‘क्रू’ ने पहले ही दिन वर्ल्डवाइड पार किया 20 करोड़ का आंकड़ा, करीना-कृति-तब्बू ने दुनिया भर में बनाया ये रिकॉर्ड!
सिनेमाघरों में ‘गुड फ्राइडे’ के दिन 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई फिल्म Crew को तब्बू , करीना कपूर खान कृति सेनन के दम पर उड़ाने की कोशिश शुरू हो चुकी है। राजेश ए. कृष्णन के निर्देशन में बनी इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भले कमाल न कर पाई हो, लेकिन हॉलीडे पर रिलीज इस ‘क्रू’ की निकल पड़ी है। ये कहानी है तीन एयरहोस्टेस की, जिनकी लाइफ में अपनी-अपनी परेशानियां हैं और तीनों आर्थिक तंगियों से गुजर रही हैं। फिल्म की कहानी कॉमेडी से भरपूर है, जो दर्शकों को ठहाके लगाने के लिए मजबूर कर रही। इस कहानी में सोने की तस्करी भी है और इन तीनों एक्ट्रेसेस का ये तय करना भी कि देश का कोहिनूर हीरा वापस लाना है। हालांकि, कुछ जगहों पर किरदार घिसे-पिटे अंदाज और डायलॉग के साथ दिख रहे हैं, जो इसकी कमी बताई जा रही है। आइए जानते हैं इस फिल्म ने कितनी कमाई की है।
Crew movie वर्ल्डवाइड कमाई
वहीं करीना, कृति और तब्बू ने पोस्ट कर बताया कि वर्ल्डवाइड भी फिल्म ने अच्छा कमाल किया है। उन्होंने जो पोस्ट शेयर किया है उसमें लिखा है कि फिल्म ने वर्ल्डवाइड 20.7 करोड़ की कमाई कर ली है। उन्होंने यह भी लिखा कि यह पहली फीमेल लीड हिंदी फिल्म है जिसने वर्ल्डवाइड इतनी अच्छी कमाई की है। कृति ने लिखा, ऐतिहासिक, हमारी क्रू को जो प्यार मिल रहा है उससे हम बहुत खुश हैं। दुनिया भर में हिंदी सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी महिला प्रधान ओपनर। सिनेमा में जाकर आप सब क्रू देखें।
crew movie release date तब्बू, करीना कपूर-कृति सेनन की फिल्म ‘द क्रू’ रिलीज हो गई गजब की स्टोरी हैं.
कितनी हुई कमाई
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की रिपोर्ट मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 10.28 करोड़ की कमाई की है भारत में। उन्होंने ट्वीट किया, क्रू साल 2024 का बड़ा सरप्राइज है। जितने भी अनुमान लगाए गए थे उन्हें गलत साबित करते फिल्म ने भारत में 10 करोड़ की कमाई कर ली है। काफी अच्छी शुरुआत हुई है। देखते हैं वीकेंड पर फिल्म की कमाई कहां से कहां तक पहुंचती है।
Crew movie जानें फिल्म का बजट?
50 करोड के बजट में बनी फिल्म‘क्रू’ की कमाई में फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को और भी उछाल देखने को मिल सकता है। ओपनिंग के कलेक्शन के मुताबिक मूवी कमाई करती रही तो बहुत जल्द ही मूवी बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत वसूल लेगी।
Swatantrya Veer Savarkar Box Office Collection Day 4:
एयर होस्टेस की भूमिका में 3 एक्ट्रेस
फिल्म‘क्रू’ में करीना कपूर, तब्बू और कृति सैनन की तिकड़ी छाई हुई हैं। इस फिल्म में तीनों एक्ट्रेस एयर होस्टेस की भूमिका में है। तीनों अपनी अदाकारी से पब्लिक का दिल को जीत लिया है। बात कमाई की करें तो‘क्रू’ ने बॉक्स ऑफिस पर भूचाल ला दिया है।
क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म में तीन महिलाओं की कहानी को दिखाया गया है। जो एक एयरलाइन्स कंपनी में काम करती है। वो कंपनी दिवालिया हो चुकी है। एयरलाइन में काम करने के बावजूद इन्हें सैलरी नहीं मिल रही है। तीनो ही अपनी-अपनी लाइफ की प्रॉब्लम्स में फंसी हुई हैं। इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म में कॉमेडी तो है ही, लेकिन उसके साथ ही इसमें स्मगलिंग, चोरी-डकैती, सस्पेंस भी है। वहीं फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो ‘क्रू’ में तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन के अलावा दिलजीत दोसांझ, कॉमेडियन कपिल शर्मा, सास्वता चेटर्जी, राजेश शर्मा और कुलभूषण खरबंदा अहम रोल में हैं। फिल्म को बालाजी टेलीफिल्म्स और अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशन नेटवर्क बैनर के तहत बनाया गया है। इसका निर्देशन लूटकेस-फेम राजेश ए कृष्णन ने किया है।
Siddharth Malhotra’s Yodha movie free download online 2024
‘Crew’ के नाम हुआ ये रिकॉर्ड
‘क्रू’ में तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन लीड रोल्स में हैं! ये एक फीमेल सेंट्रिक फिल्म है जिसने अपने पहले दिन के कलेक्शन के साथ एक शानदार रिकॉर्ड बना लिया है. दरअसल वर्ल्डवाइड 20 करोड़ के ओपनिंग कलेक्शन के साथ ‘क्रू’ ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फीमेल लीड हिंदी फिल्म बन गई है!
Baba Siddique’s Iftaar party 2024 बाबा सिद्दीकी इफ्तार पार्टी क्यों प्रसिद्ध है?
दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरुर बताये और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।