Vivo X100s स्मार्टफोन के फीचर्स ओर किंमत के बारे मे जानिये पुरी जाणकारी

Vivo X100 सीरीज की सफलता के बाद, Vivo ने भारत में एक नए धमाकेदार स्मार्टफोन, Vivo X100s को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है।

यह उन यूजर्स के लिए बेहतरीन साबित हो सकता है जो तेज परफॉर्मेंस और आकर्षक डिजाइन दोनों चाहते हैं। आइए, Vivo X100s  को करीब से जानते हैं

Vivo V30e 5G Launch फीचर्स देखे 

रिपोर्ट्स के अनुसार, Vivo X100s में वही कैमरे होंगे जो Vivo X100 में उपलब्ध हैं, जो बीते साल नवंबर में लॉन्च हुआ था। इसलिए फोन में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ OIS सपोर्ट के साथ 64 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होने की उम्मीद है। Vivo X100 में कर्व्ड-एज डिस्प्ले और Dimensity 9300 चिपसेट है। अफवाहों के अनुसार, Vivo X100s में एक फ्लैट डिस्प्ले और आगामी Dimensity 9300+ चिपसेट होगा। इसके बाकी स्पेसिफिकेशन X100 जैसे होंगे।

Xiaomi 14 SE जल्द होगा भारत में लॉन्च होगा

Vivo X100s Launch Date in India:

Vivo X100s
Vivo X100s

Vivo X100s की भारत में लॉन्च डेट का अभी कोई पता नहीं चला है। लेकिन, अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।अभी तक यह पक्का नहीं है कि Vivo X100s भारत में कब आएगा। पर अंदाजा लगाया जाता है कि ये जल्दी ही आने वाला है। कंपनी ने जनवरी 2024 में X100 सीरीज लॉन्च की थी, तो शायद कुछ ही महीनों में X100s भी आ जाए। पक्की तारीख के लिए वीवो इंडिया की वेबसाइट या सोशल मीडिया देखें!

Xiaomi MIX Flip के फीचर्स हुए लीक, जानें

Vivo X100s Price In India:

Vivo X100s
Vivo X100s

Vivo X100s की भारत में कीमत की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है क्योंकि इसकी लॉन्च डेट भी सामने नहीं आई है।

हालांकि, अंदाजा लगाया जा सकता है कि X100 सीरीज के दूसरे फोन (X100 और X100 Pro) की तुलना में इसकी कीमत थोड़ी कम होगी।यहां X100 सीरीज की भारतीय कीमतें आपके संदर्भ के लिए दे रहे हैं,

  • Vivo X100 (12GB RAM + 256GB स्टोरेज) – ₹63,999V
  • ivo X100 (16GB RAM + 512GB स्टोरेज) – ₹69,999
  • Vivo X100 Pro (16GB RAM + 512GB स्टोरेज) – ₹89,999

जल्द लॉन्च होगा Realme GT Neo 6 SE

Vivo X100s Display:

Vivo X100s
Vivo X100s

Vivo X100s मोबाइल के डिस्प्ले साइज के बारे में अभी डिटेल सामने नहीं आई है लेकिन यह फ्लैट OLED पैनल के साथ लॉन्च हो सकता है। इस डिस्प्ले पर पर फुल HD+ रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है।

Motorola Razr 50 Ultra Launch Date देखे 

Vivo X100s Processor:

लीक और अन्य लिस्टिंग के अनुसार Vivo X100s स्मार्टफोन में मीडियाटेक का सबसे पावरफुल प्रोसेसर MediaTek Dimenity 9300+ मिल सकता है।

Vivo X100s Battery:

Vivo X100s फोन को चलाने के लिए ब्रांड इसमें दमदार बैटरी प्रदान कर सकता है जिसका साइज 5000mAh होने की उम्मीद है। वहीं, फटाफट चार्जिंग के लिए 100W तकनीक मिल सकती है।

Samsung Galaxy F15 5G लॉन्च 

Vivo X100s camera:

Vivo X100s
Vivo X100s

Vivo X100s की लीक इमेज में Zeiss ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप LED फ्लैश के साथ देखा गया है।

Vivo X100s other:

कुछ पुराने लीक में सामने आया है कि वीवो एक्स100एस में शॉर्ट फोकस ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है।

Samsung Galaxy S24 128GB इंडिया मे लॉन्च 

ओएस: ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में Vivo X100s एंड्राइड 14 के साथ लॉन्च किया जासकता है।

वीवो के एक्स100एस स्मार्टफोन की इमेज माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो पर शेयर की गई है।

आप नीचे दी गई इमेज स्लाइड में देख सकते हैं कि Vivo X100s मॉडल फ्लैट डिस्प्ले पैनल के साथ नजर आ रहा है।

Vivo X Fold 3 भारत में जल्द होगा लॉन्च

फोन के बैक पैनल पर एक बड़ा सर्कुलर कैमरा माड्यूल मौजूद है। जिसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप और Zeiss ब्रांडिंग दी गई है।फोन के पीछे की तरफ टॉप में राइट साइड पर वर्टिकली एक एलइडी फ्लैश दिया गया है।कैमरा माड्यूल के नीचे की तरफ एक्सट्रीम इमेजिनेशन, वीवो और Zeiss टेक्स्ट लिखा गया है। इसके साथ ही नीचे वीवो ब्रांडिंग देखी जा सकती है।

Vivo X100s फोन के राइट साइड पर पावर और वॉल्यूम बटन हैं इसके अलावा यह डिवाइस वाइट कलर ऑप्शन में शेयर किया गया है।

इस पोस्ट को भी पढ़े ➤➤

Redmi Note 13 Pro+ 5G फोन का स्पेशल XFF Edition हुआ लॉन्च, जानें इस नए रेडमी फोन में क्या है खास

Google Pixel 8a के AI फीचर्स देखकर हैंरान हो जाओगे लॉन्च से पहले जानिये जानें सबकुछ

दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरुर बताये और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

Leave a Comment

oneplus ace 3 pro launch date in india Radha krishna Ai photo 2024 Ai photos 2024 KKR Vs SRH, IPL 2024 Final: Kolkata Knight Riders Vs Sunrisers Hyderabad Match hardik pandya and natasa news 2024 Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्टफोन के फीचर्स देखे Infinix GT 20 Pro 5G samrthpone के फीचर्स देखे World Earth Day 2024 पृथ्वी को कैसे बचाएं Ms dhoni के बारें में कुछ अनसुनी बाते जानीये Toyota Corolla Cross Facelift Launch Date In India 2024