आप भी अगर नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो थोड़ा रुक जाइए Motorola ने भारतीय बाज़ार में अपना नया बजट स्मार्टफोन Moto G04s लॉन्च कर दिया है। इसको कंपनी कई नये फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च किया है। यह फोन आपके लिए सही साबित हो सकता है। चलिए इस फोन से जुड़ी सभी जानकारी को विस्तार से जान लेते हैं।
moto g04s लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 ओएस पर रन करता है। इसमें यूनिसॉक का T606 प्रोसेसर लगाया गया है। उसके साथ 4 जीबी रैम जोड़ी गई है और इंटरनल स्टाेरेज 64 जीबी है। कंपनी का कहना है कि रैम को 8 जीबी तक एक्सटेंड किया जा सकता है।
वाला डिस्प्ले है। 178.8 ग्राम वजन वाली इस डिवाइस को IP52 रेटिंग मिली है जो फोन को पानी के छीटों से होने वाले नुकसान से बचाती है। फोन में 6.56 इंच का एचडी प्लस IPS LCD डिस्प्ले है। उसका रेजॉलूशन 1612 x 720 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90 हर्त्ज है। फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा दिया गया है। एलईडी फ्लैश की भी सुविधा है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।
Motorola g04s launch in india, sale
moto g04s की पहली सेल 5 जून 2024 को दोपहर के 12:00 बजे लाइव होगी। इस सेल में आप इस फोन को 7,000 रुपये से भी कम कीमत पर खरीद सकते है।
Motorola g04s price in India
Motorola g04s स्मार्टफोन की कीमत बात करे तो मात्र 6,999 रुपये पर रखी गई है। स्मार्टफोन की सेल ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट, motorola.in और अन्य रिटेल आउटलेट्स पर आने वाले 5 जून से शुरू होगी। वहीं, कलर ऑप्शन की बात करें तो यह कॉनकॉर्ड ब्लैक, सी ग्रीन, सैटिन ब्लू और सनराइज ऑरेंज जैसा चार रंग में आता है।
Specifications of Motorola g04s
- 6.56-इंच डिस्प्ले
- UniSoC T606 प्रोसेसर
- 4जीबी रैम +64जीबी स्टोरेज
- 50MP Ai रियर कैमरा
- 5,000mAh बैटरी
- एंड्रॉइड 14
Motorola g04s: Display
एंट्री लेवल मोबाइल Moto G04s में 6.56-इंच IPS LCD HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 90Hz रिफ्रेश रेट, 1612 x 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन और पंच-होल नॉच डिजाइन की पेशकश की गई है।
Motorola g04s: Processor
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस फोन में यूनिसॉक टी606 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए माली जी57 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है।
Motorola g04s: Camera
Moto G04s में पोर्ट्रेट मोड और ऑटो नाइट विजन सपोर्ट के साथ 50MP का Ai रियर कैमरा दिया जा रहा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का कैमरा है।
Motorola g04s: Storage
डाटा सेव करने के लिए मोबाइल में 4जीबी रैम +64जीबी इंटरनल स्टोरेज मिल रहा है। इसके साथ ब्रांड ग्राहकों को अच्छी स्पीड प्रदान करने के लिए रैम बूस्ट तकनीक भी दे रहा है। जिससे 4जीबी रैम बढ़ाई जा सकती है। यानी आप फोन में कुल 8जीबी रैम का पावर उपयोग कर सकते हैं।
Motorola g04s: Battery
यह सस्ता मोबाइल फोन 5,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ है। जो कंपनी के अनुसार 20 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम दे सकती है। यही नहीं इसमें 15W चार्जिंग की सुविधा है।
Motorola g04s: Chipset
Moto G04s स्मार्टफोन में ब्रांड ने UniSoC T606 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। इसके साथ डेडिकेटेड माली G57 GPU लगाया गया है। यह इस प्राइस रेंज में अच्छा परफॉर्म करता है।
Moto G04s डॉल्बी एटमॉस ऑडियो को सपोर्ट करता है। इसमें डुअल सिम 4G, वाईफाई, ब्लूटूथ, IP52 रेटिंग आदि फीचर्स मौजूद हैं।
वजन और डायमेंशन: डिवाइस का वजन 178.8 ग्राम और डायमेंशन करीब 7.99mm है। मोबाइल को एंड्रॉइड 14 के साथ भारत में लॉन्च किया गया है। जिसके साथ अपडेट भी दिए जाएंगे।
इस पोस्ट को भी पढ़े ➤➤
Redmi Note 13R 5G हुआ लॉन्च, जानें इस मिड रेंज मोबाइल फोन में मिलेगा क्या
Realme Narzo N65 5G स्मार्टफोन की आ गई लॉन्च डेट, मिलेगा यह पावरफुल प्रोसेसर
दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरुर बताये और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।