विवों भारतीय स्मार्टफोन बाजार मे अपना एक और तगड़ा 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है इस स्मार्टफोन का नाम VIVO Y38 5G है कुछ दिनो पहले विवों का यह स्मार्टफोन सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर नजर आया है विवों का यह स्मार्टफोन मिड रेंज बजट मे लॉन्च हो सकता है जिसके अंदर बेहद तगड़े फीचर्स मिल सकते है
Samsung Galaxy F15 5G भारत में लॉन्च
इसके आलवा फोन के राइट साइड पर वॉल्यूम और पावर बटन दिया गया है, वही लिस्टिंग मे फोन स्पीकर ग्रिल, हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ दिखा.पावर बैकअप के लिए Vivo Y38 5G में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लंबे समय तक चलने वाली 6,000mAh की बड़ी बैटरी का इस्तेमाल किया गया है.
VIVO Y38 5G Launch Date In India

दोस्तो विवों कंपनी ने विवों वाई38 5G स्मार्टफोन को भारत मे लॉन्च करने की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन कुछ टेक वेबसाइट्स और न्यूज पोर्टल्स यह दावा कर रहे है की विवों अपने इस शानदार स्मार्टफोन को भारत मे 26 मई 2024 को लॉन्च कर सकता है .
VIVO Y38 5G Price In India
विवों वाई38 5G स्मार्टफोन की कीमत को लेकर विवों ने कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन रूमर्स और लिक्स मे यह बताया जा रहा है की विवों इस स्मार्टफोन को भारत मे अलग – अलग स्टोरेज वेरियंट मे लॉन्च कर सकता है जिसकी कीमत 24,990 रुपयो से शुरू हो सकती है .
VIVO Y38 5G Specification
विवों वाई38 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इस स्मार्टफोन मे Android v14 पर बेस्ड Mediatek Dimensity 7050 चिपसेट और 2.6 GHz, Octa Core प्रोसेसर दिया जा सकता है विवों के इस स्मार्टफोन मे 4G,5G,Volte नेटवर्क का सप्पोर्ट मिल सकता है इसके अंदर फिंगर प्रिंट सेंसर, फेश लोक का विकल्प दिया जाएगा विवों इस स्मार्टफोन को Black कलर मे लॉन्च कर सकती है इन फीचर्स के अलावा विवों वाई38 5G स्मार्टफोन मे और भी बहुत से तगड़े फीचर्स मिल सकते है .
Honor Magic 6 Pro 5G किंमत देखे
VIVO Y38 5G Display

दोस्तो विवों वाई38 5G स्मार्टफोन मे 6.67 इंच की डिस्प्ले दी जाएगी इसकी डिस्प्ले मे 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट और 1080 x 2388 पिक्सल का रिजोल्यूशन दी जा सकता है इस डिस्प्ले मे 1050 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेश और 400 पीपीआई की पिक्सल डेंसीटी मिल सकती है इसकी डिस्प्ले के ऊपर विवों गोरिल्ला ग्लाश का प्रोटेक्शन दे सकती है .
Huawei Pura 70 Pro हो गया लॉन्च देखिये
VIVO Y38 5G Camera

विवों वाई38 5G स्मार्टफोन मे शेल्फी लेने के लिए 16 मेगापिक्सल का तगड़ा फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है और इस स्मार्टफोन मे 64 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल डुयल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है इसके रियर कैमरा मे एचडीआर, पनोरमा, पोट्रेट, स्लो मोशन, नाइट मोड, टाइम लेप्स जैसे तगड़े फीचर्स मिल सकते है इसके कैमरा से 1080p, 720p पर वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है .
Moto G64 5G इंडिया में हुआ पेश
VIVO Y38 5G Battery & Charger
विवों अपने इस अपकमिंग स्मार्टफोन मे 5000 mAh की नॉन रिमुवेबल बैटरी दे सकता है और इसके साथ 67 वाल्ट का यूएसबी टाइप – सी मॉडल का फास्ट चार्जर दिया जा सकता है जो इस स्मार्टफोन को केवल 30 से 40 मिनट के अंदर 100% चार्ज कर सकता है एक बार फुल्ल चार्ज करने के बाद आप इस स्मार्टफोन को 10 से 13 घंटो तक इस्तेमाल कर सकते है .
VIVO Y38 5G Storage & Processor
दोस्तो विवों वाई38 5G स्मार्टफोन भारतीय स्मार्टफोन बाजार मे 8GB रैम + 8GB वर्चुयल रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च हो सकता है इसके अंदर मेमोरी कार्ड लगाने का विकल्प भी मिल सकता है जिससे आप 1टीबी तक स्टोरेज को बड़ा सकते है विवों के इस स्मार्टफोन मे ऑपरेटिंग सिस्टम Android v14 के साथ Mediatek Dimensity 7050 चिपसेट और 2.6 GHz, Octa Core प्रोसेसर मिल सकता है .
Geekbench लिस्टिंग की बात करें तो यहां Vivo Y38 5G में Qualcomm के चिपसेट का जिक्र किया गया है. यह Snapdragon 4 Gen 2 SoC कहा जा रहा है. इसका कोडनेम यहां parrot मेंशन किया गया है। इसके अलावा गीकबेंच लिस्टिंग यह भी बताती है कि फोन में 8GB रैम होगी. यह आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 14 के साथ आने वाला है. स्कोर्स की बात करें तो फोन ने सिंगल कोर टेस्ट में 3092 पॉइंट्स स्कोर किए हैं जबकि मल्टीकोर टेस्ट में इसने 7035 पॉइंट्स स्कोर किए हैं.
इस पोस्ट को भी पढ़े ➤➤
iQOO Z9 5G अब 16GB RAM और अन्य कहीं टॉप 5 फीचर्स के साथ भारत मे लॉन्च हूवा
Redmi ने लॉन्च किया बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ Redmi Note 13 Pro+ 5G देखिये बाकी फिचर्स कितने खास है
दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरुर बताये और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।