Realme फोन के चाहने वालो के लिए एक और अच्छी खबर सामने आ रही है। जैसे की आप सभी लोग जानते ही है की रियलमी बैक टू बैक इंडियन मार्केट में अपने फोन लॉन्च कर रहा है। ऐसे में काफी लोग इस कंपनी के फोन लेना पसंद करते है। क्योंकि इस कंपनी के फोन सस्ते होने के साथ साथ फीचर्स से भरे होते है।
एक मीडिया इनवाइट भेजकर रियलमी इंडिया ने कन्फर्म किया है कि Narzo N65 5G को 28 मई की दोपहर 12 बजे पेश किया जाएगा। यह फोन आईपी54 रेटिंग के साथ आएगा जो डिवाइस को धूल और पानी के छींटों से बचा सकती है। मीडिया इनवाइट में जिस प्रमोशनल इमेज को शेयर किया गया है, उसमें एमेजॉन स्पेशल्स का टैग है यानी फोन को एमेजॉन पर बेचा जाएगा।
Oppo Reno 12 Series फीचर्स देखे
realme NARZO N65 5G India launch details
realme ने ऑफिशियल अनाउसंमेंट करते हुए बताया है कि वह भारत में अपना नया नारजो फोन ला रही है। फोन का लॉन्च ईवेंट 28 मई को होगा जिसके मंच से नया NARZO N65 5G भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। यह ईवेंट दोपहर 12 बजे शुरू होगा जिसके कंपनी वेबसाइट व यूट्यूब चैनल सहित ब्रांड के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव देखा जा सकेगा। फोन का प्रोडक्ट पेज शॉपिंग साइट Amazon पर भी लाइव हो गया है जहां कई अहम स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गई है।
realme NARZO N65 5G Price in India
realme NARZO N65 5G फोन को लो बजट में उतारा जाएगा। हमारा अनुमान है कि मोबाइल के 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये हो सकती है। वहीं 4जीबी+128जीबी वेरिएंट का प्राइस 10,999 रुपये तथा सबसे बड़े 6GB RAM + 128GB Storage वेरिएंट का रेट 12,999 रुपये रखा जा सकता है।
realme NARZO N65: Display
Narzo N65 5G फोन 6.67-इंच की HD+ डिस्प्ले पर लॉन्च होगा। यह पंच-होल स्टाइल वाली स्क्रीन होगी जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करेगी तथा 625nits ब्राइटनेस सपोर्ट करेगी।
realme NARZO N65: Processor
realme ने बता दिया है कि नया नारज़ो एन65 5जी फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च होगा। यह 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 2.4गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करेगा।
realme NARZO N65: Camera
realme NARZO N65 5G फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस 50MP Camera दिया जाएगा जो एआई तकनीक से लैस होगा।
realme NARZO N65: Battery
पावर बैकअप के लिए realme NARZO N65 फोन 5,000mAh Battery सपोर्ट करेगा। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 15W फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जाएगी।
realme NARZO N65: waterproofing
realme NARZO N65 फोन IP54 सर्टिफाइड होगा जो इसे पानी पर धूल से सुरक्षित रखेगा। वहीं मोबाइल में रियलमी नारज़ो एन65 5जी स्मार्टफोन दो रंगों में लॉन्च किया जाएगा। यह मोबाइल फोन बाजार में डीप ग्रीन (Deep Green) और ऐम्बर ग्रीन (Amber Gold) कलर में उपलब्ध होगा।
रियलमी की ओर से बता दिया गया है कि नारज़ो एन65 5जी फोन IP54 सर्टिफाइड होगा जो इसे पानी पर धूल से सुरक्षित रखेगा। वहीं इस मोबाइल को Rainwater Smart Touch टेक्नोलॉजी से लैस किया जाएगा जो स्क्रीन टच को इफेक्टिव बनाते हुए गीले हाथों से भी फोन को बिना रूकावट चलाने की सुविधा देगा।
इस पोस्ट को भी पढ़े ➤➤
Infinix GT 20 Pro 5G : लॉन्च से पहले ही पावरफुल गेमिंग की चर्चा हो रही हैं देखिये बाकी फिचर्स
Vivo ने लॉन्च किया Vivo X100s स्मार्टफोन देखीये फीचर्स ओर किंमत क्या होगी
दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरुर बताये और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे