Oppo ने लॉन्च किया धासु फीचर्स के साथ Oppo Reno 12 5G samrthpone फीचर्स ओर किंमत देखे

OPPO एक के बाद एक अपने जबरदस्त फोन को बाजार में पेश कर रहा है।एक वीबो पोस्‍ट में ओपो ने कन्‍फर्म किया है कि Oppo Reno 12 सीरीज को चीन में 23 मई को लॉन्‍च किया जाएगा। इसे ‘सिल्‍वर’ लुक में टीज किया गया है जो बताता है कि नए रेनो फोन को सिल्वर फिनिश के साथ लाया जाएगा। कंपनी ने अपकमिंग फोन के रियर पैनल डिजाइन का खुलासा भी किया है।

जल्द लॉन्च होगा Realme GT Neo 6 SE

लीक के अनुसार कंपनी इस फोन में 2772×1240 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ कर्व्ड OLED डिस्प्ले दे सकती है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आ सकता है। कंपनी इस फोन को 16जीबी तक की LPDDR5x रैम और 512जीबी तक के UFS 3.1 स्टोरेज में ला सकती है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको डाइमेंसिटी 9200 स्टार स्पीड एडिशन मिलेगा।

Oppo Reno 12 Specifications

  • 6.7″ 1.5के 120हर्ट्ज़ डिस्प्ले
  • मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200
  • 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
  • 50एमपी डुअल रियर कैमरा
  • 5,000एमएएच बैटरी
  • 80वॉट फास्ट चार्जिंग (Reno 12Pro)
  • 67वॉट फास्ट चार्जिंग (Reno 12)

Moto G Stylus 5G 2024 हुआ लॉन्च

OPPO Reno 12 series Launch date in India

Oppo Reno 12
Oppo Reno 12

OPPO Reno 12 series 23 मई को चीन में लॉन्च हो रही है। इस दिन कंपनी चाइना में शाम 4 बजे ईवेंट शुरू करेगी जो भारतीय समयानुसार दोपहर के 1 बजकर 30 मिनट पर होगा। ब्रांड की ओर से अभी 23 मई को लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन का नाम रिवील नहीं किया है लेकिन चर्चा है कि अपकमिंग ओपो मोबाइल Reno 12 और Reno 12 Pro होंगे। बता दें कि अगले महीने यानी जून में ओपो रेनो 12 इंडिया में भी लॉन्च हो जाएगा

Tecno Camon 30 सीरीज जल्द होगा लॉन्च

OPPO Reno 12 series Price

Oppo Reno 12
Oppo Reno 12

बात करें Oppo Reno 11 5G और Oppo Reno 11 Pro 5G की तो उन्‍हें इसी साल जनवरी में लॉन्‍च किया गया था। Pro वेरिएंट की कीमत 12 जीबी रैम और 256 जीबी वेरिएंट के लिए 39,999 रुपये है। 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 29,999 रुपये है।

OnePlus Nord CE4 Lite फीचर्स देखे 

OPPO Reno 12: Display

Oppo Reno 12
Oppo Reno 12

OPPO Reno 12 में 6.7 इंच की बड़ी स्क्रीन दी जा सकता है। लीक के अनुसार यह पंच-होल स्टाइल वाली डिस्प्ले होगी जो 1.5K रेजोल्यूशन सपोर्ट करेगी। वहीं मोबाइल में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तथा 120Hz रिफ्रेश रेट दी जा सकती है।

Infinix GT 20 Pro इंडिया लॉन्च कंफर्म

OPPO Reno:12 Processor

लीक की मानें तो ओपो रेनो 12 स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9200 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल रेनो 12 प्रो के चिपसेट की जानकारी समाने नहीं आई है लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि यह मोबाइल भी इसी प्रोसेसर पर आएगा।

Vivo X100s स्मार्टफोन के फीचर्स देखे 

OPPO Reno 12: camera

Oppo Reno 12
Oppo Reno 12

सेल्फी तथा वीडियो कॉलिंग के लिए OPPO Reno 12 तथा Reno 12 Pro 50MP Selfie Camera से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। वहीं फोटोग्राफी के लिए इस मोबाइल्स के बैक पैनल पर 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है।

Vivo V30e स्मार्टफोन लॉन्च हो चुका देखे

OPPO Reno 12: Battery

लीक के अनुसार पावर बैकअप के लिए रेनो 12 और 12 प्रो में 5,000mAh बैटरी दी जाएगी। वहीं चार्जिंग के लिए Reno 12 Pro में 80वॉट फास्ट चार्जिंग तथा Reno 12 में 67वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलाजी देखने को मिल सकती है।

Xiaomi 14 SE जल्द होगा भारत में लॉन्च

OPPO Reno 12: Storage

दोस्तों को इस स्मार्टफोन को 12 जीबी रैम + 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च हो सकता है ओप्पो इसके अंदर एंड्रॉयड वर्जन 14 पर आधारित मीडियाटेक डाइमेंसिटी 3.1 गीगा हार्ट्ज का ऑक्टा कोर प्रोसेसर दे सकती है।

इस पोस्ट को भी पढ़े ➤➤

Vivo ने लॉन्च तगड़े फीचर्स के साथ Vivo Y18e स्मार्टफोन जानिए कीमत ओर बाकी फिचर्स

Vivo ने लॉन्च किया धासू फीचर्स के साथ Vivo X Fold 3 फोल्डेबल स्मार्टफोन जल्द होगा भारत में लॉन्च

दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरुर बताये और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

Leave a Comment

oneplus ace 3 pro launch date in india Radha krishna Ai photo 2024 Ai photos 2024 KKR Vs SRH, IPL 2024 Final: Kolkata Knight Riders Vs Sunrisers Hyderabad Match hardik pandya and natasa news 2024 Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्टफोन के फीचर्स देखे Infinix GT 20 Pro 5G samrthpone के फीचर्स देखे World Earth Day 2024 पृथ्वी को कैसे बचाएं Ms dhoni के बारें में कुछ अनसुनी बाते जानीये Toyota Corolla Cross Facelift Launch Date In India 2024