Ulefone एक चाइनीज कंपनी है जो रग्ड मोबाइल फोन बनाती है! रग्ड मतलब ऐसे फोन जो मुश्किल से मुश्किल कंडीशन में काम कर सकते हैं! गिरने-विरने पर आसानी क्या मुश्किल से भी नहीं टूटते! ठंडी-गर्मी-बरसात से भी इनको आमतौर पर कोई फर्क नई पड़ता!
इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका मजबूत डिजाइन है। कंपनी का दावा है कि ऊंचाई से गिरने पर या पानी में डूबे रहने पर भी फोन को कुछ नहीं होता है।
जपान मे लॉन्च हुवा Sharp Aquos R9
Ulefone Armor 26 Ultra MIL-STD-810H Certification के साथ पेश किया गया है जो इसे बेहद मजबूत व टफ बॉडी वाला स्मार्टफोन बनाता है। यह फोन IP68 और IP69K रेटिंग के साथ आया है जो इसे वॉटरप्रूफ व डस्टप्रूफ बनता है। कंपनी के मुताबिक यह मोबाइल 30 मिनट तक 2 मीटर गहरे पानी में पड़ा रह सकता है तथा 1.5 मीटर की उंचाई पर से गिरने पर भी सुरक्षित रहता है। वहीं फोन की डस्टप्रूफिंग इसे मिट्टी व धूल से भी बचाती है। इस मोबाइल में 121dB स्पीकर भी मौजूद है जो बेहद तगड़ा साउंट पैदा करता है।
Sony Xperia 10 VI के लॉन्च देखो फीचर्स
Ulefone Armor 26 Ultra price
Ulefone Armor 26 Ultra को दो वर्जन- स्टैंडर्ड और वॉकी-टॉकी में लॉन्च किया गया है और दोनों ही वर्जन 13 मई से AliExpress के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। इसकी कीमत फिलहाल सामने नहीं आई है।
Ulefone Armor 26 Ultra Specifications
- 15,600एमएएच बैटरी
- 120वॉट फास्ट चार्जिंग
- 50एमपी सेल्फी कैमरा
- 200एमपी क्वॉड रियर कैमरा
- मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020
- 6.78″ 120हर्ट्ज़ डिस्प्ले
Vivo X100s स्मार्टफोन के फीचर्स देखे
Ulefone Armor 26 Ultra: Display
Ulefone Armor 26 Ultra स्मार्टफोन 20.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बना है जो 1080 x 2460 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह स्क्रीन आईपीएस एलसीडी पैनल वाली है जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट प्राप्त होती है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसपर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की लेयर मौजूद है।
Infinix GT 20 Pro इंडिया लॉन्च कंफर्म
Ulefone Armor 26 Ultra: Performance
यह मोबाइल एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च हुआ है जिसमें प्रोसेसिंग के लिए 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना MediaTek Dimensity 8020 चिपसेट दिया गया है। यह ऑक्टा-कोर प्रोसेसर 2.6गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में माली-जी77 जीपीयू दिया गया है।
OnePlus 13 स्मार्टफोन के धासू फीचर्स देखे
Ulefone Armor 26 Ultra: Back Camera
फोटोग्राफी के लिए यह फोन क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.79 अपर्चर वाला 200MP Samsung HP3 मेन सेंसर दिया गया है जो 50MP Ultra Wide-angle लेंस तथा 64MP Night Vision सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। इनके अलावा फोन के रियर कैमरा सेटअप में 3.2x Optical Zoom Telephoto लेंस भी मौजूद है।
Ulefone Armor 26 Ultra: Front Camera
सेल्फी खींचने, रील्स बनाने तथा वीडियो कॉलिंग के लिए Ulefone Armor 26 Ultra 50MP selfie camera सपोर्ट करता है। यह एफ/2.25 अपर्चर वाला 5पी लेंस है जो 80.4° फिल्ड ऑफ व्यू सपोर्ट करने की क्षमता रखता है।
Vivo V30e 5G Launch फीचर्स देखे
Ulefone Armor 26 Ultra: Battery
यूलेफोन आर्मर 26 अल्ट्रा स्मार्टफोन को 15,600mAh Battery से लैस किया गया है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में यह फोन 1750 घंटे का स्टैंड बाय टाइम दे सकती है तथा इसे सिर्फ 5 मिनट चार्ज करके 9 दिन का स्टैंड बाय पाया जा सकता है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 120W fast charging तकनीक दी गई है जिसके साथ 33W dock चार्जिंग तथा reverse charging भी मिलती है।
Xiaomi 14 SE जल्द होगा भारत में लॉन्च
Ulefone Armor 26 Ultra: Storage
डाटा को स्टोर करने के लिए इस मोबाइल फ़ोन में 8GB RAM रैम के साथ लांच किया गया है। इस स्मार्टफोन में 12GB वचुर्अल रैम भी दी गई है, जोकि इसे 128GB RAM तक का बूस्ट देती है। वहीं इस मोबाइल में 512GB तक का इंटरनल स्टोरेज भी दिया गया है।
Xiaomi MIX Flip के फीचर्स हुए लीक
इसके Walkie-Talkie मॉडल में एक डुअल-मोड मोबाइल रेडियो सिस्टम है, जो डिजिटल और एनालॉग दोनों मोड को सपोर्ट करता है। बेहतर वॉकी-टॉकी कार्यक्षमता के लिए यूजर UHF और VHF एंटेना के बीच स्विच कर सकते हैं। इस मॉडल की अन्य स्पेसिफिकेशन्स स्टैंडर्ड मॉडल के समान हैं।
इस पोस्ट को भी पढ़े ➤➤
Realme जल्द लॉन्च करेगा अपना नया गेमिंग फोन, मिलेंगे कई खास फीचर्स, जानें डिटेल
Vivo ने लॉन्च तगड़े फीचर्स के साथ Vivo Y18e स्मार्टफोन जानिए कीमत ओर बाकी फिचर्स
दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरुर बताये और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।