Akshay Tritiya 2024: अक्षय तृतीया जानिए इसका महत्व? ओर जानें खरीदारी और पूजन का शुभ मुहूर्त

Akshaya Tritiya 2024: हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) का विशेष महत्व माना जाता है. अक्षय तृतीया हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इस साल ये पर्व 10 मई को मनाया जा रहा है.

सभी शुभ और मांगलिक कार्यों के लिए ये तिथि बेहद शुभ मानी जाती है. इसे अबूझ मुहूर्त रहता है, यानि इस दिन किसी भी शुभ कार्य को करने के लिए किसी मुहूर्त की ज़रूरत नहीं होती. यही वजह है कि लोग अक्षय तृतीया के दिन विवाह, गृह-प्रवेश, नया बिजनेस, धार्मिक अनुष्ठान और पूजा-पाठ कराते हैं. इसे आखा तीज भी कहा जाता है.

Ladli Laxmi Yojana: क्या है लाडली लक्ष्मी योजना

क्या है अक्षय तृतीया का धार्मिक महत्व?

Akshaya Tritiya
Akshaya Tritiya

पुराणों के अनुसार इसी दिन से सतयुग, त्रेतायुग और द्वापरयुग की शुरुआत हुई थी. साथ ही कहा जाता है कि इसी दिन भगवान विष्णु के 3 अवतार नर-नारायण और भगवान परशुराम का जन्म हुआ था. इसके अलावा यह भी कहा जाता है कि इसी तिथि पर मां गंगा धरती पर अवतरित हुई थीं.

Ration Card Online Apply 2024

खरीददारी करने का है महत्व

Akshaya Tritiya
Akshaya Tritiya

अक्षय तृतीया को धन संपदा का प्रतीक माना जाता है इसलिए इस दिन सोना चांदी खरीदने की परंपरा है. इसके अलावा इस दिन अनाज खरीदना भी शुभ माना जाता है

PM Vishwakarma Yojana 2024 

अक्षय तृतीया शुभ मुहूर्त:

  1. अक्षय तृतीया पूजा मुहूर्तः 05.33 AM से 12.18 PM तक (10 मई 2024)
  2. अक्षय तृतीया आरंभः 04.17 AM (10 मई 2024) से
  3. अक्षय तृतीया समाप्तः 02.50 AM (11 मई 2024)
  4. चूंकि अक्षय तृतीया 10 मई 2024, शुक्रवार से शुरू होकर 11 मई 2024 शनिवार को खत्म होगी. इसलिए अगले दिन भी अक्षय तृतीया का मुहूर्त विद्यमान है.
  5. सोना खरीदने का समयः 04.17 AM से 05.33 AM तक. (10 मई 2024)
  6. सोना खरीदने का समयः 05.33 AM से 02.50 PM तक (11 मई 2024)
  7. शुभ चौघड़ियाः 11.43 AM से 01.05 PM (11 मई 2024)
  8. अमृत चौघड़ियाः 01.05 AM से 2:28 PM तक

बता दें, अक्षय तृतीया के दिन से ही देवभूमि उत्तराखंड स्थित बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलते हैं. इसके अलावा इसी दिन वृन्दावन में भगवान बांके-बिहारी जी के चरणों के दर्शन होते हैं. अक्षय तृतीया को कुछ लोग अखा तीज या अक्षय तीज के रूप में भी जानते हैं.

Free Silai Machine Yojana 2024

अक्षय तृतीया की पूजा विधि

Akshaya Tritiya
Akshaya Tritiya

अक्षय तृतीया के दिन सुबह जल्दी उठ जाएं और साफ सुथरे वस्त्र धारण कर लें. साथ ही गंगाजल हाथ में लेकर व्रत का संकल्प ले.  इसके बाद  भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की मूर्ति या तस्वीर को पूजा की चौकी पर स्थापित कर लें. वहीं फिर मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की मूर्ति पर अक्षत चढ़ाएं. फिर फूल या श्वेत गुलाब, धुप-अगरबत्ती इत्यादि से इनकी पूजा अर्चना करें. साथ ही नैवेद्य स्वरूप जौ, गेंहू या फिर सत्तू, ककड़ी, चने की दाल आदि अर्पित करें.

साथ ही अंंत में विष्णु और लक्ष्मी चालीसा का पाठ करें. साथ ही अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी को गुलाबी फूल अर्पित करें. इसके अलावा नई स्फटिक की माला अर्पित करें. वहीं इस दिन ब्राह्मणों को भोजन जरूर कराएं. ऐसा करने से आपको अक्षय पुण्य की प्राप्ति होगी.

Ayushman Card Apply Online 2024

Akshaya Tritiya Samagri: अक्षय तृतीया पूजा सामग्री

अक्षय तृतीया पर पूजा के लिए पूजा की चौकी, पीला कपड़ा, 2 मिट्‌टी का कलश (ढक्कन के साथ), कुमकुम, चावल, हल्दी, कपूर, सुपारी, इलायची, गंगाजल, चंदन, अबीर, गुलाल, पीले रंग के फूल, लक्ष्मी-विष्णु जी की तस्वीर, धूप, सिक्का, तिल, जौ, पंचामृत, सत्तू, चने की दाल, फल, फूल, नारियल, दीपक, अष्टगंध,  मौली, पंचपल्लव, दूर्वा साथ इस दिन खरीदी गई वस्तु लक्ष्मी जी को पूजा में अर्पित करें.

Solar Rooftop Yojana 2024

अक्षय तृतीया पर लोग सोना क्यों खरीदते हैं?

Akshaya Tritiya
Akshaya Tritiya

ऐसा माना जाता है कि अक्षय तृतीया के शुभ दिन पर,भगवान कुबेर को भगवान शिव और भगवान ब्रह्मा द्वारा आशीर्वाद दिया गया था और उन्हें स्वर्ग की संपत्ति की रक्षा करने का काम सौंपा गया था. ऐसा माना जाता है कि भगवान कुबेर के नाम पर सोना और चांदी जैसी कीमती चीजें खरीदने से केवल मूल्य में वृद्धि होगी.

अक्षय तृतीया पर सोना और चांदी खरीदने से समृद्धि और सफलता मिलती है.इसलिए अगर आप भी सोना और चांदी खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपको इसे शुभ समय पर करना चाहिए.

Aadhar Card Free Update last date 2024

वहीं अक्षय तृतीया पर सतयुग और त्रेतायुग का प्रारंभ हुआ था.भगवान विष्णु के अवतार नर-नारायण और हयग्रीव का अवतरण भी इसी तिथि में हुआ माना जाता है.मान्यता है कि वेद व्यास और श्रीगणेश द्वारा महाभारत ग्रन्थ के लेखन का प्रारंभ भी इसी तिथि से हुआ था.

वहीं अक्षय तृतीया तिथि पर ही महाभारत के युद्ध का समापन माना जाता है.द्वापर युग का समापन भी अक्षय तृतीया पर हुआ माना गया है.मान्यताओं अनुसार मां गंगा का धरती पर आगमन इस शुभ तिथि पर ही हुआ था.

इस पोस्ट को भी पढ़े ➤➤

Maharashtra Kishori Shakti Yojana 2024: किशोरियों को मिलेगी 1 लाख तक की सहायता (महाराष्ट्र किशोरी शक्ति योजना)

Arvind Kejriwal Arrest: अरविंद केजरीवाल को ED ने किया गिरफ्तार जेल से चलाएंगे सरकार

दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरुर बताये और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

Leave a Comment

oneplus ace 3 pro launch date in india Radha krishna Ai photo 2024 Ai photos 2024 KKR Vs SRH, IPL 2024 Final: Kolkata Knight Riders Vs Sunrisers Hyderabad Match hardik pandya and natasa news 2024 Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्टफोन के फीचर्स देखे Infinix GT 20 Pro 5G samrthpone के फीचर्स देखे World Earth Day 2024 पृथ्वी को कैसे बचाएं Ms dhoni के बारें में कुछ अनसुनी बाते जानीये Toyota Corolla Cross Facelift Launch Date In India 2024