Tecno ने लॉन्च किया Tecno Spark 20 Pro इस Samrthpone का कॅमेरा देखर iPhone लेना भुल जावोगे

Tecno अपनी स्पार्क सीरीज के नए हैंडसेट पर काम कर रही है। इसका नाम स्पार्क 20 प्रो 5जी (Spark 20 Pro 5G) है। इस फोन को हाल ही में FCC और TDRA डाटाबेस पर पर स्पॉट किया गया है। जिससे इसकी बैटरी क्षमता और रैम के बारे में जानकारी मिली है। इसके अलावा इस फोन से जुड़ी अन्य कई अहम जानकारियां लीक रिपोर्ट में सामने आ चुकी हैं।

आपको बता दें कि, Tecno ने बीते साल दिसंबर में फिलीपींस मार्केट में स्पार्क 20 प्रो 4जी (Spark 20 Pro 4G) को पेश किया था। आगामी फोन इसी का 5G वेरिएंट है, जो जल्द ही ग्लोबल बाजार में दस्तक देगा।

Samsung Galaxy C55 5g Samrthpone

इस फोन में 6.78-इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलती है, जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट और पंच-होल कटआउट के साथ आती है। कैमरा के लिए इस फोन में डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 0.08 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस दिया गया है।

Tecno Spark 20 Pro Price in India

Tecno Spark 20 Pro
Tecno Spark 20 Pro

अगर हम इस 5G फोन के प्राइस की बात करें, तो घबराएं नहीं इसके प्राइस काफी कम होने वाले हैं। क्योंकि यह न्यूली लॉन्च्ड फोन है, इसीलिए इसकी कीमत सिर्फ 15000 Rs रखी गई है ताकि आम लोग भी इसे आसानी से खरीद पाए।

Oppo A1s smartphone फीचर्स देखे 

Tecno Spark 20 Pro Launch Date in India

Tecno Spark 20 Pro
Tecno Spark 20 Pro

Android v14 पर बेस्ट यह स्मार्टफोन tecno spark 20 pro plus जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा । अगर बात की जाए इसके लॉन्च डेट की तो टेक्नोलॉजी जगत के प्रसिद्ध न्यूज़ पोर्टल से पता चला है टेक्नो कंपनी इस स्मार्टफोन को 31 मई 2024 भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकता है!

VIVO Y38 5G फीचर्स देखे 

Tecno Spark 20 Pro प्रोसेसर

मोबाइल में यूजर्स को एंट्री लेवल हेलिओ जी99 प्रोसेसर मिलता है। जो इस बजट रेंज में अच्छा परफॉर्मेंस प्रदान करता है।

Redmi Note 13 Pro+ 5G फीचर्स देखे 

Tecno spark 20 pro Display

Tecno Spark 20 Pro
Tecno Spark 20 Pro

टेकनो स्पार्क बस प्रो स्मार्टफोन में आपको 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस Amoled डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन रेट 1080 * 2460 पिक्सल का है अगर बात की जाए डिस्प्ले की पिक्सल डेंसिटी की तो इसमें आपको 396 ppi आएगी पिक्सल डेंसिटी दी गई है तथा 120hz का रिफ्रेश रेट लिया गया है इसमें आपको ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है!

Honor 200 Lite 5G smartphone  फीचर्स देखे 

Tecno Spark 20 Pro Camera

Tecno Spark 20 Pro
Tecno Spark 20 Pro

इस स्मार्टफोन में 108MP का प्रायमरी कैमरा और 2MP का टेलीफोटो लेंस कैमरा दिया गया है। इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।कैमरा फीचर्स की बात करे तो ये 10X ज़ूम और एचडीआर एल्गोरिथम , 6P के अल्ट्रा क्लीयर लेंस का सपोर्ट मिलता है। जो शानदार इमेज कैप्चर करने में सक्षम है। ये फुल एचडी प्लस की क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्ड करता है

Samsung Galaxy F15 5G फीचर्स देखे 

Tecno Spark 20 Pro storage

ये स्मार्टफोन 8जीबी रैम और 256जीबी रोम इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें एक्सपेंडिबल मेमोरी का भी ऑप्शन और माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है।

realme P1 Pro 5G फिचर्स देखे 

Tecno Spark 20 Pro Battery

Tecno Spark 20 Pro
Tecno Spark 20 Pro

ये स्मार्टफोन अपनी पावरफुल बैटरी 5000 mAh की कैपेसिटी के साथ आता है। जो शानदार बैकअप निकाल कर देती है। इस स्मार्टफोन के 33W का फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता हैं। इसकी बैटरी लिथियम पॉलिमर मैटेरियल की बनी है

Honor Magic 6 Pro 5G किंमत देखे 

Tecno Spark 20 Pro AnTuTu Score

दोस्तो Tecno Spark 20 Pro का antutu score 420.000 टेस्टिंग के दौरान निकल कर आया हैं। ये स्कोर काफी अच्छा स्कोर है , जो 74% डिवाइस से अच्छा हैं

Moto G64 5G Price In India

Tecno Spark 20 Pro के फीचर्स

पानी और धूल से बचाव के लिए फोन में IP53 रेटिंग, एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक सपोर्ट, 4G VoLTE सपोर्ट, स्टीरियो स्पीकर, जैसे कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सॉफ्टवेयर के मामले में, स्पार्क 20 प्रो बॉक्स से बाहर एंड्रॉइड 13 पर रन करता है।

Tecno इस हैंडसेट के साथ OTTPlay Platform का एक्सेस मिलेगा. इस प्लेटफॉर्म में 23 OTT Apps का एक्सेस मिलेगा, जो पूरे एक साल तक चलेंगे. इसमें SonyLIV, Zee5, Fancode, Lionsgate Play, Shemaroo जैसे ऐप्स के नाम शामिल हैं!

इस पोस्ट को भी पढ़े ➤➤

Redmi ने लॉन्च किया  जबरदस्त फीचर्स के साथ Redmi K70 Ultra 5G जानें सभी डिटेल 

Samsung Galaxy M15 अब सिर्फ 25000 मे मिलेगा देखिये फीचर्स क्या क्या हैं

दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरुर बताये और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

Leave a Comment

oneplus ace 3 pro launch date in india Radha krishna Ai photo 2024 Ai photos 2024 KKR Vs SRH, IPL 2024 Final: Kolkata Knight Riders Vs Sunrisers Hyderabad Match hardik pandya and natasa news 2024 Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्टफोन के फीचर्स देखे Infinix GT 20 Pro 5G samrthpone के फीचर्स देखे World Earth Day 2024 पृथ्वी को कैसे बचाएं Ms dhoni के बारें में कुछ अनसुनी बाते जानीये Toyota Corolla Cross Facelift Launch Date In India 2024