 2024 Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्टफोन के फीचर्स देखे Infinix GT 20 Pro 5G samrthpone के फीचर्स देखे World Earth Day 2024 पृथ्वी को कैसे बचाएं Ms dhoni के बारें में कुछ अनसुनी बाते जानीये Toyota Corolla Cross Facelift Launch Date In India 2024