गूगल अपने एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस, I/O 2024 के लिए तैयारी कर रहा है, जो अगले महीने 14 मई को होने जा रहा है। हर साल की तरह, Google इस इवेंट में कई बड़ी घोषणाएं कर सकता है, जिसमें Android ऑपरेटिंग सिस्टम से लेकर नया पिक्सल फोन आने की उम्मीद है। अगले OS अपग्रेड से अधिक सभी की नजरें Google के नेक्स्ट GEN बजट Pixel, Pixel 8a पर टिकी हुई हैं।
Motorola Razr 50 Ultra फीचर्स देखे
इस बार Pixel 8a AI–फीचर्स के साथ आ सकता है। हालिया लीक रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि नए Pixel की कीमत पिछले साल के Pixel 7a की तुलना में थोड़ी ज्यादा होगी, लेकिन यह Google की Pixel 8 सीरीज में सबसे सस्ता फोन होगा।
Google Pixel 8a Launch Date
कई रिपोर्ट्स इस बात का दावा कर चुकी हैं कि यह फोन गूगल के वार्षिक ईवेंट में 14 मई को लॉन्च हो सकता है। लीक हुआ प्रोमो वीडियो बताता है कि पिक्सल 8ए में कौन से फीचर्स होंगे। ग्रुप फोटो के लिए फोन में Best Take फीचर होगा। बहुत सारे फोटो लेने के बाद यूजर के पास चॉइस होगी कि वह किस बेस्ट फेस वाले फोटो को चुने। यह काम AI कर देगा।
Google Pixel 8a लीक कीमत
हाल ही में Google Pixel 8a की लीक कीमत सामने आई है। PassionateGeekz की रिपोर्ट में कहा गया है कि कनाडा में Pixel 8a की कीमत- जहां फोन को एक रिटेलर द्वारा लिस्ट किया गया था- 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए CAD 708.99 (लगभग 42,830 रुपए) चुकाना होंगे। वहीं इसके 256GB वेरिएंट की कीमत CAD 792.99 (लगभग 47,900 रुपए) होगी। हालांकि, यहां कनाडाई रिटेलर का नाम मेंशन नहीं किया गया है, जिसने Pixel 8a के दोनों वेरिएंट को कीमत के साथ लिस्ट किया था।
Google Pixel 8a डिस्प्ले:
Google Pixel 8a मोबाइल फोन में 6.1-इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले मिल सकता है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट और उच्च रिजॉल्यूशन के साथ आने की संभावना है।
Google PixelOppo 8a प्रोसेसर:
Google Pixel 8a स्मार्टफोन टेंसर जी3 चिपसेट के साथ लाया जा सकता है। जो Pixel 8 में भी है।
Tecno Spark 20 Pro 5G फीचर्स देखे
Google Pixel 8a स्टोरेज:
स्मार्टफोन में स्टोरेज के लिए दो वैरिएंट्स लॉन्च होने का अनुमान है। जिसमें बेस मॉडल में 128GB और टॉप मॉडल में 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है।
Google Pixel 8a कैमरा:
Google Pixel 8aGoogle Pixel 8a में OIS के साथ डुअल रियर कैमरा लगाया जा सकता है। इस कैमरा मॉड्यूल में 64MP का प्राइमरी और 13MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मौजूद हो सकता है। वहीं, 13MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
Google Pixel 8a बैटरी:
Google Pixel 8a फोन में 4,500mAh की बैटरी दी जा सकती है। जिसे 27W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाया जा सकता है।
ओएस: Google Pixel 8a मोबाइल एंड्राइड 14 के साथ लॉन्च होने की संभावना है।
कई एआई फीचर्स से लैस होगा फोन
सर्किल टू सर्च फीचर भी एआई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके यूज़र्स को अपने फोन की स्क्रीन पर दिखने वाली किसी भी चीज को सर्किल करके उसके बारे में सर्च करने की सुविधा देती है! इसके अलावा एआई ऑडियो मैजिक इरेज़र टूल्स की मदद से यूज़र्स किसी भी फोटो या वीडियो के बैकग्राउंड को हटा पाएंगे, उसे बदल पाएंगे! इसके अलावा इस में लाइव ट्रांसलेट जैसे भी कई एआई फीचर्स होंगे!
Samsung Galaxy F15 5G किंमत देखे
गूगल पिक्सल 8ए में कंपनी ने Pixel 8 और Pixel 8 Pro के एआई फीचर्स को शामिल किया है, क्योंकि ये सभी फीचर्स इन दोनों फोन में भी मौजूद हैं! इस फोन के प्रोमो में देखा गया है कि फोन ब्लू, ब्लैक और बिज कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है!
इस पोस्ट को भी पढ़े ➤➤
Moto G64 5G इंडिया में हुआ पेश, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स सहित जानें कितना होगा इस फोन का रेट
Redmi K70 Ultra के लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशंस आए सामने, यहां जानें सभी डिटेल
दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरुर बताये और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।