Redmi लॉन्च करने जारा धासु AI कैमरा के साथ Redmi A3x स्मार्टफोन Redmi A3x शाओमी की ओर से लेटेस्ट स्मार्टफोन है जो कि एक बजट स्मार्टफोन है। Redmi ने आधिकारिक तौर पर Redmi A3x को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरुआत पाकिस्तान से हुई है।इस स्मार्टफोन को कंपनी ने बजट सेगमेंट में पेश किया है। जल्द ही यह भारत में एंट्री कर सकता है।
Redmi A3x Specifications
Redmi A3x में 6.71 इंच का IPS LCD HD+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इसमें डीसी डिमिंग तकनीक का इस्तेमाल भी किया गया है जिससे कि डिस्प्ले के कारण आंखों पर बुरा असर नहीं पड़ता है। फोन के फ्रंट और बैक पैनल को Corning Gorilla Glass 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। डिवाइस में Unisoc T603 प्रोसेसर लगा है। फोन में 3 जीबी रैम दी गई है। स्टोरेज स्पेस 64 जीबी का है। स्टोरेज को बढ़ाया भी जा सकता है। माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से यह 1TB तक एक्सपेंड की जा सकती है।
Redmi A3x Price
Redmi A3x स्मार्टफोन पाकिस्तान में सिंगल मैमोरी वेरिएंट में ही लॉन्च हुआ है। यह मोबाइल 3GB RAM + 64GB Storage सपोर्ट करता है जिसकी कीमत 18,999 पाकिस्तानी रुपया है। भारत में यह कीमत 5,680 रुपये के करीब बनती है। पाकिस्तान में Redmi A3x Aurora Green, Midnight Black और Moonlight White कलर में बिकेगा। उम्मीद है कि जून में रेडमी Redmi A3x इंडिया में लॉन्च हो जाएगा।
Redmi A3x Specifications
- 6.71″ 90हर्ट्ज़ डिस्प्ले
- यूनिसोक टी603 प्रोसेसर
- 3जीबी रैम + 64जीबी मैमोरी
- 8एमपी डुअल रियर कैमरा
- 5एमपी सेल्फी कैमरा
- 15वॉट 5,000एमएएच बैटरी
Redmi A3x: Display
Redmi A3x 720 x 1650 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.71 इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच स्क्रीन पर लॉन्च हुआ है। यह आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है जो 90Hz रिफ्रेश रेट तथा 500निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। फोन स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्ट किया गया है।
Redmi A3x: Processor
Redmi A3x एंडरॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन Unisoc T603 आक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 1.8GHz क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।
realme NARZO N65 5G किंमत देखे
Redmi A3x: Camera
फोटोग्राफी के लिए रेडमी ए3एक्स स्मार्टफोन के बैक पैनल पर 8 मेगापिक्सल AI dual Camera सिस्टम दिया गया है। वहीं सेल्फी तथा वीडियो कॉलिंग के लिए यह मोबाइल फोन 5MP Front Camera सपोर्ट करता है।
Oppo Reno 12 Series फीचर्स देखे
Redmi A3x: Storage
Redmi A3x को पाकिस्तान में सिंगल मैमोरी वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। यह मोबाइल 3GB RAM सपोर्ट करता है जिसके साथ 64GB Storage इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन में मैमोरी कार्ड भी लगाया जा सकेगा।
Redmi A3x: Battery
पावर बैकअप के लिए रेडमी 3एक्स में बड़ी 5,000mAh Battery दी गई है। यह मोबाइल यूएसबी टाईप सी पोर्ट करता है जिसके साथ 10वॉट चार्जिंग स्पीड भी मिलती है।
Redmi A3x: Other Features
सिक्योरिटी के लिए इसमें फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर तथा फेस अनलॉक फीचर मौजूद है। यह मोबाइल 3.5mm हेडफोन जैक भी सपोर्ट करता है। इसकी थिकनेस 8.3mm और वजन 193g है।
Colour Option
Redmi ने इस सस्ते स्मार्टफोन को तीन कलर वेरिएंट वाइट, ग्रीन और ब्लैक ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। अगर आप ग्रीन और ब्लैक कलर वेरिएंट को खरीदते हैं तो आपको इसके कैमरा मॉड्यूल में गोल्डेन कलर की रिंग देखने को मिलेगी।
इस पोस्ट को भी पढ़े ➤➤
Oppo ने लॉन्च OPPO K12x 5G smartphone देखिये फीचर्स ओर किंमत क्या है
Vivo X100s की लाइव इमेज लॉन्च से पहले आई सामने, जानें क्या हैं खूबियां
दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरुर बताये और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।