भारत में vivo का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है।भारत में भी अब फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की डिमांड धीरे-धीरे बढ़ने लगी हैं, यही वजह है कि अब वीवो भी आज अपने पहले Foldable Smartphone Vivo X Fold 3 Pro के साथ फोल्डेबल सेगमेंट में एंट्री करने को तैयार हैं।
OnePlus Pad 2 टैबलेट लॉन्च देखे
Vivo X Fold 3 Pro Launch in India
स्मार्टफोन मेकर कंपनी विवो आज यानी 6 जून को भारत में अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Vivo X Fold 3 Pro लॉन्च करने जा रही है।अगर आप भी फोल्डेबल फोन लेने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए वीवो या फोन भी एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। तो आइए आपको इसके आने से पहले ही इस आगामी फोन की कीमत से लेकर फीचर्स तक की डिटेल बताते हैं।
Vivo X Fold 3 Pro Price in India
इस फोल्डेबल मोबाईल इस वीवो फोन का सिंगल वेरिएंट उतारा गया है जो 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, इस वेरिएंट की कीमत 1,59,999 रुपये है. फोन की प्री-बुकिंग ग्राहकों के लिए आज से वीवो ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट और अमेजन पर शुरू होगी. उपलब्धता की बात करें तो फोन की सेल 30 जून से शुरू हो जाएगी।
Vivo X Fold 3 Pro: Display
Vivo X Fold 3 Pro में एक्सटर्नल स्क्रीन एमोलेड 6.53 इंच की है इस पर 2,480 x 2,200 का पिक्सल रिजॉल्यूशन मिलेगा। अगर बात करें इंटरनल डिस्प्ले की तो यह 8.03 इंच एमोलेड पैनल है इस पर 2,748 x 1,172 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस मिल जाती है।
Moto G04s स्मार्टफोन भारत में लॉन्च
Vivo X Fold 3 Pro: Processor
Vivo X Fold 3 Pro भारत में अब तक के सबसे तगड़े क्वालकॉम चिपसेट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 के साथ आया है। जिसकी मदद से गेमिंग सहित अन्य ऑपरेशन और कोई भी काम बड़ी आसानी से हो जाता है।
Vivo X Fold 3 Pro: Camera
Vivo X Fold 3 Pro के रियर पैनल पर ZEISS प्रोफेशनल इमेजिंग से लैस ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। जिसमें 50MP का OV50H प्राइमरी, 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 3x ऑप्टिकल जूम और 70 मिमी फोकल लेंथ के साथ 64MP पेरिस्कोप लेंस लगा है। इसके साथ V3 इमेजिंग चिप भी मौजूद है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग को ध्यान में रखते हुए फोन में 32MP का कैमरा है।
Vivo X Fold 3 Pro: Storage
डाटा स्टोरेज के मामले में Vivo X Fold 3 Pro मोबाइल में यूजर्स को 16 जीबी LPDDR5x रैम की पावर और 512 जिगी UFS 4.0 का स्टोरेज मिल रहा है।
Vivo X Fold 3 Pro: Battery
Vivo X Fold 3 Pro मोबाइल के भारतीय मॉडल में 5,700mAh की बैटरी बड़ी बैटरी दी गई है यानी की यह लंबा बैकअप देने के काबिल है जबकि इस बैटरी को जल्दी से चार्ज करने के लिए 100W फास्ट चार्जिंग स्पीड और 50W वायरलेस चार्जिंग मिल रही है।
Lava Yuva 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च
Vivo X Fold 3 Pro: Other Features
Vivo X Fold 3 Pro में स्टीरियो स्पीकर और वायरलेस लॉसलेस हाई-फाई ऑडियो, वाईफाई-7, डुअल-सिम 5जी, आईआर ब्लास्टर एनएफसी, पानी और धूल से बचाव वाली IPX8 रेटिंग, खास AI फीचर्स और अल्ट्रा-सोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
ऑपरेटिंग सिस्टम: Vivo X Fold 3 Pro स्मार्टफोन एंड्राइड 14 आधारित OriginOS 4 के साथ भारत में लॉन्च हुआ है।
इस पोस्ट को भी पढ़े ➤➤
Redmi ने लॉन्च किया Redmi A3x जाने फीचर्स ओर किंमत क्या है
Infinix GT 20 Pro : सबसेसबसे सस्ता पावरफुल गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च
दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरुर बताये और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।