iQOO ने धासू फीचर्स के साथ लॉन्च किया iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro 5G स्मार्टफोन जाने किंमत

iQOO ने भारत में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए हैं। iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro कंपनी के नए फोन्स हैं। खासतौर पर युवा प्रोफेशनल्स और छात्रों को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए इन हैंडसेट में कर्व्ड डिस्प्ले, 5500mAh बैटरी, 50MP प्राइमरी रियर कैमरा और IP64 रेटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। कंपनी ने iQOO TWS 1e भी लॉन्च किया। आपको बताते हैं नई iQOO Z9s series की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Motorola Razr 50 जाने किंमत

iQOO Z9s, Z9s Pro Price in India

iQOO Z9s Pro
iQOO Z9s Pro

iQOO Z9s को ओनिक्‍स ग्रीन और टाइटेनियम मैट कलर्स में लाया गया है। वहीं, Z9s Pro फ्लैमबॉयंट ऑरेंज और लक्‍स मार्बल शेड्स में आता है। iQOO Z9s के दाम 8GB + 128GB मॉडल के साथ 19,999 रुपये से शुरू होते हैं। 8GB + 256GB मॉडल की कीमत 21,999 रुपये है। इसका 12GB + 256GB वेरिएंट 23,999 रुपये का है।

Vivo T3 Pro 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च

iQOO Z9s Pro: Display

iQOO Z9s Pro
iQOO Z9s Pro

इस फोन में कंपनी ने 6.77-इंच कर्व्ड डिसप्ले  (2392×1080 pixels) दी है। यह 1 billion से ज्यादा कलर और 120Hz रिफ्रेश रेट और से लैस है। इसके अलावा इसमें 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस दी गई है जिससे डायरेक्ट सनलाइट में आपको स्क्रीन में देखने पर भी कोई परेशानी नहीं होगी। वहीं, इसमें Wet Touch टेक्नोलॉजी दी है जो कि गिले हाथ होने पर भी आपको स्क्रीन अनलॉक करने में मदद करती है।

Samsung Galaxy A06 price

iQOO Z9s Pro: Processing

कंपनी ने इस फोन में Snapdragon 7 Gen 3 दिया है जो कि थर्ड-जनरेशन TSMC 4nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर बना है। इसमें ऑक्टा-कोर CPU में 1+3+4 (2.63 GHz + GHz 2.40 + 1.80 GHz) डिजाइन शामिल है जो आसानी से मल्टीटास्किंग को हैंडल करता है। साथ ही इसमें एड्रेनो 7 सीरीज GPU (720) दिया गया है, जिससे AI इंजन के साथ प्रति वाट परफॉरमेंस में 60% सुधार देखने को मिलता है।

Honor 200 Lite 5G स्मार्टफोन की किंमत

iQOO Z9s Pro: storage

इस फोन को कंपनी ने तीन वेरिएंट में पेश किया है। फोन 8GB + 128GB वेरिएंट, 8GB + 256GB वेरिएंट और 12GB + 256GB वेरिएंट में आता है। इसके अलावा इस फोन के साथ कंपनी ने 12जीबी रैम तक एक्सपेंडबल ऑप्शन भी दिया है।

iQOO Z9s Pro: Camera

इस फोन में f/1.79 अपर्चर के साथ 50 MP Sony IMX882 OIS प्राइमरी कैमरा और  f/2.2 अपर्चर के साथ 8 MP अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है।  वहीं, फ्रंट पर कंपनी ने f/2.45 अपर्चर के साथ 16MP (Samsung S5K3P9SP04-FGX9) कैमरा दिया है।

Poco M6 स्मार्टफोन जाने फीचर्स ओर किंमत 

iQOO Z9s Pro: Battery

फोन में 5500 mAh अल्ट्रा-थिन बैटरी दी गई है जो कि 80 वॉट फास्ट फ्लैश चार्जिंग से लैस है। कंपनी ने दावा किया है कि फोन में 4 साल की बैटरी लाइफ मिलेगी। वहीं, इस फोन को 4 साल तक रोजाना चार्ज करने के बाद 80 प्रतिशत बैटरी लाइफ दी मिलती रहेगी।

iQOO Z9s Pro:OS

फोन FunTouch OS 14 बेस्ड Android 14 पर कार्य करता है। वहीं, कंपनी ने दावा किया है कि डिवाइस के साथ 2 साल का एंडरॉयड सॉफ्टवेयर अपडेट्स और 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेगा।

Vivo X Fold 3 Pro Price

iQOO Z9s Pro: Other features

फोन में 3000 mm² VC लिक्यूड कूलिंग सिस्टम, अल्ट्रा गेम मोड, 4G गेम वाइब्रेशन, AI Photo Enhance, AI इरेज, IP64 डस्ट ववॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग मिलती है।

OnePlus Pad 2 टैबलेट फीचर्स ओर किंमत जाने 

iQOO Z9s प्रो में क्या है नया

iQOO Z9s Pro
iQOO Z9s Pro

iQOO Z9s सीरीज में पहले से Z9, Z9x और Z9 Lite शामिल हैं। iQOO Z9s प्रो की बात करें तो इसमें आपको रियर कैमरों के साथ 3D कर्व्ड डिस्प्ले और स्मार्ट ऑरा लाइट मिलती है। स्मार्ट ऑरा लाइट का इस्तेमाल पोर्ट्रेट शॉट्स के लिए किया जा सकता है और यह इनकमिंग कॉल और मैसेज को सूचित करने के लिए ‘डायनेमिक लाइट’ के रूप में भी काम करता है।

iQOO Z9s में मीडियाटेक का डाइमेंस‍िटी 7300 प्रोसेसर दिया गया है। Z9s Pro में स्‍नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर मौजूद है। इन फोन्‍स में 5,500mAh की बैटरी लगाई गई है। Z9s सपोर्ट करता है 44W की फास्‍ट चार्जिंग को जबकि Z9s Pro को 80W चार्जिंग का सपोर्ट है। ये फोन लेटेस्‍ट एंड्रॉयड 14 पर रन करते हैं।

इस पोस्ट को भी पढ़ें ➤➤

Moto G04s स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, 50MP कैमरा सहित मिलेंगे ये फीचर्स

Poco Pad 10,000mAh बैटरी साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरुर बताये और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। 

Leave a Comment

oneplus ace 3 pro launch date in india Radha krishna Ai photo 2024 Ai photos 2024 KKR Vs SRH, IPL 2024 Final: Kolkata Knight Riders Vs Sunrisers Hyderabad Match hardik pandya and natasa news 2024 Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्टफोन के फीचर्स देखे Infinix GT 20 Pro 5G samrthpone के फीचर्स देखे World Earth Day 2024 पृथ्वी को कैसे बचाएं Ms dhoni के बारें में कुछ अनसुनी बाते जानीये Toyota Corolla Cross Facelift Launch Date In India 2024