the great indian kapil sharma show का पहिला एपिसोड कब हैं ओर कहा देखने को मिलेगा आये जानिये

the great indian kapil sharma show latest episode कब हैं ओर कहा देखने को मिलेगा आये जानिये

Kapil Sharma Is Back: कॉमेडियन और हर किसी इंसान के चहेते कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपना नया शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Show) ऑडियंस के बीच में लेकर आ गए हैं. बता दें, यह शो आज रात 8 बजे से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (OTT Platform Netflix) पर दिखाया जाएगा. इस शो को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट काफी समय पहले से दिखाई दे रही थी. वहीं इस शो में कपिल के साथ सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) जैसे सेलिब्रिटीज भी नजर आने वाले हैं.

crew movie release date तब्बू, करीना कपूर-कृति सेनन की फिल्म ‘द क्रू’ रिलीज हो गई गजब की स्टोरी हैं.

पहले एपिसोड में कौन गेस्ट

kapil sharma show
kapil sharma show

कपिल शर्मा शो के इतिहास में देखा गया है कि बॉलीवुड सेलेब्स इस शो में एंट्री लेते हैं. ऐसे गौर करें द ग्रेट इंडियन कपिल शो के पहले एपिसोड में नजर आने वाले पहले गेस्ट की तरफ तो उसमें रणबीर कपूर अपनी मां नीतू सिंह और बहन रिद्धिमा कपूर साहनी भाग लेने वाली हैं.

Crew Box Office Collection Day 1: तब्बू के अदा पे फिदा हो गये फॅन्स रेकॉर्ड ब्रेक कलेक्शन हो गया

पहला एपिसोड में आया कपूर परिवार

कपिल शर्मा के इस शो के पहले एपिसोड में कपूर परिवार यानी रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), नीतू कपूर (Neetu Kapoor) और रिद्धिमा कपूर (Ridhima Kapoor) नजर आएंगे. वहीं इस शो में रणबीर अपनी निजी लाइफ को लेकर काफी खुलासा करेंगे. शो में रणबीर बताएंगे कि कैसे वह अपनी बहन के कपड़े अपनी गर्लफ्रेंड्स को गिफ्ट में देते थे. इतना ही नहीं वह अपनी मां की ज्वेलरी भी अपनी गर्लफ्रेंड्स को देते थे. इसके अलावा उन्होंने अपनी बेटी राहा (Raha) का खुद को बर्प स्पेशलिस्ट बताया.

कपिल शर्मा की पत्नी भी नजर आईं

इस शो में अपने पति कपिल शर्मा को सपोर्ट करने के लिए उनकी पत्नी भी पहुंची. वह ऑडियंस के बीच बैठी नजर आईं. उन्होंने शो में कपिल शर्मा का जमकर मजाक भी उड़ाया.

इसके बाद कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा की एंट्री होती है. दोनों नीतू कपूर के नाम पर ऐसी एक्टिंग करते हैं कि वो हंसते हंसते लोट पोट हो जाती हैं.

कपिल शर्मा और उनके दूसरे कलाकारों की फीस

kapil sharma show
kapil sharma show

कपिल शर्मा का कॉमेडी रिएलिटी शो काफी लंबे समय से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा था. दुनियाभर के कई देशों में इस शो ने अपनी एक अलग पहचान बना ली थी. शो के होस्ट कपिल शर्मा ने भी इसके जरिए ही खूब नाम कमाया है। कपिल शर्मा शो में काम करने वाले सभी कलाकार काफी पॉपुलर हो गए हैं. इस शो में काम करने वाले सभी एक्टर्स की फीस बहुत ही शानदार है. आइए आपको बताते हैं कि इस कॉमेडी रिएलिटी शो में कौन सा किरदार कितनी फीस लेता था

कपिल शर्मा:

स्टैंड अप कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा पिछले 10 सालों से शो के होस्ट रहे हैं. वह शो के एक एपिसोड के लिए काफी मोटी सैलरी लेते थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल शर्मा एक एपिसोड को होस्ट करने के लिए करीब 50 लाख रुपये की फीस लेते थे. ऐसे में वह महीने भर में 8 एपिसोड करते थे और उसके लिए 4 करोड़ रुपए की फीस लेते थे.

चंदन प्रभाकर:

चंदन प्रभाकर न सिर्फ द कपिल शर्मा शो के पुराने कलाकारों में से एक हैं बल्कि कॉमेडियन कपिल शर्मा के बहुत पुराने दोस्त भी हैं. चंदन भी अब कपिल शर्मा शो के इस सीजन में नजर आएंगे. चंदन प्रभाकर शो के एक एपिसोड के लिए 7 लाख रुपये की फीस लेते थे. ऐसे में महीनेभर में वह शो से 56 लाख रुपए की कमाई करते थे.

सुनील ग्रोवर:

kapil sharma show
kapil sharma show

फेमस कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर भी इस बार द ग्रेट इंडियन कपिल शो में नजर आने वाले हैं. इससे पहले खबर थी कि सुनील ग्रोवर ने शो के होस्ट कपिल शर्मा से किसी विवाद के चलते द कपिल शर्मा शओ छोड़ दिया था। हालांकि उनकी कॉमेडी लोगों को खूब पसंद थी. वह गुत्थी और डॉ. मशहूर गुलाटी के कैरेक्टर से लोगों को खूब हंसाते थे. सुनील ग्रोवर उस समय एक एपिसोड के 10 लाख रुपए की फीस लेते थे. ऐसे में वह महीने में 80 लाख रुपए कमा लेते थे.

रणदीप हुड्डा की फिल्म स्थिर रही, भारत का कुल कलेक्शन ₹8.2 करोड़ हुआ

कृष्णा अभिषेक:

बॉलीवुड एक्टर कृष्णा अभिषेक द कपिल शर्मा शो में आने वाले मेहमानों को जमकर एंटरटेन करते नजर आते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कृष्णा अभिषेक के साथ कपिल शर्मा के पैसों को लेकर ही कोई विवाद हुआ था जिसके चलते कृष्णा अभिषेक ने शो छोड़ दिया था. हालांकि उन्होंने बाद में शो में वापसी की थी. कृष्णा अभिषेक एक एपिसोड के लिए 12 लाख रुपए की फीस लेते थे. ऐसे में वह महीनेभर में इस शो से 96 लाख रुपए की कमाई कर लेते थे.

अर्चना पूरन सिंह:

द कपिल शर्मा शो की जज अर्चना पूरन सिंह भी कमाई के मामले में किसी से पीछे नहीं थीं. जज की कुर्सी पर बैठकर कपिल शर्मा के जोक्स पर जमकर ठहाके लगाने के लिए अर्चना पूरन सिंह प्रति एपिसोड 10 लाख रुपए की फीस लेती थीं. ऐसे में महीनेभर में अर्चना पूरन सिंह 80 लाख रुपए कमा लेती थीं.

कीकू शारदा:

कीकू शारदा द कपिल शर्मा शो में पलक, लच्छा, बच्चन सिंह, गुड़िया लॉन्ड्री वाली के रोल में नजर आते थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कीकू शारदा प्रति एपिसोड 7 लाख रुपये की फीस लेते थे. ऐसे में कीकू शारदा एक महीने में 56 लाख रुपए की कमाई करते थे.

सुमोना चक्रवर्ती:

सुमोना चक्रवर्ती द कपिल शर्मा शो में कपिल शर्मा की पत्नी के किरदार में नजर आती थीं. सुमोना भी इस शो के पुराने कलाकारों में से एक हैं. सुमोना चक्रवर्ती एक एपिसोड के लिए 5 लाख रुपए वसूलती थीं. सुमोना थोड़ी सी देर के लिए स्क्रीन पर आती थीं और महीनेभर में 40 लाख रुपए की कमाई कर लेती थीं.

कब शुरू होगा द ग्रेट इंडियन कपिल शो

टीवी पर लंबे समय तक कपिल शर्मा और उनकी टीम ने फैंस के घर बैठे मनोरंजन किया. ऑडियंस की तरफ से मिले पॉजिटिव रिस्पॉन्स को मद्देनजर रखते हुए अब कपिल फिर से दर्शकों को गुदगुदाने के लिए लौट रहे हैं. गौर करें द ग्रेट इंडियन कपिल शो की स्ट्रीमिंग डेट की तरफ तो 30 मार्च यानी कल से शुरू होने जा रहा है. नए नाम के साथ शो में कॉमेडी के लेवल में भी नयापन देखने को मिलेगा.

इस पोस्ट को भी पढ़े ➤➤

Yodha Box Office Collection Day 2: सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा की movie ने, दूसरे दिन कमाए इतने करोड़

Siddharth Malhotra’s Yodha movie free download online 2024

दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरुर बताये और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

Leave a Comment

oneplus ace 3 pro launch date in india Radha krishna Ai photo 2024 Ai photos 2024 KKR Vs SRH, IPL 2024 Final: Kolkata Knight Riders Vs Sunrisers Hyderabad Match hardik pandya and natasa news 2024 Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्टफोन के फीचर्स देखे Infinix GT 20 Pro 5G samrthpone के फीचर्स देखे World Earth Day 2024 पृथ्वी को कैसे बचाएं Ms dhoni के बारें में कुछ अनसुनी बाते जानीये Toyota Corolla Cross Facelift Launch Date In India 2024