Redmi ने लॉन्च किया बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ Redmi Note 13 Pro+ 5G देखिये बाकी फिचर्स कितने खास है

Redmi Note 13 Pro+ 5G Review: शाओमी ने अपनी Redmi Note सीरीज के नए प्लेयर्स को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में कंपनी ने तीन फोन्स- Note 13, Note 13 Pro और Note 13 Pro+ लॉन्च किए हैं. हम पिछले कुछ वक्त से सीरीज का प्लस वर्जन यानी Redmi Note 13 Pro+ यूज कर रहे हैं!आइए जानते हैं क्या आपको ये फोन खरीदना चाहिए या नहीं!

Samsung Galaxy M15 अब सिर्फ 25000 मे

Redmi Note 13 Pro+ 5G स्पेशल एडिशन

Redmi Note 13 Pro 5G
Redmi Note 13 Pro 5G

Redmi Note13 प्रो प्लस 5जी फोन में एक खास तरह का XFF यानी Xiaomi Fan Festival LOGO लगाया गया है। यह बैक पैनल पर Mystic Silver में दिया गया है। फोन के रियल पैनल पर सिल्वर फिल्म की कोटिंग की गई है जिसके उपर ग्लास लेयर मौजूद है। Redmi Note 13 Pro+ 5G का यह स्पेशल एडिशन कई तरह के शाओमी फैन फेस्टिवल (एक्सएफएफ) स्टीकर्स के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा फोन में exclusive wallpapers भी दिए गए हैं। यह एडिशन फिलहाल मलेशिया में बिकेगा।

Redmi Note 13 Pro+ 5G स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.67″ 1.5K 3D Curved AMOLED
  • MediaTek Dimensity 7200-Ultra
  • 12GB RAM + 512GB Storage
  • 200MP Rear Camera
  • 16MP Selfie Camera
  • 120W HyperCharge
  • 5,000mAh
  • Battery

Realme 12x 5G :अब रेमली का सबसे सस्ता फोन आ गया हैं कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे।

Redmi Note 13 Pro 5G किंमत 

Redmi Note 13 Pro 5G
Redmi Note 13 Pro 5G

Redmi Note 13 Pro 5G के बारे में कहा जा रहा है कि इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए आपको 28,999 रुपये खर्च करने होंगे! 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये बताई गई है!

Redmi Note 13 Pro 5G डिस्प्ले

Redmi Note 13 Pro 5G

Redmi Note 13 Pro 5Gरेडमी नोट 13 प्रो में 2712 x 1220 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की 1.5के डिस्प्ले दी गई है। यह स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट, 1920हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग तथा 1800निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। फोन को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस किया गया है।

Xiaomi MIX Flip स्मार्टफोन लॉन्च से पहले जानें फीचर्स क्या-क्या मिलेगा ख़ास

Redmi Note 13 Pro 5G प्रोसेसिंग

Redmi Note 13 Pro+ 4एनएम फेब्रिकेशन्स बेस्ड मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 अल्ट्रा ऑक्टा-कोर प्रोसेसर सपोर्ट है जो 2.8गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर प्रोसेस कर सकता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए फोन में एआरएम जी610 एमसी4 जीपीयू मौजूद है।

iQOO Z9x 5G अब 16GB RAM

Redmi Note 13 Pro 5G बैक कैमरा

Redmi Note 13 Pro 5G
Redmi Note 13 Pro 5G

फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर दिया गया है जिसमें 200 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर मौजूद है। यह 1/1.4″ सेंसर है जो एफ/1.65 अपर्चर पर काम करता है। इसे OIS और EIS तकनीक से लैस किया गया है। इसके साथ ही बैक पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस तथा एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मौजूद है।

Honor X7b 5G: जबरदस्तफीचर्स के साथ

Redmi Note 13 Pro 5G फ्रंट कैमरा

सेल्फी खींचने तथा रील्स बनाने के लिए Redmi Note 13 Pro Plus 5G फोन एफ/2.45 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। इस कैमरा से 1080p@60fps वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

Infinix GT 20 Pro Launch Date in India

Redmi Note 13 Pro 5G बैटरी

रेडमी नोट 13 प्रो+ 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। इस फोन में 120वॉट हायपरचार्ज तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो 19 मिनट में ही इसे 0 से 100% तक चार्ज किया जा सकती है। चार्जिंग फास्ट बनाए रखने तथा बैटरी की सुरक्षा के लिए फोन में Xiaomi Surge P1 चिप दी गई है। यह रेडमी मोबाइल स्मार्ट चार्जिंग इंजन सपोर्ट करता है।

Oppo जल्द ही Oppo A3 Pro 5G को कर रही लॉन्च

Redmi Note 13 Pro 5G प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज

रेडमी के इस फोन में मीडियाटेक का Dimensity 7200-Ultra चिपसेट दिया गया है। इसके साथ ही फोन में ग्राफिक्स सपोर्ट के लिए ARM G610 MC4 GPU दिया गया है। फोन 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज सपोर्ट करता है।

Poco F6 इस फोन का कैमरा करेगा बाकी ब्रैंड्स की छुट्टी

Redmi Note 13 Pro+ 5G फीचर्स

यह फोन 3.5 मिमी हेडफोन जैक और आईआर ब्लास्टर जैसे फीचर्स से लैस है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम 5जी, वाईफाई 6, ब्लूटूथ 5.3 और एनएफसी सपोर्ट दिया गया है।

इसके साथ पानी और धूल से बचाव के लिए IP68 रेटिंग दी गई है।

यह फोन 4000mm² VC Stainless Steel कूलिंग सिस्टम सपोर्ट करता है।

गेमिंग के दौरान फोन को हीट होने से बचाने के लिए HyperEngine 5.0 भी मौजूद है।

इस पोस्ट को भी पढ़े ➤➤

Tecno Pova 6 Pro 5G 6000mAh बैटरी ओर 70W तेज़ चार्जर ओर गजब के फिचर्स के साथ भारत मे लॉन्च हूवा

OnePlus Nord 3 5G EMI Per Month –इसे केवल 1612 रूपये मे भी घर ला सकते हैं। Discount & Price देखिए

दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरुर बताये और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

Leave a Comment

oneplus ace 3 pro launch date in india Radha krishna Ai photo 2024 Ai photos 2024 KKR Vs SRH, IPL 2024 Final: Kolkata Knight Riders Vs Sunrisers Hyderabad Match hardik pandya and natasa news 2024 Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्टफोन के फीचर्स देखे Infinix GT 20 Pro 5G samrthpone के फीचर्स देखे World Earth Day 2024 पृथ्वी को कैसे बचाएं Ms dhoni के बारें में कुछ अनसुनी बाते जानीये Toyota Corolla Cross Facelift Launch Date In India 2024