Realme ने लॉन्च किया धासु फिचर्स के साथ Realme Note 60,स्मार्टफोन जानें क्या है प्राइस

अगर आप Realme के दीवाने हैं तो आपके लिए हमने लाया एक बड़ी खुशखबरी ! Realme Note 50 का बड़ा भाई Realme Note 60 5G जल्द ही लॉन्च होने वाला है। Realme Note 60 हाल ही में इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है।और यह Realme का एक किफायती स्मार्टफोन है इसके प्रमुख फीचर्स की बात करें तो इसमें Unisoc T612 चिपसेट का यूज किया गया है, जो बेसिक टास्क और मीडियम ऐप यूज आसान बनाता है यह दो अलग-अलग कलर ऑप्शनों में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

Nothing Phone 2a Plus Full Specifications

Realme Note 60 Price in India

Realme Note 60
Realme Note 60

Realme Note 60 की शुरुआती कीमत 4GB + 128GB मॉडल के लिए 1,399,000 IDR (लगभग 7,568 रुपये) है। इसका 6GB + 128GB आया है 1,599,000 IDR (लगभग 8,650 रुपये) में और 8GB + 256GB मॉडल के दाम 1,999,000 IDR (लगभग 10,814 रुपये) हैं। फोन को मार्बल ब्‍लैक और वोयाजर ब्‍लू कलर्स में लिया जा सकेगा। फोन इंडाेनेशियाई मार्केट में तो आ गया है, पर भारत में इसकी उपलब्‍धता पर अभी कोई जानकारी नहीं है।

realme Note 60 स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.74″ HD+ 90Hz डिस्प्ले
  • UNISOC T612 प्रोसेसर
  • 16GB Dynamic RAM
  • 8GB RAM + 256GB Memory
  • 32MP Rear Camera
  • 5MP Front Camera
  • 10W 5,000mAh battery

Realme P2 Pro जल्द ही भारत में लॉन्च देखे

Realme Note 60 डिस्प्ले :

Realme Note 60
Realme Note 60

रियलमी नोट 60 स्मार्टफोन 1600 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.74-इंच की एचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह स्क्रीन IPS LCD पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट और 560nits ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।

Infinix Hot 50 5G इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म

Realme Note 60 प्रोसेसर :

realme Note 60 एंडरॉयड 14 पर पेश हुआ है जो realme UI के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 12nm फेब्रिकेशन्स पर बना UNISOC T612 आक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन Mali-G57 GPU सपोर्ट करता है।

Apple iPhone 16 Series लॉन्च देखे

Realme Note 60 मेमोरी :

इंडोनेशिया में रियलमी नोट 60 4GB, 6GB और 8GB RAM पर लॉन्च हुआ है। इस फोन में 16जीबी वचुर्अल रैम मैमोरी दी गई है जो फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 24GB RAM की ताकत प्रदान करती है। फोन में 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज तथा 2TB तक का कार्ड सपोर्ट मिलता है।

Redmi 14C स्मार्टफोन देखे किंमत 

Realme Note 60 कैमरा :

Realme Note 60
Realme Note 60

फोटोग्राफी के लिए realme Note 60 के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया गया है जो 4-in-1 pixel binning टेक्नोलॉजी पर काम करता है। वहीं इसके फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मौजूद है।

Samsung Galaxy S21 Review

Realme Note 60 बैटरी :

पावर बैकअप के लिए रियलमी नोट 60 4जी स्मार्टफोन 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। वहीं इस बड़ी बैटरी के साथ ही मोबाइल में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट तथा 10वॉट चार्जिंग तकनीक भी मिलती है।

Honor 200 Smart, स्मार्टफोन जानें बाकी डिटेल

Realme Note 60 अन्य फीचर्स :

Realme Note 60
Realme Note 60

realme Note 60 IP64 सर्टिफाइड है जो इसे वॉटर व डस्टप्रूफ बनाता है। इसमें 3.5mm हेडफोन जैक, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 5GHz Wi-Fi और Bluetooth 5.0 जैसे फीचर्स मौजूद है।

जैसा कि हमने पहले ही बताया इंडोनेशिया में लॉन्च हुआ रियलमी नोट 60 भारत में बिक रहे रियलमी सी61 जैसा ही है। इन दोनों फोंस में जो बड़ा अंतर है वह है Dynamic RAM का। सी61 जहां 6GB फिजिकल रैम के साथ 6GB वचुर्अल रैम सपोर्ट करता है वहीं नोट 60 में 8GB इंटरनल रैम के साथ 16GB वचुर्अल रैम मिलती है।

इस पोस्ट को भी पढ़ें ➤➤

iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro 5G भारत में लॉन्च, हैरान कर देंगे इनके कई कमाल के फीचर्स!

Vivo लॉन्च करने जारा धासु फिचर्स के साथ Vivo T3 Pro 5G स्मार्टफोन देखे किंमत ओर फिचर्स 

दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरुर बताये और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। 

Leave a Comment

oneplus ace 3 pro launch date in india Radha krishna Ai photo 2024 Ai photos 2024 KKR Vs SRH, IPL 2024 Final: Kolkata Knight Riders Vs Sunrisers Hyderabad Match hardik pandya and natasa news 2024 Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्टफोन के फीचर्स देखे Infinix GT 20 Pro 5G samrthpone के फीचर्स देखे World Earth Day 2024 पृथ्वी को कैसे बचाएं Ms dhoni के बारें में कुछ अनसुनी बाते जानीये Toyota Corolla Cross Facelift Launch Date In India 2024