द ग्रेट इंडियन कपिल शो: आईपीएल सीज़न में, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने हंसी के दंगल का वादा किया; यहां देखें प्रोमो
द ग्रेट इंडियन कपिल शो का एपिसोड 2 क्रिकेट फैंस के लिए बेहद खास होगा क्योंकि शो में मुंबई इंडियंस (MI) के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर नजर आएंगे. नेटफ्लिक्स इंडिया ने सोशल मीडिया के आधिकारिक पेज पर इसका ट्रेलर रिलीज़ किया गया है. ट्रेलर में देखा जा सकता है कि कैसे रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने पूरे शो के दौरान मस्ती और मजाक करते है. एपिसोड के बारे में सभी छोटी-मोटी जानकारी तब सामने आएगी जब यह 6 अप्रैल, 2024 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा, और इसका रिलीज़ समय IST 8:00 बजे निर्धारित.
the great indian kapil sharma show का पहिला एपिसोड कब हैं ओर कहा देखने को मिलेगा आये जानिये
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का पहला एपिसोड एकदम धमाकेदार रहा था. रणबीर कपूर मां नीतू और बहन रिद्धिमा के साथ इस सीजन के पहले गेस्ट बनकर पहुंचे थे. अब मेकर्स ने दूसरे एपिसोड का प्रोमो रिलीज कर दिया है, जो और भी धमाकेदार होने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार क्रिकेटर रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर शो में पहुंचेंगे.
रोहित शर्मा ने बताया टीम इंडिया के सुस्त मुर्गे कौन
रोहित शर्मा ने बताया टीम इंडिया के सुस्त मुर्गे कौन‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के नए प्रोमो में कपिल शर्मा, रोहित शर्मा से पूछते हैं, ‘आजकल तो स्टंप्स पर भी माइक लगे रहते हैं, तो भाई कभी आपने किसी को गुस्से में ऐसे प्रवचन दे दिया हो.’ इस पर रोहित शर्मा जवाब देते हैं, ‘कर भी क्या कर सकता हूं. हमारे लड़के सुस्त मुर्गे हैं. भागते नहीं हैं.
family star Movie में विजय देवरकोंडा मृणाल ठाकुर के साथ रोमांस करते हूये दिखाये
सुनील ग्रोवर ने टीम इंडिया में मांगी जगह, जवाब से सिट्टी-पिट्टी गुम
फिर सुनील ग्रोवर की एंट्री होती है, जो इस बार एक नए गेटअप में हैं. वह रोहित शर्मा से कहते हैं कि वह टीम इंडिया में जगह जाते हैं. वह बोलते हैं, ‘मुझे एक छोटा सा काम था. एक प्लेयर के रूप में मुझे टीम में जगह चाहिए थी। ऐसा नहीं है कि मुझे टीम में आकर कोई ओपनिंग बैट्समैन करनी है. तभी रोहित उन्हें बीच में रोक देते हैं और बोलते हैं कि ओपनिंग तो भूल ही जाओ यार.’ इस पर सभी लोग ठहाके लगाकर हंसते हैं.
Ae Watan Mere Watan Movie Review:ऐ वतन मेरे वतन फिल्म
नवजोत सिंह सिद्धू बने कपिल शर्मा, इस दिन आएगा दूसरा एपिसोड
मजा तब आता है, जब कपिल शर्मा, नवजोत सिंह सिद्धू बनकर पहुंचते हैं. वह एकदम उनके गेटअप में उन्हीं के अंदाज में वन लाइनर्स और शायरी बोलते नजर आते हैं. मालूम हो कि नवजोत सिंह सिद्धू ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में जज थे और तब शो में उनकी शायरी खूब चर्चा में रहती थी अब भले ही नवजोत सिंह सिद्धू कपिल के शो का हिस्सा नहीं हैं, पर वह कॉमेडियन अकसर ही उन्हें लेकर अर्चना पूरन सिंह पर तंज कसते रहते हैं. श्रेयस अय्यर और रोहित शर्मा ने सेट पर मैच भी खेला. ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के इस एपिसोड को 6 अप्रैल को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा.
रोहित और श्रेयस की मस्ती
द ग्रेट इंडियन कपिल शो का नया प्रोमो नेटफ्लिक्स ने शेयर किया है. प्रोमो में कपिल शर्मा, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर का स्वागत करते हुए नजर आए. इसके बाद होस्ट ने अपने मेहमानों के साथ खूब मस्ती भी की। रही सही कसर तब पूरी हो गई, जब पुराने जज लौट आए, लेकिन यहां भी एक ट्विस्ट था. दरअसल, कपिल शर्मा ही नवजोत सिंह सिद्धू बनकर स्टेज पर पहुंच गए और जज अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी भी छीन ली.
Siddharth Malhotra’s Yodha movie free download online 2024
रोहित ने खोले राज
द ग्रेट इंडियन कपिल शो के मंच पर रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर चियर लीडर बनकर डांस करते हुए भी नजर आए. इसके अलावा उन्होंने कपिल शर्मा के कई सवालों के जवाब भी दिए. शो में उन्होंने रोहित शर्मा से पूछा कि क्या आपको लोगों से कभी अजीब सलाह मिली है. इस पर जवाब देते हुए क्रिकेटर ने कहा कि हम जब भी एयरपोर्ट पर निकलते हैं, तो कानों में हेडफोन लगाकर निकलते हैं, ये स्टाइल मारने के लिए नहीं, लोगों से बचने के लिए होता है. इसके अलावा उन्होंने अपनी टीम के क्रिकेटरों को सुस्त मुर्गे बताया.
सिद्दू ने छीना अर्चना का सिंहासन
द ग्रेट इंडियन कपिल शो में कृष्णा अभिषेक और सुनील ग्रोवर के बाद कपिल शर्मा नवजोत सिंह सिद्धू बनकर पहुंचे. इसके बाद सबने मिलकर स्टेज पर क्रिकेट भी खेला. वहीं, प्रोमो का अंत तो सबसे मजेदार था, जब नवजोत सिंह सिद्धू बने कपिल शर्मा, अर्चना पूरन सिंह के सिंहासन पर जा बैठे. वहीं, अर्चना उनकी गोद में बैठी हुई दिखाई दीं.
इस पोस्ट को भी पढ़े ➤➤
crew movie release date तब्बू, करीना कपूर-कृति सेनन की फिल्म ‘द क्रू’ रिलीज हो गई गजब की स्टोरी हैं.
Swatantrya Veer Savarkar Box Office Collection Day
दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरुर बताये और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।