अगर आप Motorola कंपनी के मोबाइल फ़ोन के दीवाने है तो अब आपकी यह दीवानगी और बढ़ सकती है। क्योंकि मोटोरोला ने इन दिनों एक जबरदस्त धांसू फोन लॉन्च किया है। जो दिखने में काफी सुंदर और तगड़े फीचर्स से भरपूर है।
इन दिनों मोटोरोला ने अपना एक Moto G Stylus 5G फ़ोन लॉन्च किया है। इस फ़ोन में काफी अधिक शानदार फीचर्स आपको देखने को मिल जाएगे इसके अलावा इस फोन में दमदार बैटरी और लेदर फिनिश आपको देखने को मिलेगा।
Ulefone Armor 26 Ultra फीचर्स देखे
अगर आप इस फ़ोन को खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आइये इसके फीचर्स और प्राइस के बारे में भी जान लेते है।
Moto G Stylus 5G Launch
वहीं, भारत लॉन्च की बात करें तो इस बारे में कंपनी ने कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। हालांकि इसके यहां भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
जपान मे लॉन्च हुवा Sharp Aquos R9
Moto G Stylus 5G price
अमेरिकी बाजार में मोटोरोला ने अपने स्टाइलस फोन को $399.99 में लॉन्च किया है। भारतीय कीमत में ये 35,000 रुपये के आसपास होते हैं। इस फोन को मिड रेंज में कई दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है।
Moto G Stylus 5G Specifications
- 6.7″ 120हर्ट्ज़ ओएलईडी स्क्रीन
- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1
- 8जीबी रैम + 256जीबी मैमोरी
- 32एमपी सेल्फी कैमरा
- 50एमपी रियर कैमरा
- 30वॉट 5,000एमएएच
- बैटरी
Sony Xperia 10 VI लॉन्च फिचर्स देखे
Moto G Stylus 5G: Display
Moto G Stylus 5G (2024) स्मार्टफोन 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह स्क्रीन pOLED पैनल पर बनी है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200nit ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।
Vivo X100s स्मार्टफोन के फीचर्स देखे
Moto G Stylus 5G: Processor
Moto G Stylus 5G (2024) एंडरॉयड 14 ओएस पर लॉन्च हुआ है। यह मोबाइल Qualcomm के Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट से लैस होकर बाजार में आया है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है।
Infinix GT 20 Pro इंडिया लॉन्च कंफर्म
Moto G Stylus 5G: Back Camera
फोटोग्राफी के लिए Moto G Stylus 5G (2024) डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50MP camera दिया गया है जो OIS फीचर सपोर्ट करता है। इसके साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13MP ultrawide लेंस मिलता है।
OnePlus 13 का डिजाइन आया सामने देखें
Moto G Stylus 5G: Front Camera
सेल्फी खींचने तथा रील्स बनाने के लिए यह नया मोटोरोला स्मार्टफोन 32MP selfie camera सपोर्ट करता है जो एफ/2.4 अपर्चर पर काम करता है।
Redmi Note 13 Pro+ 5G फिचर्स देखे
Moto G Stylus 5G: Battery
Moto G Stylus 5G (2024) में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh battery दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए 30W wired चार्जिंग तथा 15W wireless चार्जिंग भी मौजूद है।
Vivo V30e 5G Launch किंमत देखे
Moto G Stylus 5G: Storage
Moto G Stylus 5G में आपको 8 जीबी की रैम मिलने वाली है। जो इस फ़ोन को स्मूथ चलाने में मदद करेगी। अगर बात की जाए स्टोरेज के बारे में तो इसमें आपको 256 जीबी का स्टोरेज मिल जायेगा। लेकिन इस फ़ोन की सबसे बड़ी बात यह है की इसमें आप 2TB तक स्टोरेज को बढ़ा भी सकते है।
Moto G Stylus 5G: Other Features
यह मोटोरोला मोबाइल IP52 रेटिंग के साथ बाजार में लाया गया है। इसमें 3.5mm jack और Dolby Atmos stereo speakers जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं।
फोन में 5G SA/NSA, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 ac (2.4 गीगाहर्ट्ज + 5 गीगाहर्ट्ज), ब्लूटूथ 5.1 और जीपीएस का सपोर्ट भी मिलता है। फोन Android 14 पर ऑपरेट करता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट स्कैनर दिया गया है।
इस पोस्ट को भी पढ़े ➤➤
लॉन्च से पहले ही लीक हो गए Xiaomi MIX Flip स्मार्टफोन के फीचर, जानें क्या-क्या मिलेगा ख़ास
Realme जल्द लॉन्च करेगा अपना नया गेमिंग फोन, मिलेंगे कई खास फीचर्स, जानें डिटेल
दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरुर बताये और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।