यदि आप एक बेहतरीन फीचर्स वाले मोबाइल फोन की तलाश कर रहे हैं। HTC ने लंबे इंतजार के बाद मार्केट में अपने नए फोन को लॉन्च कर दिया है। फोन दो कलर ऑप्शन- स्पेस ब्लू और ट्वलाइट वाइट में आया है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलई़डी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं।
पहले ही गीकबेंच पर नजर आ चुका है, जिसमें कंफर्म हुआ है कि इसमें 12GB RAM वेरिएंट होगा। इसमें 256GB इनबिल्ट स्टोरेज मिल सकती है।
HTC U23 Pro में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड, 5 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 32 मेगापिक्सल सेंटर्ड पंच-होल कैमरा है। इसमें 4600mAh की बैटरी दी गई है जो 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यू23 प्रो 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट प्रदान करता है। ऐसे में U24 Pro में थोड़ी तेज वायर्ड चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी मिल सकती है जो कि वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट कर सकता है।
HTC U24 Pro Price in India
HTC U24 Pro स्मार्टफोन के 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 18990 NTD (करीब 49,035 रुपये) और 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 20,990 NTD (करीब 54,200 रुपये) है। फिलहाल यह फोन ताइवान में खरीदने के लिए उपलब्ध है।
HTC U24 Pro: Display
यह स्मार्टफोन 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो पर बना है जो 1080 x 2436 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.8 इंच की FHD+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। स्क्रीन OLED पैनल पर वाली है जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर रन करती है।
HTC U24 Pro: Processor
नया HTC फोन एंडरॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जिसमें 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 दिया गया है। यह ऑक्टा-कोर प्रोसेसर 2.63GHz क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।
HTC U24 Pro: Front Camera
सेल्फी खींचने, वीडियो कॉलिंग करने तथा रील्स बनाने के लिए HTC U24 Pro 50MP Front Camera सपोर्ट करता है। यह एफ/2.45 अपर्चर पर काम करता है तथा ऑटो फोकस, ऑटो एचडीआर व लाइव पोर्टेट जैसे मोड्स सपोर्ट करता है।
OnePlus Pad 2 टैबलेट किंमत देखे
HTC U24 Pro: Back Camera
फोटोग्राफी के लिए यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर OIS तथा EIS फीचर वाला 50MP मेन सेंसर दिया गया है जो 50MP Telephoto lens और 8MP Wide angle डेप्थ सेंसर के साथ मिलकर काम करता है।
HTC U24 Pro: Battery
पावर बैकअप के लिए HTC U24 Pro स्मार्टफोन 4,600mAh बैटरी सपोर्ट करता है। फोन चार्ज करने के लिए इस मोबाइल में 60W फास्ट चार्जिंग, 15W wireless चार्जिंग तथा 5W reverse चार्जिंग जैसी तकनीक भी दी गई है।
HTC U24 Pro: Other Features
HTC स्मार्टफोन IP67 रेटिंग के साथ आया है जो इसे वॉटर व डस्टप्रूफ बनाता है। इस मोबाइल में 3.5mm हेडफोन जैक, Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.3 और NFC जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
इस पोस्ट को भी पढ़े ➤➤
Moto G04s स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, 50MP कैमरा सहित मिलेंगे ये फीचर्स
Huawei Enjoy 70s स्मार्टफोन लॉन्च हो गया देखिये फिचर्स ओर किंमत
दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरुर बताये और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।