Honor ने अपना पहला फ्लिप फोन Honor Magic V Flip लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस फोन को चीन में लॉन्च किया है. ब्रांड इसे ग्लोबल और भारतीय मार्केट में कब तक लॉन्च करेगा, इसकी कोई जानकारी नहीं है. इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं. हैंडसेट को पावर देने के लिए 4800mAh की बैटरी दी गई है, जो 66W की सुपरफास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
बात अगर इस में मिलने वाले फीचर की करें तो आपको इस Honor Magic V Flip में 4 इंच का बड़ा LTPO एमोलेड कवर डिस्प्ले मिलता है.डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट120Hz का है. साथ ही डिस्प्ले में दी जाने वाली ब्राइटनेस 2,500 निट्स पीक है.
आपको इस स्मार्टफोन में इनर स्क्रीन की बात करें तो ये 6.8 इंच की दी जाने वाली है. आपको इस में 1.5K रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस दी जाने वाली है. आपको इस हॉनर magic-v-flip स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 मैजिक ओएस 8 पर काम करने में सक्षम है. बात अगर इस में दी जाने वाली स्टोरेज और रैम की करें तो ये स्मार्टफोन आपको 12जीबी रैम और 1टीबी तक इंटरनल स्टोरेज दे पाने में सक्षम है.
HTC U24 Pro स्मार्टफोन लॉन्च देखे
Honor Magic V Flip price
अब बात करते है कीमत की. आपको इस Honor Magic V में एक नहीं बल्कि वेरिएंट के हिसाब से कीमत मिलती है. आपको इस में कैमेलिया व्हाइट, शैंपेन पिंक और आइरिस ब्लैक जैसे तीन कलर दिए जाएंगे. आपको इस में 8GB रैम + 256GB स्टोरेज की शुरुआती कीमत CNY 4,999 यानी करीब 57,554 रुपये रखा गया है. वही इस Honor Magic V के दूसरे वेरिएंट 12GB रैम + 512GB स्टोरेज की की कीमत 63,318 रखी गयी है.
Honor Magic V Flip: Display
Honor Magic V Flip में बैक पैनल पर 4 इंच का बड़ा LTPO एमोलेड कवर डिस्प्ले दिया गया है. इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,500 निट्स पीक ब्राइटनेस मिल जाती है. इस पर यूजर्स वीडियो भी प्ले कर सकते हैं. अगर इनर स्क्रीन की बात करें तो यह 6.8 इंच की है जिसमें 1.5K रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस दी गई है.
Honor Magic V Flip: Processor
Honor के पहले फ्लिप स्मार्टफोन को ब्रांड द्वारा क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट के साथ लाया गया है. इसके साथ ही कंपनी की सेल्फ-डेवलप C1+ RF एन्हांसमेंट चिप लगाई गई है. इसकी मदद से फोन हर पहलू में स्मूथ परफॉर्मेंस देने के काबिल है. यही नहीं हीटिंग से बचने के लिए अल्ट्राथिन लिक्विड कूलिंग सिस्टम भी है.
Honor Magic V Flip: camera
Honor Magic V Flip में डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है. जिसमें OIS सपोर्ट वाला 50MP Sony IMX906 मेन सेंसर और 12MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस लगा है. वहीं, फोल्डेबल फोन में 50MP का फ्रंट-फेसिंग सेल्फी कैमरा है.
Honor Magic V Flip: Battery
बैटरी के मामले में नया Honor Magic V Flip स्मार्टफोन 4800mAh की बड़ी बैटरी के साथ आया है.इस तगड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए 66वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की सुविधा है.
Honor Magic V Flip: storage
स्टोरेज और रैम की बात करें तो ब्रांड ने डिवाइस को 12जीबी तक रैम और 1टीबी तक इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया है.
Honor Magic V Flip: other Features
डिवाइस डुअल स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है. इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है. इसे 5 स्टार एसजीएस सर्टिफिकेशन भी मिला है. डिवाइस में डुअल सिम 5जी, 4 जी, वाईफाई, ब्लूटूथ जैसे कई ऑप्शन हैं.ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 14 आधारित मैजिक ओएस 8 के साथ पेश किया गया है.
इस पोस्ट को भी पढ़े ➤➤
Realme 13 Pro इंडियन वेरिएंट का कलर, रैम और स्टोरेज ऑप्शन आए सामने
OPPO ने लॉन्च किया Oppo F27 Pro स्मार्टफोन के फिचर्स ओर किंमत देखे
दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरुर बताये और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।