विवो के स्मार्टफोन में आपको बहुत ही शानदार और प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे। इस स्मार्टफोन का डिजाइन बहुत ही शानदार होने वाला है,
और इसमें आपको प्रीमियम क्वालिटी का कैमरा सेटअप और बेहतरीन बैटरी सिस्टम मिलेगा। चलिए जानते हैं Vivo Y18e की विशेषताएं और लॉन्च डेट इन इंडिया प्राइस के बारे में।
Samsung Galaxy S24 फीचर्स देखे
फोटोग्राफी के लिए फोन में 13MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर f/2.2 का है। इसमें एक VGA सेंसर मौजूद है। साथ ही इसमें LED फ्लैश दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल-सिम सपोर्ट दिया गया है। साथ ही इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, GLONASS, BeiDou और USB 2.0 सपोर्ट शामिल है। फोन का डायमेंशन 163.63 × 75.58 × 8.39mm का है, जिसका वजन 185 ग्राम है।
Vivo X Fold 3 भारत में जल्द होगा लॉन्च
Vivo Y18e price in india

वीवो के इस फोन को ग्राहकों के लिए दो कलर ऑप्शन Space Black और Gem Green में लाया गया है। हालांकि, कीमत की बात करें तो वीवो के इस फोन की कीमत को लेकर जानकारी नहीं दी गई है।
Vivo Y18e की स्पेसिफिकेशन्स
- 6.56″ 90हर्ट्ज़ एचडी डिस्प्ले
- मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर
- 4जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज
- 4जीबी एक्सटेंडेड रैम
- 13 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा
- 5 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर
- 5,000एमएएच बैटरी
Vivo Y18e डिस्प्ले :

Vivo Y18e स्मार्टफोन 1612 × 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.56 इंच की एचडी स्क्रीन सपोर्ट करता है। यह डिस्प्ले एलसीडी पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है तथा 528निट्स ब्राइटनेस आउटपुट प्रदान करती है।
Google Pixel 8a के AI फीचर्स देखे
Vivo Y18e प्रोसेसर :

वीवो वाई18ई स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओएस पर बना है जो फनटच ओएस 14.0 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 12एनएम फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक हीलियो जी85 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.0गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है।
Motorola Razr 50 Ultra किंमत देखे
Vivo Y18eस्टोरेज और रैम :
Vivo Y18e 4जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है। इसमें 4जीबी एक्सटेंडेड रैम टेक्नोलॉजी भी मौजूद है जो फिजिकल रैम के साथ मिलकर फोन को 8जीबी रैम की ताकत प्रदान करती है। यह डिवाइस LPDDR4X RAM + eMMC 5.1 ROM तकनीक पर काम करता है। तथा इसमें 1टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है।
Vivo Y18e कैमरा :

फोटोग्राफी के लिए वीवो वाई18ई डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर जहां एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जो एफ/3.0 अपर्चर वाले 0.08 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं Vivo Y18e में 5 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिया गया है जो एफ/2.2 अपर्चर पर काम करता है।
Vivo Y18e बैटरी :
पावर बैकअप के लिए लो बजट स्मार्टफोन Vivo Y18e में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस मोबाइल को 15वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।
Vivo Y18e अन्य फीचर्स :
Vivo Y18e को IP54 रेटिंग के साथ पेश किया गया। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में किसी फिजिकल सेंसर की जगह सिर्फ फेस अनलॉक फीचर मिलता है। फोन में Bluetooth 5.0 दी गई है।
Vivo Y18e पर कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5, जीपीएस, BeiDou, GLONASS, गैलीलियो, QZSS, OTG, एफएम रेडियो और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। बोर्ड पर सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। इसमें IP54 धूल और छींटे प्रतिरोधी रेटिंग है।
इस पोस्ट को भी पढ़े ➤➤
Samsung ने लॉन्च किया Samsung Galaxy F15 5G इस smartphone के फिचर्स देखकर दंग हो जावोगे
Honor ने लॉन्च किया जबरदस्त फीचर्स के साथ Honor Magic 6 Pro 5G किंमत देकखर हैरान हो जावोगे
दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरुर बताये और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।