Vivo Y37 Pro को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट के साथ 8GB रैम और 6,000mAh की बैटरी है जो वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सिस्टम और डुअल स्टीरियो स्पीकर यूनिट है। फोन में 6.68 इंच की HD+ LCD स्क्रीन है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स का पीक ब्राइटनेस लेवल है। हैंडसेट में शॉक-एब्जॉर्बेंट बिल्ड और डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP64 रेटिंग दी गई है।
Vivo T3 Ultra 5G,स्मार्टफोन देखे किंमत
Vivo Y37 Pro Price

Vivo ने आपने Y सीरीज के नए स्मार्टफोन Vivo Y37 Pro 5G को चीन में सिर्फ एक ही स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। Vivo Y37 Pro Price की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के 8GB RAM 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत CNY 1799 है, जो भारतीय रुपए के अनुसार ₹21,000 के करीब होता है। चीनी मार्केट में यह स्मार्टफोन पिंक, ग्रीन और ब्लैक कलर में उपलब्ध है।
Motorola Moto S50 लॉन्च, जानें कीमत
Vivo Y37 Pro के स्पेसिफिकेशंस
- 6.68 इंच HD+ डिस्प्ले
- स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर
- 8जीबी रैम +256जीबी स्टोरेज
- 50MP डुअल रियर कैमरा
- 6,000mAh बैटरी
- 44W फास्ट चार्जिंग
- IP64 रेटिंग
Vivo Y37 Pro Display:

Vivo Y37 Pro में कंपनी ने 6.68 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया है। इस स्क्रीन पर 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स ब्राइटनेस मिल जाएगी। यह सस्ते बजट में ग्राहकों को शानदार अनुभव प्रदान करेगा।
Vivo Y37 Pro Chipset:
आपको इस नए वीवो हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर दिया जा रहा है। यह चिपसेट 2.2 GHz तक की क्लॉक स्पीड वाला है। जिससे यूजर्स को गेमिंग और अन्य कामों में स्मूथ एक्सपीरियंस मिलेगा।
Samsung Galaxy A06 जाने किंमत ओर फीचर्स
Vivo Y37 Pro Storage and RAM:
स्पीड और डाटा सेव करने के लिए मोबाइल में 8जीबी तक रैम +256जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है।
Oppo Tri-Fold स्मार्टफोन देखे किंमत
Vivo Y37 Pro Camera:

Vivo Y37 Pro डुअल रियर कैमरा सेटअप और LED फ्लैश के साथ आता है। इसमें बैक पैनल पर 50MP का प्राइमरी लेंस और पोर्ट्रेट मोड के लिए 2MP का डेप्थ सेंसर लगा हुआ है। वहीं, सेल्फी के लिए फ्रंट-फेसिंग 5MP कैमरा लेंस है।
Nothing Phone 2a Plus Full Specifications
Vivo Y37 Pro Battery and Charging:
Vivo Y37 Pro की सबसे बड़ी खूबी इसकी बैटरी है। क्योंकि फोन में 6,000mAh साइज की बड़ी बैटरी दी गई है। जो एक बार चार्ज करने पर पूरा दो दिन तक का बैकअप दे सकती है। यही नहीं इसे फटाफट चार्ज करने के लिए 44W फास्ट चार्जिंग मिल रही है।
Vivo Y37 Pro में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है और यह फेशियल रिकॉग्निशन भी सपोर्ट करता है। फोन Android 14-बेस्ड Origin 4 OS के साथ शिप होता है। फोन में डुअल-बैंड Wi-Fi, Bluetooth 4.2, USB 2.0 Type-C पोर्ट, GPS, Beidou, GLONASS, Galileo, QZSS और 3.5mm ऑडियो पोर्ट शामिल है। Vivo का कहना है कि स्मार्टफोन को धूल और पानी से बचाव के लिए IP64 रेट किया गया है।
इस पोस्ट को भी पढ़ें ➤➤
5000mAh बैटरी, 8GB रैम के साथ ‘सस्ता’ Realme Note 60 स्मार्टफोन लॉन्च, जानें प्राइस
Infinix Hot 50 5G जल्द ही भारत में होगा लॉन्च; डिज़ाइन, कलरवेज़, प्रमुख फीचर्स का खुलासा
दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरुर बताये और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।