iQOO Z9x 5G अब 16GB RAM और अन्य कहीं टॉप 5 फीचर्स के साथ भारत मे लॉन्च हूवा

iQOO Z9x5G :गेमिंग स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह गेमिंग फोन पिछले साल लॉन्च हुए iQOO Z7 5G का एक अपग्रेडेड मॉडल है। कम्पनी ने इसके कई सारे हार्डवेयर फीचर्स को अपग्रेड किया है। इसके अलावा यह इस सेगमेंट में Sony IMX882 कैमरा के साथ लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन है। साथ ही इस डिवाइस में 16GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज जैसे तगड़े फीचर्स भी शामिल हैं। यह फोन Redmi Note 13 5G और Realme 12 Pro को कड़ी टक्कर दे सकता है जो भारत में हाल ही में लॉन्च हुए हैं।

Samsung Galaxy M15 अब सिर्फ 25000 मे मिलेगा देखिये फीचर्स क्या क्या हैं

iQOO Z9x Launch Date in India

iQOO Z9x
iQOO Z9x

बात करें iQOO Z9x Launch Date in India के बारे में तो कम्पनी द्वारा अभी तक कोई अधिकारिक सुच्नानाही दी गयी है, जबकि इस फ़ोन को BIS सर्टिफिकेशन साईट पर देखा गया है! टेक्नोलॉजी जगत की प्रसिद्ध न्यूज़पोर्टल्स की माने तो यह फ़ोन भारत में 11 मई 2024 को लांच होगा!

Realme Narzo 70 Pro 5G: रियलमी ने लॉन्च किया सबसे तगड़ा स्मार्टफोन

iQOO Z9x 5G Price

यह 5G फोन भारत में 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज के दो वेरिएन्ट्स में आया है जिनकी कीमत क्रमश: 19,999 रुपए और 21,999 रुपए रखी गई है। दोनों वेरिएन्ट्स में रैम को 8GB तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है।इस नए स्मार्टफोन की पहली सेल 14 मार्च, दोपहर 12 बजे से अमेज़न के जरिए शुरू होगी। प्राइम यूजर्स इस हैंडसेट को आधिकारिक सेल से एक दिन पहले यानि 13 मार्च, दोपहर 12 बजे से ही खरीद सकेंगे।

ऑफर्स की बात करें तो ICICI और HDFC बैंक कार्ड्स के जरिए इस फोन की खरीदारी करने पर आपको 2000 रुपए का इन्स्टेन्ट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा ग्राहकों को 3 महीने के लिए नो-कॉस्ट EMI ऑफर भी दिया जाएगा। इस फोन को Brushed Green और Graphene Blue कलर ऑप्शन्स में खरीदा जा सकता है।

Realme 12x 5G :अब रेमली का सबसे सस्ता फोन आ गया हैं कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे

iQOO Z9x 5G डिस्प्ले

iQOO का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन 6.67-इंच अल्ट्रा-ब्राइट 120Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। यह शानदार एमोलेड डिस्प्ले बढ़िया आउटडोर विजिबिलिटी के लिए 1800 निट्स की लोकल पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है जो दिन की चमकदार रोशनी में व्यू को क्लियर रखती है और रात के लिए यह आई केयर डिस्प्ले के लिए SGS सर्टिफाइड भी है। इसके अलावा यह स्क्रीन 1200Hz इन्स्टेन्ट टच सैम्पलिंग रेट, 91.9% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो, DT-Star2+ और HDR को भी सपोर्ट करती है और इमर्सिव गेमिंग अनुभव देती है। इसी के साथ आपको बेहतरीन गेमिंग के लिए 4D गेम वाइब्रेशन और मोशन कंट्रोल जैसे खास फीचर्स भी मिलते हैं। मोशन कंट्रोल को 6 मोशन कंट्रोल ऑप्शन्स के साथ अल्ट्रा गेम मोड में शामिल किया गया है।

Honor X7b 5G: 6000Mah की पावरफुल बैटरी और कई फीचर्स के साथ होगा जल्द लॉन्च, जाने क्या है खास!

iQOO Z9x 5G परफॉर्मेंस

iQOO Z9x
iQOO Z9x

परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 5G प्रोसेसर लगाया गया है जो 4nm प्रोसेस पर बना है। इसका AnTuTu स्कोर 734,924 है और यह 2.8GHz क्लॉक स्पीड पर काम करता है। इन खसियतों के साथ यह चिसपेट अल्टिमेट परफॉर्मेंस और पॉवर एफ़िशिएन्सी ऑफर करता है और इसे उन लोगों के लिए बनाया गया है जो अपनी मल्टीटास्किंग जरूरतों के साथ कभी भी समझौता नहीं करना चाहते। यह चिपसेट काफी शक्तिशाली और तेज है जिसके साथ आप पहले कभी न मिलने वाला नेक्स्ट-लेवल गेमिंग और मल्टीटास्किंग परफॉर्मेंस का अनुभव ले सकते हैं।

Xiaomi MIX Flip स्मार्टफोन लॉन्च से पहले जानें फीचर्स क्या-क्या मिलेगा ख़ास

iQOO Z9x 5G कैमरा

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में f/1.79 अपर्चर के साथ एक 50MP Sony IMX882 OIS कैमरा मिलता है जो दिन और रात दोनों में बिना किसी बाधा के शानदार कैमरा शॉट्स और वीडियोज़ ऑफर करता है। इसमें आपको OIS + EIS दोनों का सपोर्ट मिलता है जो भागते समय भी आसानी से स्थिर वीडियोज़ बनाने में मदद करता है। मेन कैमरा को f/2.4 अपर्चर वाले 2MP बोकेह कैमरा के साथ पेयर किया गया है। साथ ही इसका पोर्ट्रेट मोड भी दिन और रात दोनों में 2x ज़ूम के साथ भी बेस्ट क्वालिटी की पिक्चर्स कैप्चर करता है। इसके अलावा सेल्फी लेने और वीडियोज़ बनाने के लिए फोन के फ्रन्ट पर 16MP शूटर भी मिलता है।

OnePlus Nord CE4 5g के फीचर्स जानकर हैरान हो जाओगे 100W चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च होगा

iQOO Z9x 5G बैटरी

iQOO Z9 स्मार्टफोन एक 5000mAh बैटरी से लैस है जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और एक चार्ज में पूरे दिन चल सकती है। चार साल के इस्तेमाल के बाद भी बैटरी क्षमता लगभग 80% रहेगी। यह बैटरी 67.78 घंटों का म्यूज़िक प्लेबैक, 5.94 घंटों का गेमप्ले, 14.1 घंटों का सोशल मीडिया और 17.37 घंटों का वीडियो प्लेबैक टाइम ऑफर करती है।

Samsung Galaxy M55 Launch Date in India:सैमसंग गैलेक्सी M55 भारत में लॉन्च की तारीख

iQOO Z9x RAM & Storage

आईकु इस फ़ोन को फ़ास्ट चलाने तथा डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8GB रैम के साथ 8GB कला वर्चुअल रैम और 128GB लका इंटरनल स्टोरेज दिया जायेगा! साथ ही इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट भी मिलेगा, जिससे स्टोरेज को 1TB तक एक्सपैंड कर सकते है!

इस पोस्ट को भी पढ़े ➤➤

OnePlus Nord 3 5G EMI Per Month –इसे केवल 1612 रूपये मे भी घर ला सकते हैं। Discount & Price देखिए

Tecno Pova 6 Pro 5G 6000mAh बैटरी ओर 70W तेज़ चार्जर ओर गजब के फिचर्स के साथ भारत मे लॉन्च हूवा

दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरुर बताये और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

Leave a Comment

oneplus ace 3 pro launch date in india Radha krishna Ai photo 2024 Ai photos 2024 KKR Vs SRH, IPL 2024 Final: Kolkata Knight Riders Vs Sunrisers Hyderabad Match hardik pandya and natasa news 2024 Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्टफोन के फीचर्स देखे Infinix GT 20 Pro 5G samrthpone के फीचर्स देखे World Earth Day 2024 पृथ्वी को कैसे बचाएं Ms dhoni के बारें में कुछ अनसुनी बाते जानीये Toyota Corolla Cross Facelift Launch Date In India 2024