बता दें कि टाटा मोटर्स की कारें अपने बेहतरीन सुरक्षा सुविधाओं के लिए जानी जाती है। इस लिस्ट में अब Tata Punch EV बता दें कि पंच मई में देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी रही है। वहीं, ये सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक SUV भी है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपए है। इससे पहले भारत NCAP में टाटा हैरियर, टाटा सफारी और टाटा नेक्स EV को भी 5-स्टार रेटिंग मिल चुकी है।
Tata Punch EV फीचर्स
टाटा पंच इलेक्ट्रिक कार में 10.25 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो Apple CarPlay और Android Auto कनेक्शन से लैस है। कार के अपडेटेड सेंटर कंसोल में अब एक टच-सेंसिटिव एसी कंट्रोल पैनल भी मिलता है।
इसके अलावा टाटा पंच ईवी में टाटा लोगो के साथ एक नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलता है। इस कार के इंटीरियर में फ्रेश डुअल-टोन अपहोल्स्ट्री, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और AQI डिस्प्ले के साथ एयर प्यूरीफायर मिलता है।
Tata Punch EV price in India
बता दें कि पंच मई में देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी रही है। वहीं, ये सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक SUV भी है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपए है। इससे पहले भारत NCAP में टाटा हैरियर, टाटा सफारी और टाटा नेक्स EV को भी 5-स्टार रेटिंग मिल चुकी है।
सिंगल चार्ज पर 315Km की रेंज
टाटा पंच EV को दो बैटरी पैक ऑप्शन मिलते हैं। इसमें 25 kWh और 35 kWh बैटरी पैक शामिल हैं। इसमें 7.2 किलोवाट फास्ट होम चार्जर (LR वैरिएंट के लिए) और 3.3 किलोवाट वॉलबॉक्स चार्जर शामिल है। 25 kWh बैटरी पैक की सर्टिफाइट रेंज 421Km है। जबकि 35 kWh बैटरी पैक की सर्टिफाइट रेंज 315Km है। बोनट के नीचे इसमें 14-लीटर फ्रंक (फ्रंट ट्रंक) भी शामिल है।
OLA के Electric Scooter S1 X लॉन्च
टाटा पंच EV का स्कोरकार्ड
टाटा पंच को BNCAP के टेस्ट में एडल्ट ऑक्यूपेंसी प्रोटेक्शन (AOP) के लिए 32 में से 31.46 पॉइंट हासिल किए। इसे फ्रंटल ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में 16 में से 14.26 पॉइंट और साइड मूवेबल डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में 16 में से 15.6 पॉइंट मिले। दूसरी तरफ, चाइल्ड ऑक्यूपेंसी प्रोटेक्शन (COP) के लिए इसे 49 में से 45 पॉइंट मिले। डायनेमिक टेस्टिंग में इसे 24 में से 23.95 पॉइंट, CRS (चाइल्ड सीट रेस्ट्रेंट) सेगमेंट में 12 में से 12 पॉइंट और व्हीकल असिसमेंट में 13 में से 9 पॉइंट मिले। इस तरह इसे ओवरऑल 5-स्टार रेटिंग मिली।
लडकी योकि पसंद Hyundai Activa 7G देखे
Tata Punch EV की खासियत
टाटा पंच इलेक्ट्रिक कार दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ आती। इसमें 25 kWh और 35 kWh बैटरी पैक शामिल हैं। मिड रेंज के लिए 25kWh की बैटरी मिलती है, जो सिंगल चार्ज में 315 किलोमीटर की रेंज देती है।
लॉन्ग रेंज वर्जन 35kWh बैटरी के साथ आता है, जो एक बार चार्ज करने पर 421 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। मिड-रेंज मॉडल 80bhp और 114Nm का टॉर्क पैदा करता है, जबकि लॉन्ग रेंज मॉडल 120bhp और 190Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।
6 एयरबैग स्टैंडर्ड तौर पर दिए
इस इलेक्ट्रिक कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, ABS और ESC , सभी सीटों के लिए तीन-पॉइंट सीट बेल्ट, ISOFIX माउंट जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड तौर पर मिलते हैं। इसके साथ, इसमें 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बड़े दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी है। ये EV 10 से 80% तक 56 मिनट में किसी भी 50Kw के DC फास्ट चार्जर से चार्ज हो सकती है। इसमें वाटर प्रूफ बैटरी दी गई जिसपर 8 साल या 1,60,000 Km की वारंटी है। इसे एडवेंचर, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड प्लस वैरिएंट में खरीद पाएंगे।
इस पोस्ट को भी पढ़े ➤➤
Bajaj Pulsar NS400Z भारत में 1.85 लाख रुपये में लॉन्च, पावर और फीचर्स के मामले में जबरदस्त
दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरुर बताये और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।