Oppo Find X8 Ultra स्मार्टफोन के फीचर्स देख दंग हो जाओगे डिटेल आई सामने, जानें खास क्या होगा

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Oppo की Find X8 सीरीज जल्द लॉन्च हो सकती है। सीरीज में Find X8, Find X8 Pro और Find X8 Ultra शामिल हो सकते हैं। सभी मॉडल्स को लेकर पिछले कुछ समय में कई लीक्स ऑनलाइन शेयर हो चुके हैं, जिनमें इनके स्पेसिफिकेशन्स का अंदाजा मिला है।

Redmi 14C 5G samrthpone 

स्मार्टफोन्स 1.5K रिजॉल्यूशन वाले डिस्प्ले से लैस हो सकते हैं। वहीं, वेनिला मॉडल में फ्लैट, जबकि Pro मॉडल में माइक्रो कर्व्ड पैनल मिलने की जानकारी दी गई है। अब, Oppo Find X8 मॉडल के डिस्प्ले, कैमरा और ऑपरेटिंग सिस्टम की जानकारियों को लीक किया गया है।

Vivo Y85 5G samrthpone 

Oppo Find X8 Ultra samrthpone Features

Oppo Find X8 में 3X पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और Hasselblad ट्यूनिंग के साथ ट्रिपल कैमरा सिस्टम शामिल होने की जानकारी दी गई है। हालिया लीक्स में कहा गया था कि इसके मेन रियर कैमरा में बड़े 1/1.4-इंच साइज वाला 50-मेगापिक्सल Sony सेंसर होगा। लेटेस्ट लीक में यह भी कहा गया है कि बेहतर कैमरा परफॉर्मेंस के लिए इसमें नई इमेज-प्रोसेसिंग एल्गोरिदम को जोड़ा जाएगा। वहीं, सॉफ्टवेयर के लिए कहा गया है कि Find X8 में ColorOS 15 वर्जन मिलेगा।

Vivo Y28 4G samrthpone 

बैटरी के बारे में बताया गया है कि नए मॉडल में Find X7 Ultra की 5,000mAh बैटरी से ज्यादा साइज की बैटरी मिल सकती है। यह 6,000mAh से कम होने की संभावना है।

Oppo Find X8 सीरीज में IP68 रेटिंग, ग्लास बॉडी सहित AG मैट ग्लास फिनिश डिजाइन दिया जा सकता है।

Honor Magic V Flip samrthpone 

Oppo Find X8 Ultra Display

Oppo Find X8 Ultra
Oppo Find X8 Ultra

Oppo Find X8 Ultra में चारों तरफ माइक्रो-कर्वचर वाला OLED पैनल होने की बात कही गई है। इसमें 2K रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी हो सकता है।

Honor 200 Lite 5G samrthpone 

Oppo Find X8 Ultra:Chipset

इस Oppo फ्लैगशिप में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट दिया जा सकता है। जिसे आने वाले अक्टूबर में पेश किया जा सकता है।

Oppo Find X8 Ultra: Camera

Oppo Find X8 Ultra
Oppo Find X8 Ultra

Oppo Find X8 Ultra के बैक पैनल में क्वाड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। जिसमें चार 50 मेगापिक्सल के लेंस हो सकते हैं। पिछले मॉडल की तरह X8 Ultra में भी डुअल पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस की सुविधा हो सकती है

Vivo V40 Lite samrthpone 

Oppo Find X8 Ultra :Other features

डिवाइस में टू-वे सैटेलाइट कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।आने वाले समय में फोन के कैमरा डिटेल्स को लेकर जानकारी आने की संभावना है, हालांकि अभी तक डिजिटल चैट स्टेशन की ओर से यही सामने आया है कि इस फोन में एक सबसे अड्वान्स कैमरा सिस्टम होने वाला है। अब देखना होगा कि आखकीर फोन कब लॉन्च होता है और इसमें कैसा कैमरा सिस्टम नजर आएगा।

इस पोस्ट को भी पढ़ें ➤➤

लॉन्च से ठीक पहले पता चला कैसी होगी Poco M6 की बैटरी, कैमरा भी होगा लाजवाब, कीमत भी लीक

Realme GT 7 Pro के स्पेसिफिकेशन लीक, कैमरा, फिंगरप्रिंट सेंसर की जानकारी आई सामने

दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरुर बताये और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

Leave a Comment

oneplus ace 3 pro launch date in india Radha krishna Ai photo 2024 Ai photos 2024 KKR Vs SRH, IPL 2024 Final: Kolkata Knight Riders Vs Sunrisers Hyderabad Match hardik pandya and natasa news 2024 Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्टफोन के फीचर्स देखे Infinix GT 20 Pro 5G samrthpone के फीचर्स देखे World Earth Day 2024 पृथ्वी को कैसे बचाएं Ms dhoni के बारें में कुछ अनसुनी बाते जानीये Toyota Corolla Cross Facelift Launch Date In India 2024