यदि आप एक बेहतरीन फीचर्स वाले मोबाइल फोन की तलाश कर रहे हैं। Vivo लॉन्च करने जारा बहुत बडीया स्मार्टफोन जिसका नाम है।Y28 4G तो ,आईये जानते हैं। इस स्मार्टफोन के बारे मे क्या खास होगा
Vivo Y28 4G Android 14-बेस्ड Funtouch OS 14 पर चलता है। इसमें 6.68-इंच HD+ (1,608 x 720 पिक्सल) LCD डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz तक रिफ्रेश रेट और 1,000 nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। नया Vivo डिवाइस MediaTek के Helio G85 चिपसेट से लैस आता है, जिसके साथ 8GB रैम और 256GB स्टोरेज को जोड़ा गया है। रैम को 8GB तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है, जिसके बाद डिवाइस कुल 16GB (8GB फिजिकल + 8GB वर्चुअल) तक रैम पर चलेगा। Vivo का नया स्मार्टफोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP64-रेटेड बिल्ड से लैस आता है। इसमें डायनामिक लाइट भी है, जो म्यूजिक, लाइट नोटिफिकेशन्स और सेल्फी काउंटडाउन के साथ सिंक होती है।
Honor 200 Lite जल्द लॉन्च देखे
Vivo Y28 4G में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें एक 50-मेगापिक्सल मेन सेंसर और दूसरा 2-मेगापिक्सल बोकेह लेंस है। सेटअप को LED फ्लैश यूनिट के साथ जोड़ा गया है। फोन में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी स्नैपर है। फोन में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh बैटरी यूनिट मिलती है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और बेहतर ऑडियो अनुभव के लिए इसमे स्टीरियो स्पीकर हैं।
Vivo Y28 4G Price in India
Vivo Y28 4G मोबाइल केवल एक मेमोरी वैरियंट 8GB रैम +256GB स्टोरेज में आया है। इसे सिंगापुर की रिटेलर वेबसाइट पर $269 सिंगापुर डॉलर यानी लगभग 16,400 रुपये में लिस्ट किया गया है।
Vivo Y28 4G: Design
Vivo Y28 4G का डिजाइन नया है, इसमें मैटेलिक हाई ग्लॉस फ्रेम दी गई है। इसका वजन लगभग 199 ग्राम है। बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा LED फ्लश के साथ मिलता है। फ्रंट में पंच होल स्क्रीन है।
Vivo Y28 4G: Display
वीवो वाई28 4जी में 6.68 इंच एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है इस पर 1608 × 720 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 264 पीपीआई पिक्सेल डेंसिटी और 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस प्रदान की गई है।
Vivo Y28 4G: Chipset
परफॉरमेंस के लिए फोन में मीडियाटेक हीलियो जी85 चिपसेट लगाया गया है। यह 12nm प्रोसेस पर बेस्ड है। इसके साथ ग्राफिक्स के लिए माली G52 GPU मौजूद है।
Vivo Y28 4G: storage
स्मार्टफोन को 8 जीबी एलपीडीडीआर4एक्स रैम, 8 जीबी वर्चुअल रैम और 256 जीबी ईएमएमसी 5.1 मेमोरी के साथ पेश किया गया है। इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड से 1TB तक की सुविधा है।
Vivo Y28 4G: Camera
फोन के रियर पैनल में 50MP मेन कैमरा और 2MP बोकेह सेकेंडरी कैमरा सेटअप है। इसके साथ डायनेमिक लाइट के साथ LED फ्लैश भी मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 8मेगापिक्सल का कैमरा लगा है।
Vivo Y28 4G: Battery
Vivo Y28 4G मोबाइल 6,000mAh की बड़ी बैटरी से लैस है। इसमें 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। ब्रांड का दावा है कि यह 5 मिनट के चार्ज पर 2.6 घंटे का कॉल टाइम, 2.1 घंटे का वॉट्सऐप, 2.8 घंटे का फेसबुक और 36 मिनट का PUBG गेमिंग टाइम दे सकता है।
Vivo Y28 4G: Other features
Vivo Y28 4G में IP64 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस तकनीक है। कनेक्टिविटी के लिए WiFi 5, ब्लूटूथ 5.0, USB 2.0, GPS, OTG और FM जैसे ऑप्शन मिलेंगे।Vivo Y28 4G मोबाइल एंड्रॉयड 14 आधारित फनटच ओएस 14 के साथ काम करता है।
इस पोस्ट को भी पढ़े ➤➤
दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरुर बताये और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।