जपान मे लॉन्च हुवा Sharp Aquos R9 smartphone देखिये फीचर्स क्या खास हैं

जापानी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी शार्प कॉर्पोरेशन ने ग्लोबल मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन Sharp Aquos R9 लॉन्च किया है। यह मोबाइल न सिर्फ स्पेसिफिकेशन्स के मामले में दमदार है बल्कि साथ ही इसकी बिल्ड क्वालिटी भी कॉफी मजबूत है। Military Grade सर्टिफाइड इस पावरफुल फोन की डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

Sharp ने अपनी Aquos सीरीज में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। नवीनतम पेशकश Aquos R9 है और यह पिछले साल के R8 का उत्तराधिकारी है। स्मार्टफोन को जापान में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर सूचीबद्ध किया गया है। Sharp Aquos R8 में उच्च रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, Leica कैमरे और मिड-रेंज स्नैपड्रैगन प्रोसेसर है।

Sony Xperia 10 VI के लॉन्च से पाहिले देखे 

Sharp Aquos R9
Sharp Aquos R9

डिवाइस डॉल्बी विजन को सपोर्ट करता है। कहा जाता है कि यह Aquos फोन में स्टीरियो स्पीकर के सबसे बड़े बॉक्स से लैस है, जिसमें Dolby Atmos ओर Sharp Aquos R9 कनीक का सपोर्ट है।  में फ्लैट फ्रेम के साथ बॉक्सी डिज़ाइन है। पावर बटन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर लगा हुआ है। बैक पैनल में गोलाकार आकार का कैमरा आइलैंड है। स्मार्टफोन MIL-STD 810G मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफाइड है और IPX5, IPX8 और IP6X डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट है।

Infinix GT 20 Pro इंडिया लॉन्च कंफर्म

Sharp Aquos R9 Price 

Sharp Aquos R9 की कीमतों का खुलासा अभी नहीं किया गया है। यह वाइट और ग्रीन कलर्स में आता है।  

Sharp Aquos R9
Sharp Aquos R9

Sharp Aquos R9 स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.5″ 240हर्ट्ज़ ओएलईडी स्क्रीन
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन
  • 312जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज
  • 5,000एमएएच बैटरी

OnePlus 13 स्मार्टफोन के धासू फीचर्स देखे

Sharp Aquos R9: Display

Sharp Aquos R9
Sharp Aquos R9

Sharp Aquos R9 स्मार्टफोन 1080 x 2340 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी+ प्रो डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह IGZO OLED LTPO स्क्रीन है जो 240Hz रिफ्रेश रेट तथा 1500nits पिक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।

Vivo X100s की लाइव इमेज लॉन्च देखे 

Sharp Aquos R9: Processor

यह मोबाइल फोन एंडरॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जिसमें प्रोसेसिंग के लिए क्वालकॉम का Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट दिया गया है। यह ऑक्टा-कोर प्रोसेसर 2.8गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

Redmi Note 13 Pro+ 5G Review

Sharp Aquos R9: camera 

Sharp Aquos R9
Sharp Aquos R9

Sharp Aquos R9 में लाइका ब्रैंडेड डुअल कैमरा सेटअप है। फ्रंट कैमरा 50.3MP का है और OIS की सुविधा इसमें मिलती है। दूसरा सेंसर 50.3MP का अल्‍ट्रा वाइड एंगल लेंस है, जो 122 डिग्री के फील्‍ड ऑफ व्‍यू को कैप्‍चर करता है। फोन का फ्रंट कैमरा 50.3MP का है।

Vivo V30e लॉन्च होगा फीचर्स देखे 

Sharp Aquos R9: Storage

जापान में यह शार्प स्मार्टफोन 12GB RAM पर लॉन्च हुआ है। इस फोन में 8जीबी वचुर्अल रैम भी दी गई है जो फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 20जीबी रैम की ताकत प्रदान करती है। वहीं फोन में 256जीबी स्टोरेज मिलती है।

Xiaomi 14 SE जल्द होगा भारत में लॉन्च

Sharp Aquos R9: Battery

पावर बैकअप के लिए Sharp Aquos R9 मोबाइल फोन को 5,000एमएएच बैटरी से लैस किया गया है। इस फोन की बॅटरी बहुत पावर फुल हैं !

Sharp Aquos R9: Other

शार्प एक्वोस आर9 स्मार्टफोन में NFC, Bluetooth 5.4 और WiFi 7 जैस कनेक्टिविटी फीचर्स भी मिलते हैं।

Xiaomi MIX Flip के फीचर्स हुए लीक

Sharp Aquos R9 MIL-STD-810G*5 रेटिंग के साथ लाया गया है। यह मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन इस मोबाइल की मजबूती को बयान करता है। स्मार्टफोन को IPX5, IPX8 और IP6X रेटिंग प्राप्त है जो इसे waterproof, dustproof और shockproof बनाती है। यह स्मार्टफोन पानी व धूल के साथ ही जमीन पर गिरने तथा पत्थर से टकराने पर भी सुरक्षित रहेगा।

इस पोस्ट को भी पढ़े ➤➤

जल्द लॉन्च होगा Realme GT Neo 6 SE स्मार्टफोन, मिलेंगे कई खास फीचर्स, यहां जानें डिटेल

Vivo ने लॉन्च तगड़े फीचर्स के साथ Vivo Y18e स्मार्टफोन जानिए कीमत ओर बाकी फिचर्स

दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरुर बताये और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

Leave a Comment

oneplus ace 3 pro launch date in india Radha krishna Ai photo 2024 Ai photos 2024 KKR Vs SRH, IPL 2024 Final: Kolkata Knight Riders Vs Sunrisers Hyderabad Match hardik pandya and natasa news 2024 Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्टफोन के फीचर्स देखे Infinix GT 20 Pro 5G samrthpone के फीचर्स देखे World Earth Day 2024 पृथ्वी को कैसे बचाएं Ms dhoni के बारें में कुछ अनसुनी बाते जानीये Toyota Corolla Cross Facelift Launch Date In India 2024